June 6, 2023 : 11:59 AM
Breaking News
खेल

हैती फेडरेशन के अध्यक्ष पर रेप का आरोप, पीड़ित ने कहा- कई लड़कियों ने यौन शोषण के बाद गर्भपात कराया, दबाव में सामने नहीं आईं

  • न्यूज एजेंसी ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें हैती फेडरेशन के अध्यक्ष यावेश जीन बार्ट लड़कियों को गलत तरीके से छू रहे
  • यावेश ने कहा- वीडियो 3 साल पहले का है, इसमें महिला खिलाड़ी को बधाई देते हुए उसके कंधे पर पिता की तरह हाथ रखा था

दैनिक भास्कर

May 10, 2020, 02:48 PM IST

कैरेबियन देश हैती में फुटबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष यावेश जीन बार्ट पर एक महिला फुटबॉलर ने रेप का आरोप लगाया है। पीड़ित ने कहा कि यावेश ने कई खिलाड़ियों के साथ यौन शोषण किया है। वे सभी पीड़ित गर्भपात भी करा चुकीं, लेकिन दबाव में आवाज नहीं उठा सकीं। हैती पुलिस इस मामले की जांच कर रही है। उधर, यावेश का कहना है कि आरोप गलत हैं। वह सचाई के सामने आने का इंतजार कर रहे हैं।

ब्रिटेन के गार्जियन अखबार ने भी पिछले हफ्ते खुलासा किया था। उसके मुताबिक, पोर्ट ए प्रिंस के बाहर फुटबॉल प्रशिक्षण केंद्र में रह रही नाबालिग लड़कियों के साथ 5 सालों से रेप हो रहा है। अखबार ने रेप का आरोप लगाने वाली पीड़ित के हवाले से कहा कि हाल ही में दो लड़कियों ने गर्भपात भी करवाया है, लेकिन दबाव के कारण वह सामने नहीं आई।

यावेश का एक वीडियो वायरल हुआ
वहीं, महिला संगठन सोफा और के फैनम ने वायरल हो रहे एक वीडियो का हवाला देते हुए कहा है कि इसमें यावेश गलत तरीके से एक लड़की को छू रहे हैं। एक न्यूज एजेंसी ने भी वीडियो जारी किया। जिसमें यावेश एक यंग लड़की के बगल में बैठे हैं। यह वीडियो एक इंटरव्यू का है। 7 मिनट तक चले इस इंटरव्यू  में जीन बर्ट लड़की के कंधों पर हाथ रखे हुए हैं।

इस पर यावेश ने कहा कि यह वीडियो 3 साल पहले का है। वे लड़की को फेडरेशन की ओर से बधाई दे रहे हैं। उसके कंधे पर पिता समझकर हाथ रखा था। यह कोई नहीं समझ सकता है। यह बात वह खिलाड़ी ही समझ सकती है।

20 साल से फेडरेशन चला रहे यावेश
जीन बार्ट ने कहा कि वह 20 साल से फेडरेशन को संचालित कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उन पर बहुत गंभीर आरोप लगाए गए हैं। इसमें न तो अभी तक किसी ने शिकायत की है और न ही कोई पीड़ित सामने आई है। न ही कोई गवाह है। उन्होंने कहा कि गुरूवार को जिला कोर्ट के सामने उपस्थित होना है।

Related posts

भारत vs इंग्लैंड टेस्ट सीरीज: तेज गेंदबाज उमेश यादव फिटनेस टेस्ट में पास, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम 2 टेस्ट खेलेंगे; शार्दूल ठाकुर बाहर

Admin

SBI ने टॉप 10 में बनाई जगह: मार्केट कैप पहुंचा 3.64 लाख करोड़ रुपए, शेयरों में 58% का मिलेगा अभी भी फायदा

Admin

मेसी ने सबसे बड़ी हार के बाद बार्सिलोना छोड़ने का फैसला किया, मैनेजमेंट को दस्तावेज भेजे; उन्होंने क्लब को 34 खिताब दिलाए

News Blast

टिप्पणी दें