April 20, 2024 : 7:43 PM
Breaking News
MP UP ,CG

चरस की तस्करी में फंसाने के लिए सिपाही ने वसूले पांच हजार, वीडियो वायरल होने पर केस दर्ज, कोतवाल भी नपे

  • एसपी ने वायरल वीडियो का लिया संज्ञान
  • सिपाही के निलंबन के बाद दर्ज हुआ केस
  • सीओ सिटी को सौंपी गई जांच

दैनिक भास्कर

Jun 15, 2020, 07:03 PM IST

बहराइच. उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में खाकी को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सिपाही ने एक शख्स से पांच हजार रुपए की रिश्वत लेकर युवक को मादक पदार्थ की तस्करी के आरोप में जेल भिजवा दिया। लेकिन रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हो गया। एसपी ने सिपाही को निलंबित कर दिया है। उस पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। देहात कोतवाल को भी एसपी ने लाइन हाजिर किया है। सीओ सिटी को जांच सौंपी गई है। 

किसी दूसरे शख्स को भी जेल भेजने की तैयारी मगर चरस का नहीं हुआ इंतजाम
देहात कोतवाली में तैनात सिपाही सुरेंद्र सिंह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में एक युवक सिपाही से भोला नाम के युवक को जेल से न छूटने की बात कह रहा है। इस पर सिपाही युवक को भरोसा दिलाते हुए कह रहा है कि भोला को एक किलो 50 ग्राम चरस लगाकर भेजा हूं। यहां से उसकी जमानत नहीं होगी। दूसरे किसी आदमी को भी भेजने के लिए तैयारी की गई थी, लेकिन चरस की व्यवस्था नहीं हो पाई थी। भोला को चरस लगाकर जेल भेजने के लिए सिपाही पांच हजार रूपए लेते हुए वीडियो में दिखाई पड़ रहा है। एक हजार रूपए पहले ले चुका था। 

सिपाही द्वारा पैसा लेकर फर्जी चरस में फंसाकर जेल भेजने का वीडियो सोमवार को जब वायरल हुआ तो पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया। एसपी विपिन मिश्रा ने तत्काल मामले को संज्ञान में लेते हुए आरोपी सिपाही को निलंबित करते हुए भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करवाया। प्रकरण में लापरवाही बरतने के आरोप में देहात कोतवाल मनोज मिश्रा को लाइन हाजिर कर दिया। वायरल वीडियो की जांच सीओ सिटी टीएन दूबे करेंगे और चरस में युवक को फंसाने को लेकर भेजे गए जेल के तथ्य की पूरी जांच एएसपी ग्रामीण रवींद्र सिंह करेंगे।

कानून सबके लिए एक है, गलत बर्दाश्त नहीं
एसपी विपिन मिश्रा ने कहा- सिपाही के प्रकरण में वायरल वीडियो संज्ञान में आते ही तत्काल कार्रवाई की गई। कानून सबके लिए एक है। गलत करने वाले के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की जाएगी। गलत कार्य करने वाले बख्शें नहीं जाएंगे। इस प्रकरण की जांच में अगर कोई भी आदमी प्रकाश में आता है, तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

Related posts

6 अर्थियां उठने पर रोया पूरा गांव:MP के बेरवास में तीसरे दिन भी चूल्हे नहीं जले; गुजरात में सिलेंडर फटने से परिवार के 9 लोगों की हुई थी मौत, 3 का दाह संस्कार पहले हो गया था

News Blast

लड़की की नृशंस हत्या का मामला: भोपाल पुलिस ने हत्यारे का पता लगाने उत्तर प्रदेश शासन से भी मदद मांगी; आज कराया जाएगा पोस्टमार्टम, 10 हजार का इनाम घोषित

Admin

फर्जी नियुक्ति के मामले में नरेंद्र देव विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति समेत 4 लोगों के खिलाफ केस दर्ज, अभिलेखों में हेराफेरी का आरोप

News Blast

टिप्पणी दें