September 10, 2024 : 12:49 AM
Breaking News
खेल

गांगुली के बाद कुंबले ने भी कोरोना को कठिन टेस्ट बताया, बोले- कई पारियों का है यह मैच, हमें मिलकर इसे जीतना होगा

  • पूर्व भारतीय कप्तान अनिल कुंबले ने कहा- टेस्ट मैच 5 दिन का होता है, लेकिन कोरोनावायरस लंबा रहता है
  • इससे पहले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था- मौजूदा स्थिति खतरनाक विकेट पर टेस्ट खेलने जैसी

दैनिक भास्कर

May 09, 2020, 06:26 PM IST

पूर्व भारतीय कप्तान और लेग स्पिनर अनिल कुंबले ने कोरोनावायरस को लेकर ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने कहा कि यह महामारी कठिन टेस्ट की तरह है। यह मैच दो नहीं बल्कि कई पारियों तक चलता है। हमें मिलकर इस मैच को जीतना होगा। इससे पहले बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा था कि मौजूदा स्थिति खतरनाक विकेट पर टेस्ट खेलने जैसी है। यहां बल्लेबाजों के लिए गलती की गुंजाइश बहुत कम है।

कुंबले ने कहा, ‘‘इस कोरोनोवायरस महामारी से लड़ने के लिए देशवासियों को एकजुट होना होगा। यह टेस्ट की तरह ही है। यह मैच 5 दिनों के होते हैं, लेकिन यह लंबा रहता है।’’

‘एक पारी की बढ़त से खुश न हों, यह लंबी लड़ाई है’
पूर्व कप्तान कुंबले ने कहा, ‘‘टेस्ट में दो पारियां होती हैं, लेकिन इसमें और भी ज्यादा हो सकती हैं। इसलिए, इस बात से ज्यादा खुश ना हों कि पहली पारी में हमारे पास बहुत बढ़त थी, क्योंकि दूसरी पारी में वास्तव में हमें मुश्किल सकती है। हमें मिलकर यह लड़ाई जीतनी होगी। यह केवल पहली पारी की बढ़त के आधार पर नहीं जीती जा सकती है। इस लड़ाई को हमें एकजुट होकर जीतने की जरूरत है।’’

इस टेस्ट में बल्लेबाजों के लिए गलती की गुंजाइश नहीं: गांगुली
गांगुली ने पिछले हफ्ते एक रेडियो प्रोग्राम में कहा था, ‘‘यह स्थिति बहुत खतरनाक विकेट पर टेस्ट मैच खेलने की तरह है। यहां बॉल सीम हो रही है। स्पिन भी कर रही है। इस विकेट पर बल्लेबाजों के लिए गलती की गुंजाइश बहुत कम है। इसी खतरे के साथ बल्लेबाज को यहां रन भी बनाने हैं और विकेट भी सुरक्षित रखना है। यह बहुत मुश्किल है, लेकिन उम्मीद है कि साथ मिलकर हम यह मैच जीत लेंगे।’’

‘अचानक आई महामारी को अब तक कोई नहीं समझ सका’
पूर्व कप्तान गांगुली ने कहा था, ‘‘लॉकडाउन को एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है। इससे पहले मैंने इतना समय परिवार को कभी नहीं दिया। रोज यात्राएं करना ही मेरा शेड्यूल रहा है, लेकिन 30-32 दिन से पत्नी, बेटी, मां और भाई के साथ ही समय बिता रहा हूं। मैं इस समय को एंजॉय कर रहा हूं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मौजूदा हालात को देखकर काफी दुखी हूं। इस महामारी को अब तक कोई समझ नहीं सका है। यह अचानक आई है। कोई भी इसके लिए तैयार नहीं था। हजारों लोग मर चुके हैं। कई संक्रमित हैं। मैं चाहता हूं कि यह जल्द खत्म हो जाए।’’

Related posts

मेडल जीतना सबसे बड़ी उपलब्धि नहीं, पैरा स्पोर्ट्स के लिए जागरूकता ला सकी यही मेरी सबसे बड़ी कामयाबी: दीपा  

News Blast

मुंह बोले भाई ने की थी रजनी की हत्या, जानिए किस बात से था नाराज, चाकू से कितनी बार किए वार

News Blast

बायो-बबल से परेशान स्मिथ बोले- लगातार 2 टी-20 लीग खेलने का सवाल नहीं, मानसिक शांति जरूरी

News Blast

टिप्पणी दें