March 16, 2025 : 9:06 PM
Breaking News
खेल

रग्बी टीम न्यूजीलैंड वॉरियर्स ऑस्ट्रेलिया पहुंची, 14 दिन क्वारैंटाइन के बाद मैदान पर उतरेगी

  • नेशनल रग्बी लीग के मुकाबले 28 मई से फिर से शुरू होने हैं
  • वायरस के कारण लीग को 24 मार्च को स्थगित कर दिया गया था

दैनिक भास्कर

May 05, 2020, 07:06 AM IST

कोरोनावायरस के बीच रग्बी टीम न्यूजीलैंड वॉरियर्स ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है। टीम को यहां आने के लिए विशेष इजाजत मिली है। 34 खिलाड़ी और स्टाफ के सदस्य नियम के अनुसार 14 दिन तक क्वारेंटाइन में रहेंगे। इसके बाद टीम ट्रेनिंग शुरू करेगी।

नेशनल रग्बी लीग के मुकाबले 28 मई से फिर से शुरू होने हैं। 24 मार्च को वायरस के कारण लीग को स्थगित कर दिया गया था। 1908 से खेली जा रही इस लीग में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें शामिल होती हैं। कुल 16 टीमें इसमें शामिल होती हैं। रग्बी टीम के खिलाडी डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खड़े दिखे। फ्लाइट में ही डॉक्टर्स ने जाकर उनका टेस्ट भी किया।

गोल्फ: साल का पहला मेजर टूर्नामेंट अगस्त में
इधर, गोल्फ का हार्डिंग पार्क शुक्रवार को आम लोगों के लिए खोल दिया गया। यहां साल का पहला मेजर टूर्नामेंट खेला जा सकता है। मई में होने वाले टूर्नामेंट को 6 से 9 अगस्त तक खेला जाएगा।

दर्शकों की मौजूदगी में गोल्फ कराने की तैयारी

अमेरिका के पीजीए के चीफ एक्जीक्यूटिव सेथ वॉग ने कहा कि हम फैंस के साथ टूर को कराने की तैयारी कर रहे हैं। अगर यह बिना फैंस के भी होता है तो हमें किसी तरह की परेशानी नहीं है।

Related posts

कपिल देव ने कहा- तेंदुलकर को शतक लगाना तो आता था लेकिन उसे डबल और ट्रिपल सेंचुरी में बदलने की कला में वे माहिर नहीं थे

News Blast

सौरव गांगुली ने कहा- आईपीएल बिना दर्शकों के भी हो सकता है, सभी विकल्पों पर चर्चा के बाद जल्द फैसला लिया जाएगा

News Blast

खेत में बने गड्ढों में डूबने से दो सगी बहन सहित 3 बच्चों की मौत

News Blast

टिप्पणी दें