- 22 पेज की इस मैग्जीन को नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल ने छात्रों के साथ मिलकर तैयार किया
- मैग्जीन का लक्ष्य लॉक-डाउन के बीच बच्चों के मन से तनाव को दूर करना है
दैनिक भास्कर
Mar 31, 2020, 09:11 PM IST
हेल्थ डेस्क. कोरोना वायरस पर बच्चों के सवालों के जवाब और जागरूक करने के लिए केंद्र सरकार ने कोरोना कॉमिक्स रिलीज की है। कॉमिक्स में बेहद आसान भाषा में वायरस से जुड़े सवालों के जवाब दिए गए हैं। इसमें सुपरहीरो वायु और कोरोना के बीच जंग दिखाई गई है। वायु बच्चों का दोस्त और उन्हें जागरुक करता है। 22 पेज की इस मैग्जीन को नेशनल सेंटर फॉर डिसीज कंट्रोल ने छात्रों के साथ मिलकर तैयार किया है।