दैनिक भास्कर
Mar 29, 2020, 09:38 AM IST
नई दिल्ली/सिडनी. कोरोनावायरस के लॉकडाउन के बीच शनिवार रात 8:30 बजे दुनियाभर में अर्थ आवर (Earth Hour) मनाया गया। इस दौरान ऊर्जा की बचत कर धरती को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से लोग अपने घरों की गैर जरूरी लाइट्स और बिजली से चलने वाले उपकरण बंद रखे। 2020 में अर्थ आवर का यह 14 वां संस्करण था और इसकी थीम ‘जलवायु परिवर्तन को थामने के कदम और सतत विकास’ है। अर्थ आवर डे की शुरुआत वन्यजीव एवं पर्यावरण संगठन ‘वर्ल्ड वाइड फंड फॉर नेचर (wwf)’ ने 2007 में की थी।
पहली बार इसे साल 2007 में ऑस्ट्रेलिया के सिडनी शहर में मनाया गया। इसमें लोगों से 60 मिनट के लिए सारी लाइटें बंद करने की अपील की गई थी। धीरे-धीरे इसे विश्वभर में मनाया जाने लगा। आज यह एक आंदोलन बन चुका है। 2019 में ‘अर्थ ऑवर’ की थीम ‘जीने का तरीका बदलो’ था। इसमें 187 देशों के सात हजार से ज्यादा शहरों ने हिस्सा लिया था।
कुछ नेक काम, अपनी धरती के नाम I
At 8:30 PM IST, let’s switch off our lights for an hour to show support for our planet & for the Bravehearts battling at the frontlines of #COVID19.
Happiness can be found, even in the darkest of times! #EarthHour #EarthHour2020
?- @TheQuint pic.twitter.com/yall2d33id
— NITI Aayog (@NITIAayog) March 28, 2020
EarthHour से कोरोना पीड़ितों को समर्थन
इस मौके पर वन्यजीव एवं पर्यावरण संगठन ने अपने संदेश में कहा है कि, इस समय दुनिया बहुत बड़ी मुश्किल से घिरी है, लेकिन हम ऐसे ही तरीकों से खुद को जोड़कर प्रेरित कर सकते हैं और चीजों को बदल सकते हैं। आइए हमारे साथ इस #EarthHour में शामिल हो जाइए क्योंकि दुनिया की एकजुटता को दिखाने के लिए करोड़ों लोग घरों में बंद हैं। इस मौके पर हम उनके साथ अपना समर्थन दिखाएं और शनिवार रात 8.30 बजे अपनी लाइट बंद करें और हमारे ग्रह पर अपनी आवाज़ बुलंद करें।
A post shared by Earth Hour (@earthhourofficial) on Mar 27, 2020 at 9:01pm PDT
लोग दे रहे स्विच ऑफ का संदेश
बिजली के महत्व और पर्यावरण सुरक्षा के बारे में लोगों को जागरूक करने के इस अभियान का पर इस बार कोरोना के खतरे का असर पड़ा है, लेकिन जागरुक लोगों ने इसे महामारी के साथ जोड़ दिया और स्विच ऑफ ( switch off ) करके कोरोना के खिलाफ एकजुटता का मैसेज दिया।
A post shared by Deanne Panday (@deannepanday) on Mar 28, 2020 at 5:56am PDT
Today is #EarthHour2020!!! ?
Let us all act in solidarity with millions of others across the globe and switch off at home. ?#ChangeTheEnding pic.twitter.com/p42pJ6NXcJ
— clubbyaggy (@clubbyaggy) March 28, 2020
Tonight’s moon and venus conjunction and #earthhour2020 Such a beautiful occurrence amidst all these unfortunate happenings. No this is not coincidence, this is serendipity.#changetheending #coronavirus #covid19 #stayhome #staysafe #itsengg #handwashchallenge pic.twitter.com/ZQK3MIinJM
— ITS Engineering College (@ITSEngggn) March 28, 2020
This #EarthHour2020, let’s switch off our lights at 8:30 pm for an hour, and clap for the #COVID19 Response Teams from our homes
We appreciate all the brave heroes for their dedication in the fight against #COVID19???#StayHome#ClapForHeroesMv#Earthhourmv#FlattenTheCurve pic.twitter.com/neSRsj4l7R
— Maldives Customs (@CustomsMv) March 28, 2020