January 21, 2025 : 1:43 PM
Breaking News
खेल

पहलवान साक्षी ने कहा- पहली बार 15 दिन तक एक जगह रही, अब नकारात्मक विचार आने लगे

  • 2016 रियो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साक्षी मलिक का टोक्यो ओलिंपिक 2021 में उतरना मुश्किल
  • साक्षी को एशियन ओलिंपिक क्वालिफायर के मुकाबले हार मिली, उन्हें सोनम मलिक ने शिकस्त दी थी

दैनिक भास्कर

May 10, 2020, 08:30 AM IST

रेसलर साक्षी मलिक पहली बार लगातार 15 दिन तक घर पर हैं। लॉकडाउन के कारण वे अभी रोहतक स्थित घर पर ट्रेनिंग कर रही हैं। इस दौरान उन्हें नकारात्मक विचार आते हैं। 2016 रियो ओलिंपिक की ब्रॉन्ज मेडलिस्ट साक्षी का टोक्यो ओलिंपिक में उतरना मुश्किल है। एशियन ओलिंपिक क्वालिफायर के मुकाबले में वे सोनम मलिक से हार गईं।

एशियन क्वालिफायर के मुकाबले मार्च 2021 में होने हैं। यदि सोनम को यहां से ओलिंपिक को टिकट नहीं मिलता है तो अप्रैल 2021 में वर्ल्ड क्वालिफायर से पहले एक बार फिर साक्षी और सोनम के बीच मुकाबला हो सकता है।

क्वारेंटाइन में जीवन पूरी तरह अलग है
साक्षी ने कहा, ‘मैंने सोचा था कि लॉकडाउन 15 दिन तक चलेगा। लेकिन यह बढ़ता रहा।’ 27 साल की साक्षी 15 साल से रेसलिंग कर रही हैं। उन्होंने कहा कि पहली बार है कि मैं इस तरह की चीजों का अनुभव ले रही हूं। घर में क्वारेंटाइन हूं। जीवन पूरी तरह से अलग है। मैं एक जगह पर 15 दिन से ज्यादा कम ही रही हूं। पहले प्रशिक्षण या टूर्नामेंट के लिए मुझे जाना ही पड़ता था।

Related posts

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ ने कहा- हालात नहीं सुधरे तो एक ही वेन्यू पर हो सकते हैं सीरीज के चारों टेस्ट

News Blast

इंग्लैंड के 100 रन के भीतर 2 विकेट गिरे, जैक क्राउली ने लगातार दूसरी फिफ्टी लगाई

News Blast

रोहित समेत 5 खिलाड़ी ट्रोल: ऑस्ट्रेलियाई रेस्टोरेंट का बिल दिखाकर सोशल मीडिया यूजर्स बोले- शर्मा जी का लड़का भी बीफ खाता है

Admin

टिप्पणी दें