September 29, 2023 : 9:12 AM
Breaking News
खेल

सचिन-सहवाग समेत खेल के दिग्गजों ने मां को याद किया, लक्ष्मण ने लिखा- मां के शुद्ध प्यार को आप कभी नहीं जान पाएंगे

  • सचिन तेंदुलकर ने मां के साथ वाली फोटो शेयर की, लिखा- आप मेरे लिए आई हैं, आप अद्भुत और अपूर्णीय हो
  • वीरेंद्र सहवाग ने कहा- मां का प्यार वह प्यार है, जो आप तब भी पाते हैं जब आप उसके हकदार हो या चाहे ना हों

दैनिक भास्कर

May 10, 2020, 11:49 AM IST

इस साल 10 मई को मदर्स डे मनाया जा रहा है। दुनियाभर में यह अलग-अलग दिन मनाया जाता है, जबकि भारत में मई के दूसरे रविवार को सेलिब्रेट किया जाता है। इस दिन सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग और वीवीएस लक्ष्मण समेत खेल के कई भारतीय दिग्गजों ने मां को याद किया।

लक्ष्मण ने ट्वीट किया, ‘‘आप जब भी मां की तरफ देखते हैं, तो आप एकदम शुद्ध प्रेम की तरफ देखते हैं। इसे आप कभी समझ नहीं पाएंगे। मेरी जिंदगी का सबसे मजबूत सहारा बनने के लिए धन्यवाद अम्मा।’’

सचिन ने मां को धन्यवाद कहा
सचिन ने मां के साथ वाली बचपन की एक तस्वीर शेयर की। साथ ही लिखा, ‘‘आप मेरे लिए आई हैं, क्योंकि आप सबकुछ के अलावा हमेशा अद्भुत और अपूर्णीय हो। मेरे लिए आपने जो कुछ भी किया, उसके लिए धन्यवाद।’’

सहवाग ने कहा- मां जैसा कोई नहीं
पूर्व भारतीय ओपनर सहवाग ने मां के नाम एक वीडियो शेयर किया। उन्होंने कहा कि बच्चा चाहे लायक हो या नालायक, वह चाहे या न चाहे, हर स्थिति में उसे मां का प्यार मिलता है। मां ने मुझे घर वालों से लड़कर क्रिकेट फीस के लिए 100 रुपए दिए थे। सहवाग ने पोस्ट में लिखा, मां का प्यार वह प्यार होता है, जिसे आप तब भी पाते हैं, जब आप उसके हकदार हों या चाहे न हों। मां के जैसा कोई नहीं है।’’

Related posts

टोक्यो ओलिंपिक के लिए रेसलिंग में कोटा: वर्ल्ड ओलिंपिक क्वॉलिफायर के फाइनल में पहुंचकर कोटा हासिल करने वाले सुमित मलिक चौथे पुरुष पहलवान; अमित और सत्यव्रत कादियान की उम्मीद खत्म

Admin

इंग्लैंड ने 10 साल बाद पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज में हराया, एंडरसन 600 टेस्ट विकेट लेने वाले दुनिया के चौथे गेंदबाज बने

News Blast

भारत vs ऑस्ट्रेलिया: शार्दूल ने कहा- ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को उनका फेवरेट शॉट नहीं खेलने दिया; भारत को नटराजन जैसे बॉलर की जरूरत

Admin

टिप्पणी दें