December 9, 2023 : 4:27 PM
Breaking News
लाइफस्टाइल

स्वस्थ जीवन के लिए लॉकडाउन के समय घर में ही करें इन योगासन को

दैनिक भास्कर

Apr 08, 2020, 06:51 PM IST

इस विडियो में हम आपको योग के नए सेशन के बारे में बतायेंगे. किसी भी एक्सरसाइज को करने के लिए  वार्म अप करना बेहद जरुरी है. वार्मअप न केवल आपका स्टेमिना बढ़ाने में भी मदद करता है बल्कि इससे आप  हर एक्सरसाइज का मैक्सिमम फायदा उठा पाते हैं। ये ही नहीं बल्कि सही प्रकार से किया गया वार्मअप, आपको वर्कआउट के लिए मानसिक रूप से तैयार करता है.

इस विडियो के माध्यम से हम कुछ ऐसे योगासन करेंगे जो आपके शरीर को फिट रखने में मदद करेगा.  सबसे पहले स्पाइनल ट्विस्ट करना सिखायेंगे जो आपके स्पाइन को ठीक रखने में मदद करेगा. उसके बाद उत्कटासन करने का सही तरीका बतायेंगे जो आपका शरीर हमेशा स्वस्थ रखने में आपकी मदद करेगा. इसके अलावा इस विडियो के माध्यम से देखिये कि कौन-कौन से आसन आप घर बैठे ही आसानी से कर सकते हैं. 

इस विडियो में दिखाए गए सभी योगासन सेहतमंद जीवन के लिए बहुत जरूरी माने जाते हैं. योग न केवल  शुगर, कब्ज जैसी बीमारियों से लड़ने में भी मदद करता है बल्कि योग और ध्यान मन की शांति और बेहतर सेहत के लिए भी लाभदायक है. तो अगर आप भी घर बैठे आसान तरीके से एक सुखी और स्वस्थ जीवन जीना चाहते हैं तो इन योगासन से आपको बहुत लाभ मिलेगा.

Related posts

1 मिनट में 200 लोगों की थर्मल स्क्रीनिंग करने वाला स्मार्ट हेलमेट, मुंबई में इससे जांच शुरू की गई

News Blast

खास वास्तुकला से बना है थाईलैंड का सेंचुरी ऑफ ट्रुथ, लकड़ी के इस मंदिर में कील का भी इस्तेमाल नहीं किया गया है

News Blast

शनि जयंती पर वक्री रहेंगे शनिदेव, जिन राशियों पर साढ़ेसाती और ढय्या है उन्हें रहना होगा संभलकर

News Blast

टिप्पणी दें