December 6, 2024 : 5:13 PM
Breaking News
लाइफस्टाइल

करियर के लिए नए रास्ते खुलने, किसी बड़े परिवर्तन की सूचना मिलने का हो सकता है दिन

  • मेष राशि वालों के लिए करियर और बिजनेस के नए मौके मिलने का दिन 
  • वृष राशि वालों के लिए कुछ उथल-पुथल भरा रह सकता है समय 
  • मिथुन राशि वालों के लिए कुछ आश्चर्यजनक सूचना मिलने का हो सकता है दिन 

दैनिक भास्कर

May 06, 2020, 05:31 PM IST

गुरुवार, 7 मई 2020 को टैरो राशिफल के मुताबिक दिन 12 में से 7 राशियों के लिए काफी फायदेमंद और बड़े मौके देने वाला हो सकता है। कुछ लोगों के लिए समय करियर की राह में नए विकल्प बनने, कुछ लोगों के निजी या व्यवसायिक जीवन में नए परिवर्तन की सूचना वाला हो सकता है दिन। वहीं, 5 राशियों के लिए समय सामान्य ही रहने के योग हैं। मेष राशि वालों के लिए करियर और बिजनेस के नए मौके मिलने का दिन, वृष राशि वालों के लिए कुछ उथल-पुथल भरा रह सकता है समय, मिथुन राशि वालों के लिए कुछ आश्चर्यजनक सूचना मिलने का हो सकता है दिन। आपके लिए कैसा रहेगा दिन जानिए टैरो कार्ड रीडर शीला एम. बजाज से। 

  • मेष – The Star

आज कुछ नए मौके आपके करियर का दरवाजा खटखटा सकते हैं। आपको कुछ नए अवसर मिलने के योग हैं। अवसरों का संपूर्ण लाभ उठाने के लिए आप सतर्क और जागरुक रहें। वाहन चलाने में सावधानी रखने का दिन है। कोई चोट या मोच से प्रभावित हो सकते हैं। आपको अपनी दिनचर्या में थोड़ा सा बदलाव करते हुए अपने और अपने साथियों के लिए थोड़ा समय निकालना होगा। 

  • वृषभ – Justice

आज का दिन कुछ बड़ी उथल-पुथल वाला हो सकता है। निजी और व्यवसायिक जीवन में आपके आसपास चीजें और परिस्थितियां दोनों ही काफी असजह सी हो सकती हैं। आपके लिए कुछ अव्यवस्थित सा रहेगा। योजना अनुसार काम होने में समस्या हो सकती है। कुछ तनाव और चिंता आपका दिन खराब करने की कोशिश करेंगे। ऐसे में आपको अपना मन कहीं और लगाने की आवश्यकता होगी। 

  • मिथुन – Temperance

आज का दिन आपके लिए कुछ आश्चर्यजनक सूचना मिलने का हो सकता है। आपको किसी बड़े परिवर्तन का संकेत मिल सकता है।  आने वाले दिनों में नई चीजों की खोज की जा सकती है। अपने अधूरे  कामों  पर ध्यान लगाने की आवश्यकता है। किसी भी मामले में आप निर्णय लेने में इतना समय ना लगाएं कि आप उस अवसर को ही खो दें। त्वरित निर्णय लेने के लिए अपने ध्यान और मानसिक चंचलता पर ध्यान दें।

  • कर्क – The Chariot

आज का दिन आपके लिए अपनी क्षमताओं को पहचानने का हो सकता है। आप अपने कामों को नपे-तुले अंदाज में पूरा करने की कोशिश करेंगे। इसमें काफी हद तक आप सफल भी रह सकते हैं। अतिरिक्त जिम्मेदारियां लेने से बचें। किसी भी स्थिति में खुद को तनावग्रस्त ना होने दें। कुछ दोस्तों से मनमुटाव या रिश्तों में दुराव भी हो सकता है। परिस्थितियों को स्वीकार करके आगे बढ़ें। स्थितियां खुद धीरे-धीरे सुधर जाएंगी। 

  • सिंह – Wheel of Fortune

आज का दिन आपके लिए भाग्योदय होने जैसा हो सकता है। आपको सितारों का पूरा फेवर मिल सकता है। कुछ नए काम और नए लोगों से मुलाकात दोनों के लिए ही आज योग बन रहे हैं। नए और रोमांचक परिवर्तन के संकेत कार्ड्स पर हैं। आपको कुछ अच्छी सूचना के साथ कोई नई जिम्मेदारी मिलने के संकेत हैं। आप नई चीजों की खोज में काफी आक्रामक तरीके से जुटे रहेंगे। किसी भी मामले में आप पीछे नहीं रहेंगे। 

  • कन्या – The Hierophant

आप का दिन आपके लिए अपने भौतिक सुख-सुविधाओं की चीजों में निवेश करने का हो सकता है। आज आप आराम, सुख-सुविधा, धन, संपत्ति और जीवन में अच्छी चीजों को पाने उम्मीद कर सकते हैं। यह ऊंचा उठने का समय है और अपनी योजनाओं को मूर्त रुप देने के प्रयास शुरू करें। सफलता और धन दोनों ही कार्ड्स पर हैं। लेकिन, किसी भी बात का अपने स्वभाव पर अहंकार ना आने दें। यह आपका नुकसान कर सकता है। 

  • तुला – Strength

आज का दिन आपके लिए अपनी किस्मत के साथ मेहनत का संतुलन बनाने का है। आपको सितारों का पूरा सहयोग मिल सकता है लेकिन इसके लिए आपको उतना परिश्रम करने के लिए भी तैयार रहना होगा। आपको अपनी कोशिशों का पूरा लाभ मिलने की संभावना है। आपके पास परम शांति से जुड़ने और पहुंचने का अवसर है। परिस्थितियां आपके विरुद्ध भी हो सकती हैं लेकिन आपको उससे हार नहीं माननी चाहिए। 

  • वृश्चिक – Ten of Swords

आज का दिन आपके लिए कुछ विशेष परिस्थितियों के निर्माण का हो सकता है। आप चीजों को अपने अनुकूल करने या उनसे तालमेल बैठाने में सक्षम और सफल सिद्ध हो सकते हैं।। अपने अनुभव को सहेजें और उसके आधार पर अपने भविष्य की योजनाओं को रुप दें। आज आपके लिए आत्ममंथन का दिन है। अपने अतीत और रिश्तों को लेकर गहराई के साथ चिंतन करें। आपको समाधान मिल जाएगा। जीवन के रचनात्मक पक्ष से जुड़ें।

  • धनु – Five of Swords

आज का दिन आपके लिए कुछ असमंजय और परेशानी भरा हो सकता है। दोपहर के बाद का समय थोड़ा तनाव और चिंता में बितेगा। ये तनाव आपको भीतर तक प्रभावित करेगा। आपको अपने कार्यों की प्राथमिकता तय करके उसके अनुसार उनके निष्पादन की योजना बनानी चाहिए। कुछ लोगों के साथ आपका मनमुटाव या अबोला हो सकता है। अपनी लोगों के साथ बातचीत करें। 

  • मकर – Knight of Pentacles

आज का दिन आपके लिए खुद को फिर मोटिवेट करने और कर्म के मार्ग पर आगे की तरफ बढ़ाने के लिए कोशिश करने का है। सफलता आपके नजदीक है, बशर्ते आप परिस्थितियों के सामने झुके नहीं। अपनी दिनचर्या से थोड़ा ब्रेक लें और बाहर जाएं। आपकी ख्याति आज आपके काम आएगी। अपनी गरिमा को कायम रख पाएंगे। किसी भी तरह के विवाद से दूर रहने की सलाह आज आपको कार्ड्स दे रहे हैं। अपने शब्दों के चयन पर ध्यान दें। 

  • कुंभ – Nine of Wands

आज का दिन आपके लिए उस रास्ते पर बिना रुके चलने का है, जो आपने कुछ समय पहले अपने लिए तय किया था। चीजें अभी थोड़ी विपरीत लग सकती हैं, लेकिन सकारात्मक परिस्थितिया आपके सामने स्वतः ही आ जाएंगी। नियति उसकी कार्रवाई तय करेगी। आप अपने प्रयासों में कोई ढील ना दें। कुछ नए अवसर आपके समक्ष आ सकते हैं। अपने आप को किसी अप्रत्याशित बदलाव के लिए तैयार रखें। 

  • मीन – The Moon

आज आपको हर उस विचार और काम से बचना चाहिए जो आपके आत्मविश्वास को थोड़ा भी प्रभावित करता हो। आपको खुद के विचारों को संतुलित और सकारात्मक बनाए रखना है। चीजों में बेहतर तालमेल आपकी सफलता का मंत्र है। आप अपने अति-आत्मविश्वास और अति-उत्साह पर नियंत्रण रखें। कुछ काम आपकी जल्दबाजी से बिगड़ सकते हैं। इसके लिए आपको योजनाबद्ध तरीके से कामों को निपटाने की आवश्यकता है। 

Related posts

कोरोना का सबसे ज्यादा खतरा बुजुर्गों को लेकिन सबसे ज्यादा इम्युनिटी रेस्पॉन्स इनमें ही देखा, एक बार संक्रमित हुए तो 4 माह तक रहता है एंटीबॉडी का असर

News Blast

239 वैज्ञानिकों के खुले पत्र पर WHO ने कहा- हमें अभी इस बात का पक्का यकीन नहीं, रिव्यू करने के बाद बताएंगे

News Blast

धुंधली नजर और डबल विजन हो सकती आंखों में रेटिना की समस्या, इन बातों का रखें ध्यान

News Blast

टिप्पणी दें