
दैनिक भास्कर
May 21, 2020, 07:33 PM IST
मुंबई. गेंदाफूल और इलज़ाम जैसे हिट गाने के बाद रैपर बादशाह अपना अपकमिंग सॉन्ग टॉक्सिक लेकर आ रहे हैं। गेंदाफूल की सफलता के बाद पायल देव एक बार फिर इस सॉन्ग में रैपर बादशाह का साथ देंगी। यह गाना रिलेशनशिप को हाइलाइट करेगा कि किस तरह लोग प्यार में हद पार कर जाते हैं। टेलीविजन जोड़ी सरगुन और रवि दुबे इस गाने में नजर आएंगे। लॉकडाउन की वजह से इस वीडियो को उन्होंने अपने घर पर ही शूट किया है।
रैपर बादशाह ने कहा, ‘सरगुन और रवि दोनों ही प्रतिभाशाली हैं। उनके द्वारा शूट किया वीडियो मुझे बेहद पसंद आया और मैं इस वीडियो के रिलीज़ होने का बेसब्री से इंतज़ार कर रहा हूं। उम्मीद करता हूं कि यह वीडियो लोगो को बेहद पसंद आएगा।’
वहीं, सरगुन और रवि ने कहा,’हम हमेशा से ही बादशाह के प्रशंसक रहे हैं। यह गाना बहुत ही खूबसूरत है। इसकी शूटिंग घर पर ही की गई है और हमने इस गाने के साथ न्याय करने पूरी कोशिश की है। अब हम लोगो की प्रतिक्रियाएं जानने के लिए उत्सुक हैं।’