- स्पेनिश टेनिस स्टार राफेल नडाल ने कहा- अगले साल की शुरुआत में होने वाले ऑस्ट्रेलिया ओपन को लेकर चिंतित हूं
- नडाल ने अब तक 19 ग्रैंड स्लैम जीते, वे स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर की बराबरी से अब सिर्फ एक कदम दूर हैं
दैनिक भास्कर
May 05, 2020, 08:01 PM IST
स्पेन के टेनिस स्टार राफेल नडाल ने कोरोनावायरस (कोविड-19) जैसी महामारी को लेकर चिंता जाहिर की है। उन्हें लगता है कि इस साल यह महामारी खत्म नहीं होगी और खेल शुरू नहीं हो सकेंगे। नडाल ने कहा कि उम्मीद करता हूं हम इस साल मैदान पर उतर सकें, लेकिन दुर्भाग्य से ऐसा संभव होता नहीं लग रहा है। कोरोना के कारण इस साल होने वाला विंबलडन रद्द हो चुका है। फ्रेंच ओपन को सितंबर तक टाल दिया गया, जबकि अगस्त में होने वाले साल के आखिरी ग्रैंड स्लैम यूएस ओपन को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है।
नडाल ने कहा, ‘‘उम्मीद करता हूं कि साल के आखिर में हम मैदान पर वापसी कर सकें, लेकिन दुर्भाग्यवश मुझे ऐसा नहीं लगता। हमें सीधे 2021 के लिए ही तैयार रहना चाहिए।’’
‘अगले साल जल्दी खेल होना संभव नहीं दिख रहा’
स्पेनिश टेनिस प्लेयर ने कहा, ‘‘मैं अब अगले साल की शुरुआत में होने वाले ऑस्ट्रेलिया ओपन को लेकर चिंतित हूं। हालांकि यह वास्तव में संभव नहीं दिख रहा है। मैं उम्मीद करता हूं कि अगले साल के शुरुआत में हम फिर से खेलना शुरू कर सकें।’’ नडाल ने अब तक 19 ग्रैंड स्लैम जीते हैं। वे स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर के 20 ग्रैंड स्लैम खिताब की बराबरी से अब सिर्फ एक कदम दूर हैं।