दैनिक भास्कर
May 23, 2020, 12:58 PM IST
मुंबई. शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान 22 मई को 20 साल की हो चुकी हैं। अपने जन्मदिन के खास मौके पर सुहाना ने एक खूबसूरत वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी फिटनेस फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं।
शुक्रवार को इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की गई स्टोरी में सुहाना ने बॉडी फिटेड ड्रेस के साथ खुले बाल रखे हैं। ये वीडियो उनके घर मन्नत की छत का है जिसमें वो काफी ग्लैमरस नजर आ रही हैं। इसे शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, ‘मैं 20 साल की हो गई, हेहे’।

सोशल मीडिया पर एक्टिव हुईं सुहाना
हाल ही में सुहाना का घर पर हुआ फोटो शूट सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था जिसमें उनकी मां गौरी फोटोग्राफर बनी थीं। ये तस्वीरें भी उनके घर की बालकनी में ली गई थीं। वहीं गुरुवार के दिन भी सुहाना ने अपने घर से समुंद्र का नजारा लेते हुए एक स्टोरी शेयर की थी जिसमें उनके सामने किताब और ईयरफोन नजर आ रहे थे। गौरतलब है कि सुहाना ने एक महीने पहले ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट को प्राइवेट से पब्लिक कर लिया है। उनके अकाउंट में अब तक 8 साल से ज्यादा फॉलोवर्स हैं।