January 24, 2025 : 3:15 PM
Breaking News
खेल

हसी ने कहा- धोनी मैच को समझने और रणनीति बनाने में पोंटिंग से ज्यादा बेहतर, युवा खिलाड़ियों पर दबाव नहीं आने देते

  • माइकल हसी ऑस्ट्रेलिया टीम में रिकी पोंटिंग और आईपीएल की चेन्नई सुपरकिंग्स में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खेले हैं
  • हसी ने कहा- कठिन परिस्थियों में भी धोनी एक कदम आगे आकर जो फैसले लेते हैं, उससे मैं भी सोच में पड़ जाता हूं

दैनिक भास्कर

May 08, 2020, 06:37 PM IST

ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर माइकल हसी ने महेंद्र सिंह धोनी को रिकी पोंटिंग से ज्यादा बेहतर कप्तान बताया है। उन्होंने यूट्यूब चैनल पर रौनक कपूर से कहा कि धोनी किसी भी मैच को समझने और रणनीति बनाने में पोंटिंग से कहीं ज्यादा बेहतर हैं। धोनी युवा खिलाड़ियों पर भी दबाव नहीं बनने देते हैं। हसी ऑस्ट्रेलिया टीम में पोंटिंग और आईपीएल की चेन्नई सुपरकिंग्स में धोनी की कप्तानी में खेले हैं।

हसी ने कहा, ‘‘एमएस बहुत शांत और बहुत ज्यादा मापे हुए हैं। मेरा कहना है कि रणनीतिक तौर पर वे मैच को रिकी से कहीं ज्यादा बेहतर तरीके से समझते हैं। रिकी भी अच्छे रणनीतिज्ञ हैं। लेकिन मैदान पर धोनी कुछ कदम आगे बढ़कर जो फैसला लेते हैं, मैं सोच में पड़ जाता हूं कि वे यह सब (रणनीति) कहां से लाते हैं?’’

‘दोनों कप्तान के तरीके कारगर हैं’
ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ने कहा, ‘‘निश्चित तौर पर धोनी की रणनीति काम कर सकती है। यह कैसे आती है? वह सिर्फ उसके अंदरूनी अनुभव से है। दो अलग-अलग कप्तान, लेकिन दोनों अपने-अपने तरीकों में कारगर हैं।’’

‘यह धोनी की ताकत है’
हसी ने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि यह धोनी की महान ताकतों में से एक है। उनमें यह खास क्षमता है कि वे खिलाड़ियों खासकर युवाओं पर दबाव नहीं आने देते हैं। वह भी भारत में, जहां इस खेल को धर्म के रूप में माना जाता है। वे (धोनी) कहते हैं कि यह सिर्फ एक खेल है। मैदान पर जाओ और बस खेलो, आनंद लो। कुछ दिन तुम जीतते हो, कुछ दिन तुम हारते हो। जीवन में यही सबकुछ नहीं होता है। यह सब कप्तान के लिए काफी मुश्किल होता है, खासकर भारत में।’’

Related posts

पहलवान सागर मर्डर केस: सुशील की पुलिस की हिरासत में पहली रात तनाव भरी रही; बवाना गैंग और जठेड़ी गैंग से रिश्ते की भी जांच होगी

Admin

Elderly woman gets separated from family during Taj Mahal visit. How Agra Police helps her

Admin

वॉर्नर ने कहा- यदि टी-20 वर्ल्ड कप टलने पर उसकी जगह आईपीएल होता है, तो सभी ऑस्ट्रेलियाई प्लेयर खेलने के लिए तैयार

News Blast

टिप्पणी दें