दैनिक भास्कर
May 04, 2020, 07:27 PM IST
मंगलवार को हस्त नक्षत्र होने से सौम्य नाम का शुभ योग बन रहा है। इसके प्रभाव से कुछ लोगों के सोचे हुए काम पूरे हो जाएंगे। आगे बढ़ने के मौके मिलेंगे और कई मामलों में किस्मत का साथ भी मिलेगा। वहीं सूर्य-चंद्रमा की स्थिति से वज्र नाम का अशुभ योग बनने के कारण कुछ लोगों के लिए दिन ठीक नहीं रहेगा। एस्ट्रोलॉजर बेजान दारुवाला के अनुसार 12 में से 6 राशियों के लिए दिन अच्छा रहेगा वहीं अन्य 6 राशि वालों को संभलकर रहना होगा।
एस्ट्रोलॉजर बेजान दारुवाला के अनुसार 12 राशियों के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन
मेष – पॉजिटिव – आपका दांपत्य जीवन सुखमय तरीके से व्यतीत होगा। पारिवारिक स्थितियां भी आपके पक्ष में रहेंगी। आपके जीवन साथी को कोई बड़ी उपलब्धि भी मिल सकती है, क्योंकि सूर्य उन्हें अपने कार्य क्षेत्र में जबरदस्त तरक्की दे सकता है। यदि वे नौकरी की तलाश में हैं तो, इस दौरान उनकी यह तलाश पूरी हो सकती है।
नेगेटिव – यह समय थोडा़ चुनौतीपूर्ण हो सकता है। निवेश से जुड़े अहम फ़ैसले किसी और दिन के लिए छोड़ देने चाहिए। अगर आपको किसी ऐसी जगह से बुलावा आया है जहाँ पहले आप कभी नहीं गए हैं, तो कृतज्ञता से उसे स्वीकार कर लें।
लव – अब तक के बेहतरीन समय में से एक समय रहने वाला है, क्योंकि शुक्र अपनी राशि में विराजमान रहकर आप के रिश्ते में प्रेम, रोमांस, समझदारी, आत्मविश्वास और एक दूसरे के प्रति समर्पण की भावना का विकास करेगा।
व्यवसाय – अधिकतम लाभ के लिए किसी महत्वपूर्ण कार्य को तय समय पर पूरा करने का प्रयास करें। अपने विरोधी को आप अपने कौशल से जीत लेंगे।
स्वास्थ्य – स्वास्थ्य के प्रति आपको सतर्क रहना होगा नहीं तो कोई बीमारी परेशान कर सकती है।
भाग्यशाली रंग: काला, भाग्यशाली अंक: 4
वृष – पॉजिटिव – किसी विशेष कार्य या प्रोजेक्ट के लिए लम्बी दूरी की यात्रा का भी योग है। जीवन में सब कुछ भूल कर अपने लक्ष्य की ओर अपना ध्यान केंद्रित करें। आप जीवन में तेज़ी से आगे बढ़ रहे हैं। धन और रोमांस के मामले में भाग्य आपके साथ है।
नेगेटिव – अनिश्चितता और रहस्य ऊर्जा की तरह है जो आपको बिना किसी कारण के डरा सकते है किंतु इनसे घबराने की ज़रूरत नहीं है। जो व्यक्ति अपनी जिंदगी में बार-बार असफल हुआ हो वो ही सफल होता है। आपको सलाह दी जाती है कि बातों को स्पष्टता से अपने करीबियों के सामने रखें।
लव – सूर्य की उर्जा तेज होने के कारण यदि वे लगातार आपकी बातों से प्रेमीजन दुखी होते रहे तो, आपका रिश्ता टूटने की कगार पर पहुँच सकता है। आपके रिश्ते में प्यार बना रहे, लेकिन सब कुछ आपके व्यवहार पर निर्भर करेगा।
व्यवसाय – आप आज ज्यादा उर्जावान और दृढ़निश्चयी होंगे। अपनी नई वरीयताओं पर कार्य करें। छोटे लाभों के लिए अपना समय और ऊर्जा व्यर्थ नहीं करें।
स्वास्थ्य – यदि इस दौरान आप योग-ध्यान करते हैं तो अपनी अंदरुनी ताकत को पहचान सकते हैं और हर बीमारी से लड़ सकते हैं।
मिथुन – पॉजिटिव – उम्मीद सबसे रोमांचक चीजों में से एक है और जिसे आप चाहते हैं, वो आपको ज़रूर मिलेगा। कड़ी मेहनत आपको इनाम का हकदार बना रही है। नई मिली प्रसिद्धि और पहचान का मज़ा लें। आज कोई ऐसी खबर मिलने की संभावना है जो आपको उत्साहित कर देगी।
नेगेटिव – आज का दिन आपके लिए मुश्किलों भरा हो सकता है जहाँ रोमांस में समस्याएं आने के कारण आप सामाजिक सर्कल से कट ऑफ करके अकेले में समय गुजरेंगे। मूड उदास है तो अपने दोस्तों और भाई बहन के साथ घूमें-फिरें और सब कुछ भूल कर नयी शुरुआत करें।
लव – प्यार एक अनोखा एहसास है जो हर किसी के जीवन में नहीं मिलता, इसलिए इसे संजोकर रखने का प्रयास करें और स्थिति के अनुसार ही अपने जीवन में बदलाव लाएं ताकि आपके रिश्ते बने रहें।
व्यवसाय – आपका व्यक्तिगत आकर्षण चरम पर है और यदि आप नेतृत्व वाली स्थिति में हैं अथवा अपने करियर के लक्ष्य हासिल करना चाहते हैं तो आगे बढें, समय आपका है।
स्वास्थ्य – दिन के कामों को सेहत बाधित कर सकती है।
भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 9
कर्क – पॉजिटिव – आज परिस्थितियां और भाग्य आपके पक्ष में हैं। अभी आपकी प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी और आजीविका के नए रास्ते मिलेंगे। सरकार और संबंधित एजेंसियां आपके नेतृत्व व प्रबंधकीय क्षमता को पहचान कर आपको नए प्रस्ताव दे सकती हैं।
नेगेटिव – दूसरों पर निर्भर न रहें और अपनी किस्मत खुद बनाएं। आपको अपने जीवनसाथी के बारे में कुछ ऐसा पता चल सकता है, जिसके चलते आपके वैवाहिक जीवन पर आशंकाओं के बादल मण्डरा सकते हैं। खर्चों में वृद्धि हो सकती है लेकिन यह खर्चे जरुरत की चीजों पर ही होंगे इसलिये आप ज्यादा चिंतित नहीं होंगे।
लव – यदि आप विवाहित हैं तो यह समय आपके लिए बहुत कुछ सिखाने वाला होगा। राहु की स्थिति आप दोनों के बीच किसी बात को लेकर ग़लतफहमी पैदा कर सकती है और आपके रिश्ते में शक का बीज पनप सकता है।
व्यवसाय – आज आपकी वित्तीय शक्ति अभूतपूर्व होगी। आप भविष्य में संभव आर्थिक अस्थिरता से बचाव के लिए आज आप कुछ वित्तीय प्रावधान करेंगे। आप के आस पास के व्यक्ति आपके नेतृत्व को स्वीकार करेंगे।
स्वास्थ्य – आप स्वयं को थका महसूस कर रहे हैं और हवा पानी में कुछ बदलाव या ऱोज की भागदौड़ से छुटकारा पाना चाहते हैं।
भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 7
सिंह – पॉजिटिव – अच्छे कर्म करें और परिणाम की चिंता न करें, यही आज का मंत्र है। आपके ग्रह बता रहें हैं कि आज आपके भाग्य में किसी यात्रा का योग है। रोजाना की बोरियत से छुटकारा पाने के लिए आपको कुछ खास प्रयास करने पड़ेंगे। आप कुछ नया करना चाहते हैं जो आपके लिए बेहद रोमांचक भी होगा।
नेगेटिव – अचानक कोई घरेलू परेशानी पैदा हो सकती है, जो किसी चोरी या दुर्घटना के कारण होगी। यह अस्थायी नुकसान है क्योंकि जल्द ही भाग्य आपके साथ होगा। अनसुलझे मामले आज आपका अधिक समय लेंगे, इसके साथ ही आध्यात्मिक मार्गदर्शन के लिए भी यह वक्त अच्छा है।
लव – आपकी राशि में केतु की उपस्थिति आपके जीवनसाथी के लिए मुश्किलें पैदा करेगी और वह आपको और आपकी भावनाओं को भली प्रकार समझ पाने में सफल नहीं हो पाएंगे।
व्यवसाय – आपके वित्तीय लेन-देन में कुछ अप्रत्याक्षित उतार-चढ़ाव हो सकते हैं। आप अपने वित्तीय मुद्दों को सक्षमता से करेंगे और निवेश के कई विकल्पों पर विचार करेंगे।
स्वास्थ्य – आपको अपने शरीर को कुछ आराम देने की जरूरत हैं।
भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 5
कन्या – पॉजिटिव – अपने दोस्त या भाई के साथ खाली समय का मज़ा लें। नेटवर्क के अवसर पैदा होंगे जिससे आप अपने आकर्षण को दिखा सकते हैं। हर काम में आपकी निपुणता आपके जीवन को रोशन कर देगी। सफलता, आकर्षण और समृद्धि की प्राप्ति के कारण आप अपने आपको भाग्यशाली समझेंगे।
नेगेटिव – आप कुछ भी पा सकते हैं बस अहंकार के दीमक से स्वयं को खोखला न होने दें। किस्मत हमेशा जोखिम लेने वालों का साथ देती है। रिस्क ले कर ही आप अच्छे परिणाम पा सकते है। अव्यवस्था आपको चिंतित कर सकती है लेकिन अपने आपको शांत रखें।
लव – एक दूसरे के प्रति गलत रवैया अपना सकते हैं। जाहिर है ऐसा होने पर आपका दांपत्य जीवन परेशानियों में घिर सकता है।
व्यवसाय – वर्तमान में आपकी सकारात्मकता आपकी बढ़ी हुई मानसिक ऊर्जा का कारक है। इससे आपका मनोबल बढ़ेगा और आप अपनी योजनाओं को प्रभावी तरीके से पूरा कर सकेंगे।
स्वास्थ्य – रोज़ाना की तकलीफें और जीवन के साधारण दबाव आपके शरीर को थका रहे हैं और उसे फिर से तरोताजा करने के लिए आपको आराम की जरूरत है।
भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 8
तुला – पॉजिटिव – आपका परिवार आपको समर्थन देगा जिससे आपका दिन अत्यंत खुशनुमा बीतेगा। आज आप सोसाइटी के बंधनों से मुक्त होकर अपने लक को आजमाना चाहते हैं। वह व्यक्ति जो कड़ी मेहनत से सफलता हासिल करता है, वह अपनी किस्मत पर कभी भी नहीं रोता।
नेगेटिव – आज आपको कुछ ऐसे मामलों का सामना करना पड़ सकता है जो अनसुलझे और आपके लिए नए है। कुछ समय इंतज़ार करें और शांत रहें। इस समय आप धन संबंधित मामलों और अपनी आर्थिक सुरक्षा को लेकर चिंतित हैं। अभी आप स्व रोजगार के बारे में भी सोच सकते हैं।
लव – यदि आप अभी तक सिंगल है तो भी आवश्यकता नहीं किसी बात के लिए चिंता करने की, क्योंकि शुक्र देव ने ठान रखा है कि आपके जीवन में प्रेम लेकर आएँगे।
व्यवसाय – आप जानने को उत्सुक हैं कि अन्य व्यक्ति सामूहिक गतिविधि वाले कार्यों को आपके व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा वाले कार्यों के मुकाबले बेहतर तरीके से किस प्रकार निष्पादित करते हैं।
स्वास्थ्य – अपने शरीर के प्रतिरोध को मजबूत करें और सुनिश्चित करें कि आपको पर्याप्त नींद मिलती है और दोनों पर निर्भर रहें।
भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 9
वृश्चिक – पॉजिटिव – रिश्तों में छेड़खानी और हंसी-मज़ाक से रिश्तों का आकर्षण कभी कम नहीं होता। समूह, क्लब या सोसाइटी का हिस्सा बनना भी आपके करियर को नयी दिशा देगा। आज का दिन शानदार हैं क्योंकि आपके जीवन का हर पहलु अब जगमगा रहा है।
नेगेटिव – आज का दिन महत्वपूर्ण निर्णयों और करियर परिवर्तन के लिए अच्छा नहीं है लेकिन अभी आय के नए साधन प्राप्त होंगे। आज जीवनसाथी के परिवार के साथ मनमुटाव की संभावना हैं लेकिन इसका प्रभाव अपनी लवलाइफ पर न पड़ने दें। पैसा बढने के साथ अपेक्षाएं भी बढने लगती हैं, ऎसे में मोटी तनख्वाह भी कम लगने लगती हैं।
लव – आपके जीवन में प्यार की दस्तक हो सकती है। यदि आप पहले से ही किसी रिलेशनशिप में है तो, उसे और बेहतर बनाने का अवसर आपको इस समय मिलने वाला है।
व्यवसाय – एक अच्छे विचार से अच्छा करियर बन सकता है। यदि आप केवल सौदेबाजी कर रहे हैं तो अच्छे या बुरे की पहचान करना आपको आता है। इसका लाभ उठाएं, इससे पहले कोई अन्य लाभ उठाये।
स्वास्थ्य – आप स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से बचने के लिए डॉक्टर या हॉस्पिटल का दौरा कर सकते हैं।
भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: 2
धनु – पॉजिटिव – सफलता पाने के बाद भी विनम्र रहना ऐसा गुण है, जिसकी सभी लोग तारीफ करते हैं। यह गुण आपको लोकप्रिय भी बनाएगा। जीवन के सभी क्षेत्रों में विजय का योग हैं इसलिए आगे बढ़ें और काम करें क्योंकि बिना मेहनत के सफलता पाना असंभव हैं।
नेगेटिव – आराम करें और आध्यात्मिक चिंतन के लिए समय निकालें। अभी आप नियंत्रित या कटा हुआ महसूस करेंगे। अपने भय का सामना करके और समझदारी से निर्णय लेकर आप इसके लिए तैयार हो सकते हैं। मनुष्य नकारात्मक बातों से जितना दूर रहेगा, ख़ुशी से उतना ही नजदीक रहेगा।
लव – शुक्र देव आपको प्रेम और रोमांस का भरपूर अवसर प्रदान करेंगे, जिसकी वजह से आपका प्रेम जीवन बहुत अच्छा चलेगा। आपकी लव लाइफ में यह काफी बेहतरीन समय साबित होगा।
व्यवसाय – कामकाजी माहौल में भाग्य आपके पक्ष में है, लेकिन मुख्य समस्या ये है कि आपको ध्यान केंद्रित करना मुश्किल हो सकता है। अपनी ख्याति पर ही निर्भर नहीं रहे नहीं तो बाद में पछताना पडेगा।
स्वास्थ्य – आपका स्वास्थ्य स्थिर है।
भाग्यशाली रंग: सिल्वर, भाग्यशाली अंक: 5
मकर – पॉजिटिव – आज आपमें दोस्तों और रिश्तेदारों से मिलने की तीव्र लालसा है। नए लोगों से मिलें ताकि आप जान सके की दुनिया में आपके लिए कितने नए अवसर हैं। आपको विजय मिलने वाली है बस आप सही समय का इंतज़ार करें।
नेगेटिव – इस नए चरण में खुद पर यकीन करें, आत्मविश्वासी और मजबूत रहें। भाग्य साहसी लोगों का साथ देता है, यह बात आज आपके लिए बिलकुल सही बैठती है। चिंता का योग है किंतु इससे घबराएं नहीं। अगर मुद्दे न सुलझें तो उनके निवारण के लिए कुछ समय लें।
लव – जिन्हें आप प्रेम करते हैं, वे भी अपनी ओर से पूरी कोशिश करेंगे और इस रिश्ते को और भी खूबसूरत बनाने का प्रयास करेंगे। शुक्र की स्थिति बता रही है कि इस समय आप अपने प्रियतम को कोई महँगा तोहफ़ा भी दे सकते हैं।
व्यवसाय – आप अपना अधिकतर दिन आत्म-आत्मनिरीक्षण कर अपनी क्षमताओं का परीक्षण करने में खर्च करेंगे। आप अपने पेशेवर दक्षता में सुधार के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएंगे।
स्वास्थ्य – आपका मन और शरीर आपसी सद्भाव में हैं।
भाग्यशाली रंग: किरमजी, भाग्यशाली अंक: 5
कुंभ – पॉजिटिव – मुसीबत सब लोगों पर आती है किंतु कोई इससे बिखर जाता है तो कोई निखार जाता है। आज आप किसी रहस्य्मयी शक्ति को अपने साथ महसूस करेंगे और पाएंगे कि वो आपको शारीरिक व मानसिक समस्याओं से बचा रही है।
नेगेटिव – धोखे और धोखाधड़ी से सावधान रहें। आप वर्तमान समय में सीमित महसूस कर सकते हैं। अभी आप एक नई शुरुआत की खोज में हैं। अपने बाहरी रूप का मेकओवर भी आपके लिए अच्छी शुरुआत हो सकता है तो परीक्षण करें और मज़ा लें।
लव – आपको एक दूसरे के साथ बिताने का बहुत समय भी मिलेगा और आपकी अंडरस्टैंडिंग बेहतर होगी। यह मान कर चलिए कि यह समय आपकी लव लाइफ के लिए किसी गोल्डन पीरियड से कम नहीं होगा।
व्यवसाय – आपकी दुर्लभ अंतर्दृष्टि और मानव प्रकृति की प्रतिभाशाली समझ आपको निकट भविष्य में नेतृत्व के लिए तैयार करेंगे। वित्तीय स्थिति बढ़िया नज़र आ रही है।
स्वास्थ्य – हाल में हुई व्याधि, दुर्घटना या चोट से बाधा की संभावना है।
भाग्यशाली रंग: काला, भाग्यशाली अंक: 2
मीन – पॉजिटिव – अब आप अपने पुराने मित्रों और रिश्तेदारों से मिलने के लिए बेहद उत्सुक हैं। नए लोगों से मिलें और नए अवसरों का पूरा लाभ उठायें। आपका जीवन खुशहाल है और इसे सर्वश्रेष्ठ बनाने के लिए आप अपने बाबू से सब कुछ शेयर करें।
नेगेटिव – आपके लिए नए दोस्त ख़ास तौर पर महत्वपूर्ण हैं क्योंकि इससे आपको दुनिया को देखने का नया नजरिया मिलता है। नयी संभावनाओं के लिए अपनी आँखों को खुला रखें। कई लोग अवसरों को अनदेखा करते हैं क्योंकि वो मेहनत करना नहीं चाहते।
लव – यदि आप शादीशुदा हैं तो, आपको कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि विशेष रूप से एक-दूसरे के धुर विरोधी ग्रह आपकी राशि में स्थित रहकर, इन दोनों की उपस्थिति आप दोनों के बीच झगड़ा कराने का काम कर सकती है।
व्यवसाय – सभी सौदे सही से चल रहे हैं और सामान्य संघर्ष तथा प्रतियोगिता अनावश्यक है। इस शांत समय का उपयोग नए निवेशों पर विचार करने में करें।
स्वास्थ्य – डॉक्टर और अस्पताल से बचने के लिए अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखें।
भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: 6