दैनिक भास्कर
May 08, 2020, 07:47 PM IST
शनिवार, 9 मई को ज्येष्ठा नक्षत्र होने से मुसल नाम का अशुभ योग बन रहा है। इसके प्रभाव से कामकाज में रुकावटें आती हैं। विवाद होते हैं। धन हानि होती हैं और मुश्किलें बढ़ती हैं। इस अशुभ योग के कारण आज सेहत के मामलों में भी कुछ लोग परेशान हो सकते हैं। एस्ट्रोलॉजर बेजान दारूवाला के अनुसार आज 12 में से 6 राशियों को संभलकर रहना होगा वहीं अन्य 6 राशियों के लिए दिन ठीक रहेगा।
एस्ट्रोलॉजर बेजान दारूवाला के अनुसार आपकी राशि के लिए कुछ ऐसा रहेगा दिन
मेष – पॉजिटिव – आपके जीवन साथी को उनके कार्यक्षेत्र में जबरदस्त तरक्की मिल सकती है। कुछ लोगों को अपने वाहन अथवा प्रॉपर्टी को बेचने से अच्छा मुनाफ़ा मिलेगा जिससे पारिवारिक आय बढ़ेगी और परिवार में सुख आएगा। आपके भाई बहनों को अपने क्षेत्र में तरक्की मिलेगी।
नेगेटिव – आपका प्रियतम काम में व्यस्त होने के कारण समय थोड़ा कम दे पाएगा। इस वजह से आपको उनसे कुछ शिकायत रह सकती है, लेकिन इस सबके बावजूद भी आपसी समझदारी और एक दूसरे के प्रति विश्वास, आपके दांपत्य जीवन को मजबूती से टिकाए रखेगा और आपको वैवाहिक जीवन की सभी ख़ुशियों को प्राप्त करने में मदद करेगा।
लव – एक कपल के रूप में काम करना एक बढ़ी जीत की तरह है। याद रखें, हम निपुण व्यक्ति को ढूंढकर प्यार नहीं करते हैं, लेकिन एक अपूर्ण व्यक्ति को पूरी तरह से देखकर प्यार करते हैं।
व्यवसाय – आपका जो धन पहले से संचित है, उसमें से भी कुछ भाग को खर्च करने की संभावनाएं बनेंगी और इसकी वजह आपका और आपके जीवनसाथी का स्वास्थ्य पीड़ित होना भी वजह बन सकता है।
स्वास्थ्य – आपकी माताजी का स्वास्थ्य काफी हद तक पीड़ित रहने वाला है, इसलिए उनके स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें।
भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 4
वृष – पॉजिटिव – कार्यक्षेत्र में आपके कुछ विरोधी उनके खिलाफ कोई कंट्रोवर्सी कर सकते हैं, लेकिन इस सब से विचलित हुए बिना आपके वरिष्ठ अधिकारी आपका साथ देंगे और उनके काम को सराहना देते हुए आपकी पदोन्नति में भी सहायक बनेंगे। स्वभाव पहले से भी बेहतर हो जाएगा।
नेगेटिव – आपका पारिवारिक जीवन तनावपूर्ण परिस्थितियों से गुजरने वाला है, इसलिए पहले से ही आप तैयार रहें, ताकि स्थिति को बिगड़ने से पहले ही आप रोक सकें। हालांकि कुछ चीजें आपके हाथ में नहीं होतीं, फिर भी आप अपनी ओर से प्रयास करेंगे तो बेहतर रहेगा।
लव – यह समय अपने एक रिश्ते को अगले चरण में ले जाने और किसी कनेक्शन को आधिकारिक बनाने का है। आप कड़ी मेहनत कर रहे हैं इसलिए ब्रेक लें या प्रियजनों के साथ शानदार समय बिताए।
व्यवसाय – आर्थिक रूप से आपको मिल जूले परिणाम अधिक मिलेंगे और आपको विशेष रूप से अपने धन को संचित करने में समस्या का सामना करना पड़ सकता है।
स्वास्थ्य – आप अपने स्वास्थ्य को लेकर परेशान हो सकते हैं।
भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 8
मिथुन – पॉजिटिव – आपके कुटुंब में जो युवा लोग हैं, उनका प्रभाव परिवार की परिस्थितियों को कंट्रोल करने में लगेगा। आपको अपने भाई-बहनों का साथ मिलेगा और आप और भी अधिक मजबूती के साथ जीवन में आगे बढ़ेंगे। आप अपने परिवार के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करेंगे।
नेगेटिव – आपका जीवन साथी किसी वजह से आपकी माताजी से झगड़ा कर सकता है। ऐसे में आपको सोच समझकर दोनों के बीच बचाव का कार्य करना होगा, ताकि स्थिति बिगड़ने ना पाए। आपको तटस्थ रहकर अपना दायित्व निर्वहन करना चाहिए।
लव – अपने रिश्ते में बदलते समीकरण के बारे में अभी निर्णय लेने की आवश्यकता है। इस समय अगर आप किसी गंभीर रिश्ते में हैं तो अभी इसे लेकर चिंतित हो सकते हैं।
व्यवसाय – दिन आपके लिए कीमती है, इसे अपने हाथ से ना जाने दें और हर मौके को समय रहते भुनाएं।
स्वास्थ्य – आरोग्य अच्छा रहेगा लेकिन फिर भी खानपान पर अवश्य ध्यान दें और पहले से तैयार रहें, ताकि किसी भी प्रकार की समस्या पर समय रहते ही काबू पाया जा सके और अच्छे स्वास्थ्य का लुत्फ़ उठाया जा सके।
भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: 3
कर्क – पॉजिटिव – नए कौशल सीखना हमेशा एक अच्छा विकल्प है, इससे आपको काम में भी लाभ होगा। आप जीवन में स्वयं को भी अच्छा महत्व देगे और दूसरों की भावनाओं का भी ख्याल रखेंगे। आप की यही खूबी आपको सबका प्रिय बनाती है।
नेगेटिव – लेकिन कभी-कभी इस परिस्थिति में आपको लोगों के कोप का भागी भी बनना पड़ता है और ऐसी ही स्थिति इस महीने आपके सामने आएगी, जब परिवार में आपके बर्ताव को लेकर कुछ लोग आपसे प्रसन्न होंगे और कुछ लोग आप की बुराई भी कर सकते हैं।
लव – आप अभी हैरान हैं कि आपके प्यार और रोमांटिक जीवन में चीज़ें आपके तरीके से नहीं हो पा रही हैं। परिवर्तन के इस समय को स्वीकार करें। याद रखें, आप और आप अकेले ही अपनी लव लाइफ के नए ब्लूप्रिंट के वास्तुकार हैं।
व्यवसाय – आपका व्यापार वृद्धि को प्राप्त होगा और यदि आप बिज़नेस को विस्तार देना चाहते हैं तो उसके लिए यह बेहतरीन समय में से एक है।
स्वास्थ्य – अपने स्वास्थ्य के प्रति सचेत रहें। आरोग्य बिगड सकता है।
भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 9
सिंह – पॉजिटिव – संतान के मामले में आप काफी खुश किस्मत रहेंगे और उनके द्वारा आपको अच्छे समाचार प्राप्त होंगे। राहू किसी तीर्थ स्थल की यात्रा करवा सकता है अथवा किसी पवित्र नदी जैसे गंगा जी में स्नान करने का मौका दिलवा सकता है।
नेगेटिव – परिवार में कोई प्रॉपर्टी खरीदने की बात चलेगी और उसे खरीद पाने में सफलता भी मिलेगी, जिससे सबको खुशी होगी, लेकिन इस खुशी के साथ ही कुछ समस्याएं भी साथ आएँगी जो एक दूसरे के प्रति व्यवहार में बदलाव का कारण बन सकती हैं।
लव – अपने पार्टनर और क़रीबी साथी से अपनी चिंताओं को शेयर करें। किसी खास के साथ रोमांस के लिए भी समय निकालें। अपने रिश्ते पर ध्यान केंद्रित करें और सामाजिक सर्किल से ब्रेक लेकर अपने पार्टनर पर अधिक ध्यान दें।
व्यवसाय – इस दौरान हो सकता है कि अधिक जोश में आने के कारण आपकी और आपके बिज़नेस पार्टनर के बीच कुछ कहासुनी हो जाए।
स्वास्थ्य – आप अच्छे स्वास्थ्य की उम्मीद कर सकते हैं।
भाग्यशाली रंग: काला, इ 6
कन्या – पॉजिटिव – सुदूर यात्राएं आपके लिए फ़ायदेमंद साबित होंगी और यदि आप अपनी निजी चुनौतियों से पार पाने में सफल रहे तो, जीवन के अन्य क्षेत्रों में अच्छा प्रभाव प्राप्त करेंगे। चाहे वह आपका दांपत्य जीवन हो या आपका करियर।
नेगेटिव – अपना ‘सेंस ऑफ़ ह्यूमर’ दुरुस्त रखें और पलटकर तल्ख़ जवाब देने से बचें। ऐसा करने पर आप आसानी से दूसरों की कड़ी टिप्पणियों से निजात पा लेंगे। आज के दिन घर के किसी इलेक्ट्रोनिक सामान के खराब हो जाने की वजह से आपका धन खर्च हो सकता है।
लव – अपने रिश्ते को थोड़ा और निखारें और इसके लिए प्रियतम के साथ एक ड्राइव पर जाना या कॉफ़ी पीना अच्छे विकल्प हैं। दूसरों की बातों में आकर दिन को ख़राब न करें।
व्यवसाय – आप यदि आप व्यापारी हैं तो ग्रहों के जमावड़े का बेहतरीन परिणाम आपको मिलेगा ही मिलेगा।
स्वास्थ्य – आपको शारीरिक कष्ट होने की थोड़ी संभावना बन सकती है।
भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक:1
तुला – पॉजिटिव – जीवनसाथी का सहयोग आपके साथ रहेगा और इसलिए हर काम में आपको मजबूती मिलेगी। शुक्र का प्रभाव होने से आपको धन प्राप्ति के रास्ते अचानक से मिल जाएंगे और किसी भी काम में धन के कारण कोई विलंब नहीं होगा।
नेगेटिव – आपके छोटे भाई बहनों को हल्की-फुल्की समस्या रह सकती है, जिसके लिए आपको उनके साथ बैठकर बातचीत करनी चाहिए। दूसरों की आलोचना करने की आपकी आदत के कारण आपको भी आलोचना का शिकार होना पड़ सकता है।
लव – व्यस्त रहने के कारण आप अपने प्रिय/प्रिये को कम समय दे पाएंगे। आपका रोमांटिक मूड प्यार में आपके उत्साह को और भी बढ़ा देगा।
व्यवसाय – आपको थोड़ा सजग रहना होगा क्योंकि यह आपकी नौकरी में स्वास्थ्य समस्याएं उत्पन्न करके परेशानी ला सकता है, इसलिए स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें।
स्वास्थ्य – शनि और मंगल जैसे ग्रहों की युति छाती और फेफड़ों से संबंधित तकलीफ़ दे सकती है।
भाग्यशाली रंग: लाल, भाग्यशाली अंक: 6
वृश्चिक – पॉजिटिव – आप शादीशुदा ज़िन्दगी से जुड़े चुटकुले सोशल मीडिआ पर पढ़कर खिलखिलाते हैं। लेकिन आज जब आपके वैवाहिक जीवन से जुड़ी कई प्यारी चीज़ें आपके सामने आएंगी, तो आप भावुक हुए बिना नहीं रह सकेंगे। बिना किसी का साथ पाये भी आजके दिन का आप भरपूर आनंद उठा पाएंगे।
नेगेटिव – प्रॉपर्टी संबंधित कोई विवाद परिवार के लोगों के बीच लड़ाई की वजह बन सकता है। अपने प्रिय की पुरानी बातों को माफ़ करके आप अपनी ज़िंदगी में सुधार ला सकते हैं। घरेलू खर्चों में वृद्धि होगी जिसका असर आपकी आर्थिक स्थिति पर भी पड़ेगा।
लव – किसी खास से मिला धोखा आपके लिए भविष्य में सबक साबित होगा। चाहत में विश्वास, सम्मान और प्यार के साथ साथ रचनात्मकता का होना बेहद ज़रूरी है इससे आप अपने रोमांस को जीवित और फ्रेश रख सकते हैं।
व्यवसाय – यदि साझेदारी में बिजनेस करते हैं तो इस समयावधि में आप नुकसान को भी फायदे में बदल सकते हैं। साझेदार के साथ खुलकर बातें करके आप कई समस्याओं का समाधान निकाल सकते हैं।
स्वास्थ्य – आपको अधिक वासनात्मक कार्यों में लिप्त होने से भी बचना चाहिए, अन्यथा शुक्र संबंधित रोग हो सकते हैं।
भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 8
धनु – पॉजिटिव – आप परिवार को प्राथमिकता देने वाले व्यक्ति हैं ऐसे में आप सभी स्थितियों में प्रसन्न रह कर अपनी जिम्मेदारियों का भली प्रकार निर्वाह करेंगे और इसका आपको उचित प्रतिफल अपने प्रिय जनों की आंखों में खुशी देख कर प्राप्त होगा।
नेगेटिव – आपको इस दौरान किसी भी प्रकार के झगड़े में पड़ने से बचना चाहिए और अपनी ओर से शांत रहकर मामले को खत्म होने देने का प्रयास करना चाहिए। इससे ना केवल आपको शांति मिलेगी, बल्कि पारिवारिक रिश्तो में भी थोड़ा बचाव हो सकता है।
लव – धन से जुड़े मामलों को रोमांस से दूर रखें। आज आप अपनी चाहत और मुहब्बत को अपनी सूची में पहले स्थान पर रखने वाले हैं किंतु इससे आपका ज़रूर काम स्थगित हो सकता हैं।
व्यवसाय – समाज में आपका मान-सम्मान बढ़ेगा तथा समाज के गणमान्य और उच्च स्तर के लोगों से आपकी मुलाकात होगी तथा उनसे संपर्कों के द्वारा भविष्य में आपको लाभ का मार्ग मिलेगा।
स्वास्थ्य – धूम्रपान से बचें तथा शुद्ध हवा में सांस लेने का प्रयास करें।
भाग्यशाली रंग: कथ्थई, भाग्यशाली अंक: 6
मकर – पॉजिटिव – रचनात्मक पेशे वालों को सम्मान मिलेगा। यह समय आपके लिए काफी हद तक बेहतरीन रहने वाला है और कार्यक्षेत्र में आपकी स्थितियां पहले के मुकाबले और भी अच्छी होंगी। अपनी नई परियोजनाओं के लिए अपने माता-पिता को विश्वास में लेने का सही समय है।
नेगेटिव – धन को इतनी अहमियत न दें कि आपके रिश्ते ही खराब हो जाएँ। यह बात याद रखें कि धन मिल सकता है लेकिन रिश्ते नहीं। कोई तिसरा व्यक्ति आपके पारिवारिक कलह का फायदा उठाकर आप सभी को हानि पहुंचा सकता है।
लव – रिश्ते में शुरुआत के लिए आपको पहल और प्रयास करने चाहिए। अपनी अतिरिक्त देखभाल और लव से आप यह साबित कर देंगे कि आप एक अच्छे महबूब हैं।
व्यवसाय – आपकी सुरूर यात्राओं की अच्छी संभावना है और ये यात्राएं आपके लिए काफी अच्छी साबित होंगी तथा धार्मिक स्थलों की सैर करने का भी मौका मिलेगा।
स्वास्थ्य – आरोग्य की कोई समस्या के होने की संभावना कम है।
भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 2
कुंभ – पॉजिटिव – आपके तर्क आपके वरिष्ठों को प्रभावित करेंगे। विद्यार्थियों को शिक्षा के क्षेत्र में शुभ फलों की प्राप्ति होगी। इस दौरान आपको मनचाही पदोन्नति भी मिलेगी और यदि आप कहें, ट्रांसफर चाहते हैं तो मनचाही जगह पर ट्रांसफर हो जाएगा, जिसकी वजह से आपकी पाँचोँ उंगलियां घी में होंगी।
नेगेटिव – आप माता के स्वास्थ्य को लेकर परेशान रह सकते हैं। अपनी माता के साथ इस अवधि में आपको समय बिताना चाहिये और उनकी मन स्थिति को समझना चाहिये। यदि आप शादीशुदा हैं तो ससुराल पक्ष के किसी व्यक्ति के साथ बहस हो सकती है, संभलकर रहें।
लव – कभी कभी दिमाग की जगह दिल से काम लेना सुख और शांति देता है। आज अपने पार्टनर के प्रेम की खुशबु आपको मदहोश बनाये रखेगी। अपने अनोखे आकर्षण और मीठी मीठी बातों से आप किसी का भी दिल जीत लेंगे।
व्यवसाय – यदि आप अपने काम को तर्ज ही देखे तो आप के वरिष्ठ अधिकारी आपसे प्रसन्न रहेंगे और आपको पद और प्रतिष्ठा की प्राप्ति होगी।
स्वास्थ्य – यदि आप किसी ऐसी जगह पर काम करते हैं, जहां प्रदूषण की मार अधिक है तो, आप को मास्क का का प्रयोग करना चाहिए, ताकि शुद्ध हवा ही आपके फेफड़ों में जाए और आपको किसी प्रकार की परेशानी ना हो।
भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 4
मीन – पॉजिटिव – आप के बारे में और अधिक, अपनी क्षमताओं और अपनी सफलता के बारे में निश्चित हों और फिर आपको कोई रोक नहीं सकता है! जीवन की पेचीदिगियों को समझने के लिए आज घर के किसी वरिष्ठ शख्स के साथ आप वक्त गुजार सकते हैं।
नेगेटिव – घर में आपसी समझदारी का अभाव हो सकता है और इससे परिवार के लोगों का आपसी सामंजस्य बिगड़ सकता है, जिससे परिवार में कलह और क्लेश की स्थिति उत्पन्न हो सकती है। ध्यान रखें कि सर्वप्रथम इस स्थिति से बचने का प्रयास करें और यदि ऐसा हो भी जाए तो किसी बाहर के व्यक्ति को परिवार के किसी भी काम में हस्तक्षेप ना करने दें।
लव – आपका लव रिलेशनशिप और भी मजबूत होगा बस वासना पर नियंत्रण रखें क्योंकि थोड़ी सी गलती आपके सुन्दर सपने को चकनाचूर कर सकती है।
व्यवसाय – विशेष ध्यान दें और इस समय आपको कर्ज लेने और देने से बचना चाहिए, अन्यथा आर्थिक स्थिति प्रतिकूल हो सकती है।
स्वास्थ्य – जीवनसाथी का बिगड़ता स्वास्थ्य आपके लिए परेशानी का सबब बन सकता है।
भाग्यशाली रंग: काला, भाग्यशाली अंक:8