February 8, 2025 : 7:29 PM
Breaking News
मनोरंजन

मुकेश खन्ना ने टिकटॉक की रेटिंग गिरने पर जताई खुशी, बोले- ये चाइनीज वायरस हमसे दूर होता जा रहा है

दैनिक भास्कर

May 22, 2020, 02:10 PM IST

महाभारत के भीष्म पितामह और शक्तिमान बने एक्टर मुकेश खन्ना ने टिकटॉक की रेटिंग गिरने पर खुशी जाहिर की है। उन्होंने एक वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया, जिसमें वे बता रहे हैं कि बुरी खबरों के बीच यह खुश खबरी मिली है कि एक और चाइनीज वायरस टिकटॉक हमसे दूर होता जा रहा है। उसकी रेटिंग गिर गई है। 

मुकेश ने वीडियो में बाकी सारे चाइनीज प्रोडक्ट्स का बहिष्कार करने की भी बात कही। वहीं यूथ को भी बिगड़ने से बचाने की अपील भी की। वीडियो शेयर करते हुए वे लिखते हैं- टिक टॉक फालतू लोगों का काम है और ये आज के युवाओं को और भी फालतू बनाता चला जा रहा है। उनमें अश्लीलता, बेहूदगी, फूहड़ता घुसती चली जा रही है।

कैरीमिनाटी के सपोर्ट में भी बोले

टिकटॉक के खिलाफ आवाज उठाने वाले यूट्यूबर कैरीमिनाटी के सपोर्ट में भी मुकेश खन्ना ने एक वीडियो बनाया था और उसे सोशल मीडिया पर शेयर किया था। लेकिन उन्होंने कैरीमिनाटी को यह भी कहा था कि वे अपनी भाषा और शब्दों का चयन ढंग से करें, क्योंकि गलत भाषा सही को भी गलत ही साबित कर देती है।

Related posts

फैंस से बोले धर्मेंद्र- सारे कमेंट्स के जवाब देना चाहता हूं, लेकिन कम स्टेमिना की वजह से ऐसा नहीं कर पाता

News Blast

फरहान अख्तर ने गर्लफ्रेंड शिबानी के साथ बनाया म्यूजिकल वीडियो, एक दूसरे के साथ सुर मिलाते नजर आए

News Blast

बॉलीवुड ब्रीफ:’भूत पुलिस’ से जैकलीन फर्नांडिस और यामी गौतम का फर्स्ट लुक हुआ रिलीज, कृति सेनन की ‘मिमी’ का पहला पोस्टर आया सामने

News Blast

टिप्पणी दें