December 6, 2024 : 5:01 PM
Breaking News
लाइफस्टाइल

2 शुभ योग बनने के बावजूद कुछ लोगों के लिए ठीक नहीं रहेगा दिन

  • शनि, चंद्र और बृहस्पति के एक ही नक्षत्र में होने से,  6 राशियों को रहना होगा संभलकर

दैनिक भास्कर

May 11, 2020, 07:43 PM IST

12 मई, मंगलवार को सूर्य और चंद्रमा की स्थिति से मानस और शुभ नाम के योग बन रहे हैं। इन 2 शुभ योगों के बावजूद कुछ लोगों के लिए दिन ठीक नहीं है। क्योंकि चंद्रमा, शनि और बृहस्पति तीनों एक ही नक्षत्र में है। शनि के कारण गुरु और चंद्रमा दोनों पीड़ित हो रहे हैं। जिसके प्रभाव से कुछ लोगों का मन काम में नही लगेगा। सोचे हुए काम पूरे नहीं हो पाएंगे। फालतू खर्चा हो सकता है। विवाद और मनमुटाव की भी संभावना बन रही है। एस्ट्रोलॉजर बेजान दारूवाला के अनुसार 12 में से 6 राशियों के लिए दिन ठीक नहीं है। वहीं अन्य 6 राशियों को संभलकर रहना होगा। 

एस्ट्रोलॉजर बेजान दारूवाला के अनुसार 12 राशियों का फल  

मेष – पॉजिटिव – इस अवधि में आपको अपने प्रयासों का शुभ फल भी प्राप्त हो सकता है। यदि लेखन के क्षेत्र से जुड़े हैं तो इस दौरान आपकी रचना को पहचान मिल सकती है। यह समय विद्यार्थियों के लिये बहुत अनुकूल रहेगा, मेष राशि के जातक शिक्षा के क्षेत्र में उपलब्धि प्राप्त कर सकते हैं।
नेगेटिव – केतु अधिक उत्तम संकेत नहीं दे रहा है। ऐसे में आपको अपनी माता जी के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखना होगा और पिताजी के स्वास्थ्य पर भी नजर बनाए रखनी होगी। व्यवस्तता के कारण आराम करना न भूलें और शारीरिक और मानसिक शांति को महत्त्व दें|

लव – दिल के मामले में आज सितारे आपके पक्ष में हैं। प्यार और संबंधों के लिए शानदार दिन है। यदि आप किसी प्राणप्रिय को प्रेम निवेदन करना चाहते हैं तब कुछ अभूतपूर्व अवसर आपको मिलेंगे। 
व्यवसाय – केतु की उपस्थिति आपका मन कार्यक्षेत्र से भंग करवा सकती है। आपको ऐसा महसूस हो सकता है कि आप जो आज तक करते रहे हैं, उससे आप संतुष्ट नहीं हैं और कार्यक्षेत्र में अपनी प्रगति से भी आपको संतुष्टि कुछ कम महसूस होगी।
स्वास्थ्य – आपका स्वास्थ्य उत्तम रहेगा।
भाग्यशाली रंग: काला, भाग्यशाली अंक: 8

वृष – पॉजिटिव – व्यापार के सिलसिले में यात्रा करने का मौका मिल सकता है। आप अपनी किसी हॉबी को आगे बढ़ाने का प्रयास करेंगे, जिसमें कोई कलात्मक कार्य भी शामिल हो सकता है। व्यापार में भी इस राशि के लोगों को लाभ की प्राप्ति होगी। लंबी दूरी की यात्राएं लाभदायक होंगी।
नेगेटिव – कहीं भी व्यर्थ धन ख़र्च करने से बचना अच्छा रहेगा| धन से जुड़े कोई भी लेन देन में असावधानी न बरतें और परिचित हो या अपरिचित सबसे सावधान रहें| यह समय किसी अच्छी योजना पर काम करने के लिए उपयुक्त है|

लव – आज आपकी किसी से रोमांटिक मुलाकात हो सकती है। किसी प्रियवर से मुलाकात सुहावनी होगी तथा आपको अधिक विश्वसनीय बनायेगी।
व्यवसाय – आपका मन काम में कम लगेगा। यह वजह आपको कुछ परेशानियों में डाल सकती है। ऊपर से इसी परेशानी के चलते आपका अपने वरिष्ठ अधिकारियों या बॉस आदि से झगड़ा भी हो सकता है।
स्वास्थ्य – स्वास्थ्य को लेकर अधिक दिक्कतें दिखाई नहीं देतीं।
भाग्यशाली रंग: सिल्वर, भाग्यशाली अंक: 1

मिथुन – पॉजिटिव – समय के साथ-साथ आपने काफी चीजें सीख ली हैं और इसका आपको इस समय अच्छा खासा लाभ मिलेगा। आप जिस काम में भी हाथ डालेंगे, उसमें आपको सफलता प्राप्त होगी। आपका पूरा ध्यान पैसा कमाने के लिए लगेगा, जिससे आपको आर्थिक तौर पर भी बेहतरीन नतीजे प्राप्त होंगे।
नेगेटिव – आप एक ओर जहां अपनी बुद्धिमत्ता का लोहा मनवाएंगे, वहीं आप कुछ ऐसे निर्णय भी ले सकते हैं, जो भविष्य में आपके लिए परेशानी का कारण बन जाएं। ऐसे में महत्वपूर्ण निर्णयों को कुछ समय आगे के लिए टाल देना बेहतर होगा और यदि कोई आवश्यक निर्णय लेना ही पड़े तो, उसमें किसी अनुभवी अथवा वृद्ध व्यक्ति की सलाह ले लें, तो बेहतर होगा।

लव – सितारे आप पर गर्माहट तथा मनोविनोद से भरपूर दिन का आशीर्वाद दे रहे हैं। आपके संबंध बेहतर होंगे। कुछ प्रेम सम्बन्ध विवाह की ओर भी बढ़ते दिखाई दे रहे हैं|
व्यवसाय – आप को पद की हानि उठानी पड़ सकती है। दूसरी ओर शुक्र की स्थिति आपके सहकर्मियों से आपके पक्ष में स्थिति बनाकर रखेगी अर्थात आपके जो भी सहकर्मी हैं या टीम मेंबर हैं, वे आपका हर स्थिति में साथ देंगे।
स्वास्थ्य – केवल आपको इस बात का ध्यान रखना है कि अधिक रुचिकर भोजन प्राप्त होने पर अधिक वसायुक्त भोजन ना करें और साथ ही ऐसा भोजन ना करें, जो शारीरिक रूप से पुष्टि देने वाला ना हो।
भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 3

कर्क – पॉजिटिव – आपके परिवार में खुशियां आ सकती हैं। इस दौरान घर के लोगों के साथ आप अच्छा वक्त बिता पाएंगे। धन को लेकर आपकी जो चिंताएं थीं वो भी दूर हो सकती हैं। यदि लोन के लिये आपने अप्लाई किया था तो वो भी मंजूर हो सकता है।
नेगेटिव – रिश्तेदारों का दख़ल शादीशुदा ज़िन्दगी में परेशानी पैदा कर सकता है। आप काफी भावुक हैं और जरा जरा सी बातें आपको आहत कर सकती हैं। अपने विचारों को यदि आप स्पष्ट रूप से दूसरों तक पहुंचा सके तो सफलता आपके क़दमों में होगी|

लव – अपने रिश्ते पर बुरी नज़रों से बचने के लिए लोगों को दिखाए जाने की बजाए अपने प्रेम संबंधों को मजबूत करने का प्रयास करें और आनंद लें। एक रंगीन और खूबसूरत ऊर्जा आज आपका इंतज़ार कर रही है।
व्यवसाय – सहकर्मी के साथ अच्छा व्यवहार बनाए रखना बेहतर रहेगा। यदि आप एक व्यवसायी हैं तो, यह समय आपके लिए पूरी तरह से अनुकूल है। इस दौरान आपको जबरदस्त लाभ होंगे।
स्वास्थ्य – स्वास्थ्य से जुड़ी कुछ समस्याएं आ सकती हैं इसलिए सतर्कता के साथ आगे बढें|
भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 2

सिंह – पॉजिटिव – चंद्रमा आपको कार्यक्षेत्र में अच्छे फल दिलाएगा। यदि आप नौकरी बदलना चाहते हैं तो यह समय आपके लिये अनुकूल रह सकता है। इस समय आप अपने व्यक्तित्व में अच्छे परिवर्तन लाने के लिये भी प्रयास कर सकते हैं।
नेगेटिव – आपके खर्चों में वृद्धि हो सकती है और इन खर्चों से आप परेशान भी हो सकते हैं। धन को संचित रखने के लिये आपको अच्छा बजट प्लान बनाना चाहिये। इस दौरान आपको सट्टेबाजी और मांस-मदिरा जैसे पदार्थों से दूरी बनानी चाहिये नहीं तो अपना ही नुकसान कर सकते हैं।

लव – कामदेव आपके जन्म कुंडली में प्रभाव बना रहा है। रिश्ते मजबूत हो रहे हैं और एकल अपने जीवन के प्यार से मिल सकते हैं। आज अपने आप को आकर्षक बनाने में लगें!
व्यवसाय – आपके संबंध कुछ नामचीन लोगों से भी हो सकते हैं, जिनसे आप के काम में गति मिलेगी तथा विदेशी स्रोतों से भी आपको अच्छा खासा धनार्जन हो सकता है।
स्वास्थ्य – बाहर का खाना पेट से जुड़े रोगों को बढ़ावा देगा।
भाग्यशाली रंग: काला, भाग्यशाली अंक: 4

कन्या – पॉजिटिव – जिन लोगों से आपकी मुलाक़ात कभी-कभी ही होती है, उनसे बातचीत और संपर्क करने के लिए अच्छा दिन है। शांति का वास आपके दिल में रहेगा और इसीलिए आप घर में भी अच्छा माहौल बना पाने में कामयाब होंगे।
नेगेटिव – ख़ुशनुमा ज़िन्दगी के लिए अपना ज़िद्दी और अड़ियल रवैया दरकिनार करें, क्योंकि इससे सिर्फ़ समय की बर्बादी ही होती है। ग़लतफ़हमी या कोई ग़लत संदेश आपका गर्मजोशी भरा दिन ठण्डा कर सकता है। टैक्स और बीमे से जुड़े विषयों पर ग़ौर करने की ज़रूरत है।

लव – यह दिन नए रिश्तों का, मौजूदा वालों को ठीक करने का और प्रभावशाली बातचीत का है। क्या कोई पुराना रिश्ता है जो मुसीबत में है? पहल करने और समस्याओं को सुलझाने में संकोच न करें।
व्यवसाय – कोई बड़ी योजनाओं और विचारों के ज़रिए आपका ध्यान आकर्षित कर सकता है। किसी भी तरह का निवेश करने से पहले उस व्यक्ति के बारे में भली-भांति जाँच-पड़ताल कर लें।
स्वास्थ्य – यदि आपको लगता है कि आपकी ऊर्जा का स्तर बिगड़ रहा है तो अपने आहार को बदलने या पोषण विशेषज्ञ से परामर्श करने पर विचार करें।
भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: 6

तुला – पॉजिटिव – तुला राशि के जातक अपनी धुन के पक्के माने जाते हैं और जिस लक्ष्य का पीछा करते हैं, उसे प्राप्त करके ही दम लेते हैं। बहुत समय से जिस बात की आपको प्रतीक्षा थी, वह इस बार हो सकती है। आप धन संचय कर पाने में सफल होंगे और केवल इतना ही नहीं, आपको अथवा आपके जीवन साथी को किसी विशेष उपलब्धि से नवाजा जा सकता है।
नेगेटिव – एक बात को आप ध्यान से सोच कर चलें, कि इस समय आपके कुछ शत्रु आपके किसी खास मित्र, रिश्तेदार अथवा भाई-बहन को आप के खिलाफ भड़का सकते हैं, जिसकी वजह से आपके संबंधों पर विपरीत असर पड़ सकता है। ऐसे में मामले को ठंडा होकर सुलझाएं और इस स्थिति से बचने का प्रयास करें।

लव – आपके लवमेट को लेकर कोई कुछ भी कहे लेकिन आप तब तक किसी भी बात पर प्रतिक्रिया न दें जब तक पूरी तरह से आपको पता न चल जाए कि बात सच है।
व्यवसाय – आपको सरकारी क्षेत्र से संबंधित समस्याएं और कर भुगतान का सामना करना पड़ सकता है। थोड़ी आमदनी भी आपके लिए पर्याप्त रहेगी। 
स्वास्थ्य – आरोग्य अच्छा रहेगा, मध्यम व्यायाम नियमित रूप से करें ।
भाग्यशाली रंग: गुलाबी, भाग्यशाली अंक: 8

वृश्चिक – पॉजिटिव – भिन्न विषयों में आपकी रुचि बढ़ेगी| एक अच्छा वातावरण आपकी एकाग्रता बढ़ाने में सहायक होगा| ज्ञान प्राप्ति के लिए आपके प्रयास बढ़ेंगे| आपके पारिवारिक जीवन में अच्छे बदलाव आने की संभावना बन रहीं हैं| नए लोगों से संपर्क बनेगा|
नेगेटिव – भाई बहनों से आपको अच्छी सहायता मिलेगी, लेकिन वे अपनी निजी परेशानियों के शिकार हो सकते हैं, जिसमें उनकी सहायता आपको ही करनी होगी। कहीं भी धन का निवेश करने से पहले किसी समझदार व्यक्ति से सलाह लेना लाभप्रद रहेगा|

लव – प्रेम जीवन में इस समय सोच-समझकर चलना होगा। किसी तीसरे व्यक्ति की वजह से संबंधों में खटास पड़ सकती है। यदि किसी नये रिश्ते में हैं तो आगे बढ़ने से पहले सोच-विचार अवश्य कर लें।
व्यवसाय – यदि आप व्यवसाय करते हैं तो, आपको बृहस्पति की कृपा से लाभ मिलेगा और यदि आपका जीवन साथी कामकाजी है, तो इस दौरान उनको अच्छा धन लाभ होगा, जिसकी वजह से आपको भी लाभ होगा और आर्थिक स्थिति सुदृढ़ होगी।
स्वास्थ्य – आपको शारीरिक उर्जा में कमी का आभास होगा|
भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 1

धनु – पॉजिटिव – पारिवारिक जीवन सुखमय रहेगा और ससुराल पक्ष और जीवनसाथी का पूरा सहयोग प्राप्त होगा| कोई शुभ समाचार मिलने से ख़ुशी की अनुभूति होगी| मित्रों और भाई-बहनों का साथ मिलता रहेगा| कोई रचनात्मक कार्य लाभ पहुंचाएगा| अपने मित्रों के साथ घूमना-फिरना आपको प्रसन्न रखेगा| 
नेगेटिव – आपकी निजी आवश्यकताओं की पूर्ति होगी और साथ ही साथ आपको इस ओर ध्यान देना होगा कि आपके आसपास के लोग आपको बेहतर तरीके से समझ पाएँ, ताकि किसी को भी आपके प्रति ग़लतफहमी ना हो, क्योंकि इसकी वजह से आपको परेशानी उठानी पड़ सकती है।

लव – विवाहित जातकों के जीवन में इस सप्ताह उतार-चढ़ाव आ सकते हैं। आपको अपने जीवनसाथी पर अत्यधिक अधिकार जताने से बचना चाहिये नहीं तो रिश्ते में दूरी आ सकती है।
व्यवसाय – कुछ खर्चे अवश्य रहेंगे, लेकिन बाद से आगे की स्थिति ख़र्चों पर नियंत्रण बनाए रखेगी और आपको कोई बहुत बड़ी समस्या आर्थिक तौर पर झेलनी नहीं पड़ेगी।
स्वास्थ्य – मानसिक तनाव हो सकता है|
भाग्यशाली रंग: काला, भाग्यशाली अंक: 6

मकर – पॉजिटिव – धन कमाने के लिए समय आपका पूरा साथ देगा और किसी उच्च पद पर आसीन व्यक्ति से आपको सहायता भी मिलेगी| आर्थिक स्थिति में सुधार होगा| रुका हुआ धन मिलने से आर्थिक लाभ होगा| बहुत से लाभ कमाने के अवसर आपके हाथ आ सकते हैं|
नेगेटिव – थोड़ा सा समय अपने परिवार को भी दें। बेशक आप उनके साथ रहकर उन्हें समय न दें, लेकिन उनकी जरूरतों को और उनके प्रति अपनी जिम्मेदारियों के बारे में ज़रूर विचार करें, क्योंकि ऐसा संभव है कि पिछले काफी समय से आप अपनी निजी परेशानियों की वजह से अपने निकट के लोगों से कुछ अलग तथा कटे कटे से रहे हों।

लव – आप और आपके प्रियतम के बीच संवाद सुधरेंगे और एक दूसरे से अपने मन की फीलिंग शेयर करेंगे, जिससे आपकी एक दूसरे को समझने की स्थिति और भी बेहतर बनेगी।
व्यवसाय – आपने जो शिक्षा ग्रहण की है अथवा यदि आपकी कोई विशेष रुचि है तो, उसके माध्यम से भी आपको अच्छे धन प्राप्ति का अवसर मिलेगा।
स्वास्थ्य – पेट से जुड़े रोग परेशान कर सकते हैं| खान पान में सुधार लाभ पहुंचाएगा|
भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 7

कुंभ – पॉजिटिव – गणेश जी कहते है की कि आमदनी के स्त्रोत बढ़ेंगे और प्रगति के रास्ते बनेंगे| नौकरी करने वाले जातकों को भी सफलता मिलेगी और हर समस्या से निपटने का साहस भी आएगा| उच्च अधिकारियों का सहयोग और प्रशंसा दोनों ही आपको प्राप्त होगी| आपके मित्र और भाग्य दोनों आपके साथ होंगे|
नेगेटिव – अपने मन की भावनाओं को स्पष्ट रूप से व्यक्त कीजिए ताकि अन्य लोग भी उन्हें समझ सकें। आमदनी से अधिक व्यय होगा इसलिए पैसों से जुड़े निर्णय सोच विचार कर लेने होंगे| अपनी मेहनत के बल पर अपना प्रदर्शन बेहतर कर सकेंगे| आपका यही परिश्रम आपके भाग्योदय का कारण बनेगा|

लव – प्रेम सम्बन्ध की शुरुआत के लिए समय अनुकूल चल रहा है| अपने साथी के साथ कहीं घुमने जाने का अवसर मिलेगा| आप कई परेशानियों से मुक्ति पा लेंगे। आपका रिश्ता मजबूती की दिशा में आगे बढ़ेगा।
व्यवसाय – हो सकता है अभी आपको धन प्राप्ति में थोड़ा विलंब हो, लेकिन उसके बाद भी आप के पास धन प्राप्ति के अनेक अवसर आएँगे और आप उनका भली प्रकार फायदा उठा पाएंगे।
स्वास्थ्य – स्वास्थ्य सुधरेगा और आप अच्छा महसूस करेंगे|
भाग्यशाली रंग: पीला, भाग्यशाली अंक: 3

मीन – पॉजिटिव – आपकी आर्थिक स्थिति संतोषजनक बनी रहेगी| आपके विरोधी भी आपके आगे हार मान जायेंगे| पदोन्नति और नयी ज़िम्मेदारियाँ मिलेंगी| सेल्स और मार्केटिंग से जुड़े लोग अपने वाक् चातुर्य से सफलता प्राप्त करेंगे| व्यवसाय के लिए भी यह समय अच्छा रहेगा|
नेगेटिव – ट्रान्सफर की संभावना बन रही है, इससे घबराये नहीं क्योंकि इसका भी आपको लाभ ही मिलेगा| कोई नया निवेश बिना सोचें समझें न करें अन्यथा हानि हो सकती है| पैसों के लेन देन में किसी भी प्रकार की लापरवाही न करें| आपका कोई भरोसेमंद धोका दे सकता है|

लव – आपको प्यार में ग़म का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान आपको थोड़ा सा समझदारी का परिचय देना होगा, क्योंकि उस स्थिति में आपके प्यार को किसी की नजर लग सकती है।
व्यवसाय – शनि और मंगल तथा बृहस्पति की युति भी आपको एक से अधिक माध्यमों से धन प्राप्ति के अवसर प्रदान करेगी। हालांकि कई बार ऐसी स्थिति भी आएगी कि आपका कोई काम होते होते अटक सकता है
स्वास्थ्य – अधिक कार्य और अनायास यात्रा आपको थका देगी| अपने स्वास्थ्य की ओर आपको सजग रहना होगा|
भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 5

Related posts

अतिरिक्त जिम्मेदारियां मिलने, पुरानी ख्वाहिशें पूरी होने और सफलता मिलने का हो सकता है दिन

News Blast

दुनिया की पहली वैक्सीन का रजिस्ट्रेशन 12 अगस्त को होगा, WHO ने कहा- बिना फाइनल ट्रायल ऐसा करना खतरनाक

News Blast

चीन में आर्थराइटिस की दवा से कोरोना के 95 गंभीर मरीजों को ठीक करने का दावा, इसे ‘जादुई दवा’ का नाम दिया गया

News Blast

टिप्पणी दें