- अचानक ट्रैफिक बढ़ने से ऐप ने कुछ समय के लिए काम करना बंद किया, चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट विबो ने दी जानकारी
- मैरिज रजिस्ट्रेशन के लिए कपल को दिखानी होगी हेल्थ रिपोर्ट, वुहान में फरवरी से बंद हुए थे मैरिज रजिस्ट्रेशन
दैनिक भास्कर
Apr 10, 2020, 02:45 PM IST
वुहान. चीन के वुहान में लॉकडाउन हटते ही शादी करने की होड़ मच गई है। शादी के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन में 300 फीसदी तक का इजाफा हुआ, एक साथ इतने यूजर ने ऐप का इस्तेमाल किया कुछ समय इसने काम करना ही बंद कर दिया। इसकी जानकारी चीन की माइक्रोब्लॉगिंग साइट विबो की ऑफिशियल पोस्ट के जरिए दी गई।
स्लो चल रही ऐप
चीन में सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले पेमेंट प्लेटफॉर्म अलीपे के मुताबिक, शादी के रजिस्ट्रेशन के लिए 300 फीसदी ऑनलाइन ट्रैफिक में इजाफा हुआ। इस वजह से कुछ समय के लिए ऐप ने काम करना बंद किया था लेकिन यह क्रैश नहीं हुई थी। इसे कई बार रिफ्रेश करने की जरूरत पड़ रही थी। चीनी टेक कंपनी ऐबेकस के मुताबिक, फरवरी और मार्च से ऐप पर शादी के रजिस्ट्रेशन बंद कर दिए गए थे।
Traffic to Alipay’s wedding booking mini-program surged fourfold over pre-holiday visits on the first day of the lifting of the #Wuhan lockdown, thus inducing a temporary logjam, @Alipay said on its account on China’s Twitter-like Weibo today. pic.twitter.com/WOdg5sizv2
— Yicai Global 第一财经 (@yicaichina) April 8, 2020
प्री-वेडिंग शूट शुरू
चीन में शादी की तैयारियां शुरू हो गई हैं। कई शहरों में प्री-वेडिंग शूट चल रहे हैं। हालांकि इस दौरान जरूरी सावधानियों का ध्यान रखा जा रहा है। कपल्स अलग-अलग लोकेशन पर जा रहे हैं और मनमुताबिक फोटोशूट करा रहे हैं।
तलाक के बाद मैरिज रजिस्ट्रेशन के मामले बढ़े
चीन में मैरिज रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूरा करने के दौरान कपल्स को अपनी हेल्थ रिपोर्ट पेश करनी होगी। जांच रिपोर्ट निगेटिव होने पर भी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूरी मानी जाएगी। अलीपे के मुताबिक, हाल ही में तलाक के लिए होने वाले अपॉइंटमेंट के मामलों में बढ़ोतरी हुई है, इसके बाद अचानक मैरिज रजिस्ट्रेशन के मामले इस कदर बढ़ेंगे, उम्मीद नहीं थी।