February 8, 2025 : 6:52 PM
Breaking News
मनोरंजन

मैगजीन शूट के लिए अबू धाबी गई थीं मौनी रॉय, लॉकडाउन की वजह से दो महीने से दोस्त के घर में रहने को हुईं मजबूर

दैनिक भास्कर

May 21, 2020, 07:10 PM IST

मुंबई. मौनी रॉय लॉकडाउन के चलते पिछले दो महीने से अबू धाबी में फंसी हुई हैं। वह वहां चार दिन के लिए एक मैगजीन शूट के सिलसिले में गई थीं लेकिन तभी लॉकडाउन घोषित हो गया और मौनी के वहां से इंडिया आने के रास्ते बंद हो गए। मौनी अब वहां अपनी बचपन की दोस्त के घर में रह रही हैं। 

उन्होंने मिड-डे से इस बारे में बातचीत की और बताया, ‘शूट खत्म होने के बाद, मैंने दो हफ्तों तक अबू धाबी में रहने का फैसला लिया था क्योंकि वहीं मेरा अगला प्रोजेक्ट 15 अप्रैल को शूट होना था। मुझे इस बात का कोई अंदाजा नहीं था कि पूरी दुनिया में लॉकडाउन हो जाएगा। मैं अबू धाबी में केवल चार दिन के कपड़ों के साथ फंस गई।’

परिवार के लिए चिंतित हैं मौनी:

मौनी की फैमिली कूच बिहार में रहती है जिनके लिए वह काफी चिंतित हैं। मौनी ने कहा, मैं रोज उन्हें कॉल करती हूं। मुझे इस बात से राहत है कि मेरा भाई मेरी मां के साथ रह रहा है। मेरे कजिन भी घर के पास में ही रहते हैं। मैं इस वक्त एंजायटी से गुजर रही हूं।

इस समय हर कोई दुनिया में बुरे दौर से गुजर रहा है तो मुझे कम से कम इस बात की तसल्ली है कि मेरे पास रहने के लिए एक घर और परिवार है जो मुझसे दूर है। मैं इंडिया वापस लौटने के लिए बेताब हूं। 

ब्रह्मास्त्र में दिखेंगी मौनी: मौनी ने हिट टीवी सीरीज देवों के देव…महादेव से प्रसिद्धि पाई थी। इसके बाद उन्होंने अक्षय कुमार के साथ फिल्म गोल्ड से बॉलीवुड डेब्यू किया।

इसके बाद वह रोमियो अकबर वॉल्टर, मेड इन चाइना में नजर आईं। उनकी अगली फिल्म ब्रह्मास्त्र है जिसमें वह रणबीर कपूर, आलिया भट्ट और अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगी। 

Related posts

जब सुशांत के पांच साल के भांजे को पता चली मामा के मौत की खबर तो मां से बोले- वे आपके दिल में जिंदा हैं

News Blast

OBC Reservation/Quota: सुप्रीम कोर्ट ने दिया ऐतिहासिक फैसला, कही ये बड़ी बात

News Blast

प्राउड डैडी:अनुराग कश्यप बोले- मेरी बेटी आलिया मुझे लंच के लिए बाहर लेकर गई, खाने का बिल भी उसने अपनी पहली कमाई से खुद ही पे किया

News Blast

टिप्पणी दें