- विराट ने ट्विटर पर लिखा- जो लोग किसी भी परिस्थिति में अपना फर्ज नहीं भूलते, वही सच्चे हीरो होते हैं
- एक दिन पहले जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आतंकियों से मुठभेड़ में एक कर्नल समेत 5 जवान शहीद हुए थे
दैनिक भास्कर
May 04, 2020, 09:00 AM IST
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोली ने जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में आंतकियों से लड़ते हुए शहीद हुए जवानों और अफसरों को श्रद्धांजलि दी। कोहली ने ट्वीटर पर इन वीर सपूतों के लिए लिखा- जो लोग किसी भी परिस्थिति में अपनी ड्यूटी नहीं भूलते हैं, वही सच्चे हीरो होते हैं। ऐसे लोगों का बलिदान कभी भूला नहीं जाना चाहिए। मैं हंदवाड़ा में शहीद हुए सेना के जवानों और पुलिसकर्मी के सम्मान में सिर झुकाता हूं। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। शहीदों के परिवार को शांति मिले। जय हिंद।
Those who don’t forget their duty in any circumstances are true heroes. Their sacrifices must not be forgotten. I bow my head to the army personnel & the policemen who lost their lives at Handwara and sincerely send my condolences to their families and wish them peace???Jai Hind pic.twitter.com/HIAltyZ7QX
— Virat Kohli (@imVkohli) May 3, 2020
भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर ने भी हंदवाड़ा में शहीद हुए जवानों को असली हीरो करार दिया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा ‘असली हीरो कौन है? एक्टर, खिलाड़ी या फिर नेता? नहीं, सिर्फ एक सैनिक ही असली हीरो है। हमेशा और हर बार। उन वीर सैनिकों के माता-पिता को सलाम।
Who is a real hero?
Actor? Sportsperson? Politician?No, only a SOLDIER! Forever & Always!
Salute to their parents! Bravest souls walking on Earth! ?? https://t.co/H9rmixcvB7
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) May 3, 2020
हंदवाड़ा एनकाउंटर में कर्नल समेत 5 जवान शहीद हुए
बता दें कि हंदवाड़ा में आतंकियों ने घर के लोगों को बंधकर बनाकर रखा था। उन्हीं को बचाने के लिए शनिवार दोपहर सेना और पुलिस की टीम गई थी। इसी दौरान आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ शुरू हो गई। इसमें सेना की 21 राष्ट्रीय राइफल्स(आरआर) के कमांडिंग ऑफिसर कर्नल आशुतोष शर्मा समेत 5 जवान शहीद हो गए। एनकाउंटर के दौरान सेना ने भी दो आतंकियों को मार गिराया। इसमें एक लश्कर-ए-तैयबा का टॉप कमांडर हैदर था।