September 29, 2023 : 10:19 AM
Breaking News
लाइफस्टाइल

ब्रिटेन के सबसे बड़े परिवार में नन्हे मेहमान की एंट्री, नानी बन चुकी 44 साल की महिला ने 22वें बच्चे को जन्म दिया

  • सू अपने जीवन के 800 हफ्ते प्रेग्नेंट रही हैं, उन्होंने 14 साल की उम्र में पहले बच्चे को जन्म दिया था 
  • रैडफोर्ड दंपती ने नए मेहमान की जानकारी इंस्टाग्राम पर दी, मां-बेटी दोनों स्वस्थ

दैनिक भास्कर

Apr 09, 2020, 04:15 PM IST

लंदन. ब्रिटेन के सबसे बड़े परिवार में नन्हा मेहमान आया है। 44 साल की सू रैडफोर्ड ने हाल ही में 22वें बच्चे को जन्म दिया है। एक साल पहले उन्होंने अपनी 21वीं संतान को जन्म दिया था। तब सू ने कहा था कि यह उनका आखिरी बच्चा है। हालिया जन्मी बच्ची की तस्वीर 48 वर्षीय पति नोयल रेडफोर्ड ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है। 

नहीं बन पा रहा बर्थ सर्टिफिकेट 
कोरोना के खौफ के बीच मां और बेटी दोनो स्वस्थ हैं। बेटी का वजन 3 किलो है। ब्रिटेन में जन्म के 42 दिन के अंदर पेरेंट्स को बच्चे का रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होता है। रजिस्ट्रेशन के लिए जहां बच्चे का जन्म हुआ है उस जिले के रजिस्ट्री ऑफिस में जाना होता है लेकिन इस समय कोरोना महामारी के कारण रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कैंसिल कर दी गई है। 

तस्वीर में रैडफोर्ड दंपति की बेटियां भी अपने बच्चों के साथ मौजूद हैं।

सबसे बड़ा बेटा 30 साल का
सू और नोएल की सबसे बड़ी संतान क्रिस है। वह 30 साल के हैं। उनकी बहन सोफिया की उम्र 25 साल है। इसके बाद, कोहले (23), जैक (23) डेनियल (20), ल्यूक (18), मिली (17), कैटी (16), जेम्स (15), एली (14), एमी (13), जॉश (12), मैक्स (11), टिली (9), ऑस्कर (7), कैस्पर (6), हैली (4), फोबी (3), आर्ची (18 महीने) और बोनी (8 महीने) हैं। सू और नोएल की 17वीं संतान अब इस दुनिया में नहीं हैं। बेटा क्रिस और बेटी सोफिया अब अपने घर में शिफ्ट हो गए हैं। सोफिया खुद तीन बच्चों की मां बन चुकी हैं। 

10 बेडरूम के घर में रहता है परिवार
2004 के पहले तक यह परिवार 170 पाउंड (करीब 15000 रुपए) के किराए के मकान में रहता था। पिता नोइल का बेकरी का बिजनेस है और परिवार 10 बेडरूम के घर में रहता है। परिवार हर हफ्ते सिर्फ खाने पर ही 32 हजार रुपए से अधिक खर्च करता है। परिवार में रोज 18 किलो कपड़े धुलते हैं और घर में हमेशा सफाई चलती रहती है।

नसबंदी के दोबारा सर्जरी कराई
‘डेली मेल’ की रिपोर्ट के मुताबिक, रैडफोर्ड का इतने बड़े परिवार का गुजारा बेकरी बिजनेस से चलता है। 9वें बच्चे के बाद परिवार के मुखिया नोएल ने नसबंदी करा ली थी, लेकिन और बच्चों की चाहत में दोबारा सर्जरी करवाई। 

Related posts

अस्पताल में कोरोना पीड़ितों का तनाव और अकेलापन दूर करने आया रोबोट, बारी-बारी पेशेंट से बात करता है; डॉक्टर्स इससे मरीज का हाल पूछते हैं

News Blast

एम्सटर्डम में यूरिन पॉट लगाए गए, यहां से यूरिन निकालकर पौधों के लिए खाद बनाई जा रही और सड़कों को साफ करने का लक्ष्य रखा

News Blast

साप्ताहिक पंचांग: 5 से 11 जुलाई तक व्रत और पर्व के 5 दिन, इसी हफ्ते शुरू होगा आषाढ़ शुक्लपक्ष और गुप्त नवरात्र

Admin

टिप्पणी दें