- लॉकडाउन के बीच मिठाई की दुकानों को खुलने की अनुमति मिलने पर सोशल मीडिया यूजर्स ने उठाए सवाल
- मिठाई तैयार करने वाली हिन्दुस्तान स्वीट के मुताबिक, जागरुक करने के लिए ग्राहकों को मुफ्त बांट रहे कोरोना संदेश
दैनिक भास्कर
Apr 08, 2020, 10:59 AM IST
काेलकाता. कोरोना हेलमेट के बाद अब कोरोना स्वीट की तस्वीरें वायरल हो रही हैं। कोलकाता में मिठाई की दुकान हिन्दुस्तान स्वीट हलवाई ने ऐसी मिठाई तैयार की गई है जो कोरोना वायरस की तरह दिखती है। इसका नाम है कोरोना संदेश है। मिठाई की दुकान में कोरोना कप केक भी उपलब्ध हैं।
कोलकाता में ममता बनर्जी सरकार ने लोगों की मिठाइयों के लिए दीवानगी देखते हुए मिठाई की दुकानें खुली रखने की इजाजत दे दी थी, जिसके बाद ये तस्वीरें वायरल हो रही हैं। तस्वीरें वायरल होने के बाद लोग कोलकाता में हुए लॉकडाउन पर सवाल उठा रहे हैं।
कोरोना संदेश बिक्री के लिए नहीं जागरुकता के लिए बनाया
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, कोलकाता की एक स्वीट शॉप में कोरोना संदेश नाम से मिठाई आई है। इस मिठाई की तस्वीर कोरोना वायरस से मिलती-जुलती है, जिसकी वजह से यह सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रही है।
हिन्दुस्तान स्वीट की ओर से जारी बयान के मुताबिक, कोरोना संदेश बिक्री के लिए नहीं हैं। कोरोना को लेकर जागरुकता फैलाने के लिए इसे हम अपने ग्राहकों को मुफ्त में बांट रहे हैं।
दुकानदार ने कहा, यह मिठाई लोगों के लिए एक मैसेज
दुकान के मालिक ने एएनआई को बताया, कोरोना मिठाई ग्राहकों के लिए एक गिफ्ट की तरह है। कोरोनावायरस से हजारों लोगों की मौत हो रही है। यह मिठाई लोगों के लिए एक मैसेज की तरह है जो उनमें उत्साह भर रही है कि हम कोरोना से लड़ेंगे और कोरोना को हराएंगे भी। बेशक इस मिठाई के जरिए, दुकानदार ने लोगों को एक संदेश पहुंचाने की कोशिश की है लेकिन सोशल मीडिया पर यूजर्स नकारात्मक प्रतिक्रिया अधिक दे रहे हैं।
सोशल मीडिया यूजर ने कहा, मुम्बई, पुणे और सूरत से सबक लेने की जरूरत
तस्वीरों पर कमेंट करते हुए सोशल मीडिया यूजर ने लिखा, मुम्बई में स्टार्टअप मेडिकल स्टाफ को बचाने के लिए फेस शील्ड बना रहे हैं। पुणे में देश की पहली टेस्टिंग किट तैयार की जा रही है। सूरत में सॉफ्टवेयर कम्पनी वेंटिलेटर तैयार कर रही है और कोलकाता में मिठाई वाला कोरोना स्वीट बना रहा है। शर्म करो।
Mumbai startup making Face Shields for Medical Staffs
Pune company developed India’s first testing kit
Surat software company making ventilators
Kolkata methaiwalas making Corona sweets such a shame. Such a waste.— A Das (@VeryAbhi) April 6, 2020
एक अन्य यूजर ने लिखा- क्या पश्चिम बंगाल में लॉकडाउन लागू नहीं किया गया है।
How are ‘sweet’ shops open during a lockdown? So, sweets just became as essential product for Momota Didi?
Or, there is no lockdown in the state at all?— TheBongSanghi (@theBongSanghi) April 6, 2020