December 11, 2023 : 4:27 AM
Breaking News
खेल

रग्बी टीम न्यूजीलैंड वॉरियर्स ऑस्ट्रेलिया पहुंची, 14 दिन क्वारैंटाइन के बाद मैदान पर उतरेगी

  • नेशनल रग्बी लीग के मुकाबले 28 मई से फिर से शुरू होने हैं
  • वायरस के कारण लीग को 24 मार्च को स्थगित कर दिया गया था

दैनिक भास्कर

May 05, 2020, 07:06 AM IST

कोरोनावायरस के बीच रग्बी टीम न्यूजीलैंड वॉरियर्स ऑस्ट्रेलिया पहुंच गई है। टीम को यहां आने के लिए विशेष इजाजत मिली है। 34 खिलाड़ी और स्टाफ के सदस्य नियम के अनुसार 14 दिन तक क्वारेंटाइन में रहेंगे। इसके बाद टीम ट्रेनिंग शुरू करेगी।

नेशनल रग्बी लीग के मुकाबले 28 मई से फिर से शुरू होने हैं। 24 मार्च को वायरस के कारण लीग को स्थगित कर दिया गया था। 1908 से खेली जा रही इस लीग में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की टीमें शामिल होती हैं। कुल 16 टीमें इसमें शामिल होती हैं। रग्बी टीम के खिलाडी डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए खड़े दिखे। फ्लाइट में ही डॉक्टर्स ने जाकर उनका टेस्ट भी किया।

गोल्फ: साल का पहला मेजर टूर्नामेंट अगस्त में
इधर, गोल्फ का हार्डिंग पार्क शुक्रवार को आम लोगों के लिए खोल दिया गया। यहां साल का पहला मेजर टूर्नामेंट खेला जा सकता है। मई में होने वाले टूर्नामेंट को 6 से 9 अगस्त तक खेला जाएगा।

दर्शकों की मौजूदगी में गोल्फ कराने की तैयारी

अमेरिका के पीजीए के चीफ एक्जीक्यूटिव सेथ वॉग ने कहा कि हम फैंस के साथ टूर को कराने की तैयारी कर रहे हैं। अगर यह बिना फैंस के भी होता है तो हमें किसी तरह की परेशानी नहीं है।

Related posts

फेडरर 802 करोड़ रुपए की कमाई के साथ टॉप पर; कोहली 34 पायदान चढ़कर 66वें नंबर पर आए, कमाई 196 करोड़

News Blast

ऑस्ट्रेलिया के अंतरिम सीईओ ने कहा- जब भी टी-20 वर्ल्ड कप होगा, दर्शकों को स्टेडियम में आने की मंजूरी दी जाएगी

News Blast

टोक्यो में ओलिंपिक टॉर्च रिले रद्द:कोरोना महामारी के कारण सरकार ने लिया फैसला, इवेंट की सिर्फ ऑनलाइन स्ट्रीमिंग होगी

News Blast

टिप्पणी दें