February 7, 2025 : 1:57 AM
Breaking News
लाइफस्टाइल

7 मई को वैशाख पूर्णिमा, राशि अनुसार कौन-कौन से शुभ काम कर सकते हैं

  • मेष राशि के लोग पूर्णिमा पर खीर और वृष राशि के लोग दही-घी का दान करें

दैनिक भास्कर

May 07, 2020, 09:24 AM IST

गुरुवार, 7 मई को वैशाख मास की पूर्णिमा है। इसी दिन बुद्ध जयंती भी मनाई जाएगी। पूर्णिमा पर धर्म-कर्म करने का विशेष महत्व है। उज्जैन के ज्योतिषाचार्य पं. मनीष शर्मा के अनुसार इस साल कोविड-19 की वजह से नेशनल लॉकडाउन है। ऐसी स्थिति में अपने घर में रहकर ही पूजा-पाठ और मंत्र जाप करना श्रेष्ठ रहेगा। जानिए इस दिन राशि अनुसार कौन-कौन से शुभ काम किए जा सकते हैं…

मेष- पूर्णिमा पर मेष राशि के लोग घर के आसपास जरूरतमंद लोगों को खीर वितरीत करें।

वृष– इस राशि के लोग दही और गाय का घी दान करें।

मिथुन– ये लोग अपने घर के आसपास कोई ऐसा पौधा लगाएं जो बड़ा होकर सभी को छाया प्रदान करे।

कर्क– ये लोग जल का दान करें। किसी प्याऊ में जल से भरा मटका दान करें। 

सिंह– इन लोगों को गुड़ का दान करना चाहिए।

कन्या- घर के आसपास छोटी कन्याओं को पढ़ाई से संबंधित चीजें दान करें।

तुला- दूध, चावल और शुद्ध घी का दान करेंगे तो बहुत शुभ रहेगा।

वृश्चिक– इस राशि के लाल मसूर की दाल का दान करें।

धनु- चने की दाल को पीले कपड़े में रख कर दान करें।

मकर और कुंभ- इन राशियों के लोगों को काले तिल का दान करना चाहिए।

मीन– इस राशि के लोग जरूरत व्यक्ति को फलों का दान करें।

पूर्णिमा पर सभी राशि के लोग कर सकते हैं ये शुभ काम

पूर्णिमा पर घर में ही हनुमानजी के सामने दीपक जलाएं और हनुमान चालीसा का पाठ करें। गुरुवार और पूर्णिमा के योग में भगवान विष्णु की पूजा करें। भगवान को पीले चमकीले वस्त्र अर्पित करें, ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय मंत्र का जाप करें। शिवलिंग के पास दीपक जलाकर ऊँ नम: शिवाय मंत्र का जाप करें।

Related posts

सरकारी नौकरी करने वाले लोगों को मंगलवार को सफलता मिल सकती है, मानसिक तनाव दूर हो सकता है

News Blast

महत्वपूर्ण फैसले लेने, निजी जीवन में थोड़ा तनाव रहने और काम में कुछ बाधाएं आने का हो सकता है दिन

News Blast

499 साल बाद गुरु-शनि खुद की राशियों में और शुक्र नीच राशि का, सन 1521 में बना था ऐसा संयोग

News Blast

टिप्पणी दें