September 10, 2024 : 1:40 PM
Breaking News
लाइफस्टाइल

साप्ताहिक पंचांग, 11 से 17 मई के बीच 2 ही रहेंगे दिन व्रत और उपवास

दैनिक भास्कर

May 10, 2020, 05:27 PM IST

हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस सप्ताह की शुरुआत ज्येष्ठ महीने के कृष्णपक्ष की पंचमी तिथि से हो रही है। इसके बाद ये सप्ताह कृष्णपक्ष की ही दशमी तिथि को पूरा हो जाएगा। इन 7 दिनों में वृष संक्रांति और कालाष्टमी व्रत किया जाएगा। इनके अलावा इस सप्ताह में कोई व्रत नहीं है। इनके अलावा इस हफ्ते में अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस और विश्व दूरसंचार दिवस मनाया जााएगा। इस सप्ताह तीज-त्योहार कम ही है, लेकिन ज्योतिषीय नजरिये से ये सप्ताह बहुत ही महत्वपूर्ण रहेगा। इन दिनों में शनि, शुक्र ओर बृहस्पति वक्री हो जाएंगे। यानी इन 3 ग्रहों की चाल टेढ़ी हो जाएगी। बुध भी उदय हो जाएगा और सूर्य अपनी उच्च राशि छोड़कर वृष में आ जाएगा।

11 से 17 मई तक का पंचां

11 मई, सोमवार –  ज्येष्ठ कृष्ण चतुर्थी और पंचमी  
12 मई, मंगलवार – ज्येष्ठ कृष्ण पंचमी 
13 मई, बुधवार –   ज्येष्ठ कृष्ण, षष्ठी 
14 मई, गुरुवार –   ज्येष्ठ कृष्ण, सप्तमी, वृष संक्रांति  
15 मई, शुक्रवार –  ज्येष्ठ कृष्ण अष्टमी, कालाष्टमी
16 मई, शनिवार –  ज्येष्ठ कृष्ण नवमी    
17 मई, रविवार –  ज्येष्ठ कृष्ण दशमी

अन्य महत्वपूर्ण दिन और जयंती
15  मई, शुक्रवार –  अंतर्राष्ट्रीय परिवार दिवस, केवट जयंती

ज्योतिषिय नजरिये से ये सप्ताह
11 मई, सोमवार – शनि वक्री, सूर्य का नक्षत्र परिवर्तन
13 मई, बुधवार – शुक्र वक्री, बुध उदय
14 मई, गुरुवार – बृहस्पति वक्री, सूर्य का राशि परिवर्तन
17 मई, रविवार – सर्वार्थसिद्धि योग

Related posts

डीआरडीओ ने बनाया कोरोनावायरस को मारने वाला यूवी ब्लास्टर टॉवर, यह बिना केमिकल के सैनेटाइज करेगा होटल, मॉल और एयरपोर्ट

News Blast

स्नान-दान का पर्व:16 जुलाई से शुरू होगा दक्षिणायन; इस दिन शुभ कामों के लिए सूर्योदय से शाम 5 बजे तक रहेगा पुण्यकाल

News Blast

विवाह के शुभ मुहूर्त: जुलाई में शादियों के लिए सिर्फ 6 दिन, 20 को देवशयन फिर 15 नवंबर से शुरू होंगे विवाह

Admin

टिप्पणी दें