- इजरायल की हेल्थ मिनिस्ट्री ने जारी किया यह वीडियो, सलाह दी-टिशु पेपर इस्तेमाल करें और बार-बार हाथ धोएं
दैनिक भास्कर
Mar 28, 2020, 04:07 PM IST
हेल्थ डेस्क. कोरोनावायरस का संक्रमण कहां-कहां और कैसे हो सकता है, इसे समझाने के लिए इजरायल की हेल्थ मिनिस्ट्री एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में लाल रंग को कोरोना वायरस के तौर पर दिखाया गया है। वीडियो के मुताबिक, कैसे एक कोरोना संक्रमित इंसान से वायरस धीरे-धीरे पूरे देश में फैलने लगता है,इसकी जानकारी दी गई है। वायरस का संक्रमण दरवाजे के हैंडल से भी हो सकता है।
वीडियाे में सलाह दी गई है टिशु पेपर का इस्तेमाल करें और दिन में बार-बार साबुन से हाथ धोते रहें। इस वीडियो को इजरायल की एक जर्नलिस्ट नोगा ने शेयर किया है। एक मिनट के वीडियो में बचाव से जुड़ी जरूरी सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।