February 7, 2025 : 12:07 AM
Breaking News
लाइफस्टाइल

अमेरिकी कंपनी ने बनाई 5 मिनट में कोरोनावायरस की जांच करने वाली मशीन, इसे कहीं भी ले जा सकते हैं

  • टेक कंपनी एबट का दावा, पॉजिटिव होने पर 5 मिनट और नेगेटिव होने पर 13 मिनट में रिज़ल्ट आता है
  • कोरोनावायरस की जांच करने वाली इस मशीन को अमेरिकी एफडीए ने अनुमति दे दी है​​​​

दैनिक भास्कर

Mar 28, 2020, 07:13 PM IST

हेल्थ डेस्क. अमेरिका की हेल्थकेयर टेक्नोलॉजी कंपनी एबट ने किचन अप्लायंस के आकार की कोरोनावायरस जांच मशीन विकसित की है। कंपनी का दावा है कि इससे कहीं भी कभी भी जांच कर सकते हैं। पॉज़िटिव होने पर 5 मिनट और नेगेटिव होने पर 13 मिनट में रिज़ल्ट आता है। इस टेस्ट को अमेरिकी एफडीए ने अनुमति दी थी।

अप्रैल तक एक करोड़ जांच करने का लक्ष्य
टेक कंपनी एबट के मुताबिक, जांच मशीन का वजन महज 3 किलो है। इसे आसानी से कहीं भी ले जा सकते हैं। मशीन का प्रोडक्शन तेजी से कराया जा रहा है। कंपनी का कहना है अगले हफ्ते से कोरोनावायरस की 50 हजार जांच एक दिन में की जा सकेंगी। कंपनी ने इस मशीन की मदद से अप्रैल तक एक करोड़ जांच करने का लक्ष्य रखा है।

नई तकनीक से कम समय में नतीजे मिलते हैं
जांच की इस नई मशीन में मॉलीक्युलर टेस्टिंग तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। जो सैम्पल में मौजूद वायरस के छोटे से जीनोम के हिस्से को भी पहचानकर अलर्ट कर देती है। इस तकनीक की मदद से बेहद कम समय में जांच के नतीजे सामने आते हैं। अमेरिकी स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, इस महामारी के समय नई तकनीक की मदद से संक्रमण को रोकना ही प्रथमिकता है।

जांच की कैपेसिटी को बढ़ाना बेहद जरूरी

कंपनी के वाइस प्रेसिडेंट क्रिस स्कॉगिंस का कहना है, इस महामारी के बीच जांच की कैपेसिटी को बढ़ाना बेहद जरूरी है। इस पोर्टेबल मशीन के जरिए ज्यादा से ज्यादा लोगों की जांच की जा सकेंगी। कोरोनावायरस से लोगों को बचा रहे हेल्थ प्रोफेशनल्स को ये मशीनें दी जाएंगी। 

Related posts

रचनात्मकता में निखार लाने, सितारों का पूरा साथ मिलने का रह सकता है दिन

News Blast

आज का जीवन मंत्र:ईश्वर ने सभी इंसान एक जैसे बनाए हैं, इसलिए कभी भी भेदभाव न करें

News Blast

Budget 2022: देश में स्टार्टअप माहौल को बढ़ावा देने की तैयारी, जानिए बजट में क्या कुछ हुआ ऐलान

News Blast

टिप्पणी दें