April 25, 2024 : 10:42 AM
Breaking News
MP UP ,CG

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विशेषाधिकार का प्रयोग कर काेमा में पड़े व्यक्ति की पत्नी काे बनाया संपत्ति का संरक्षक

दैनिक भास्कर

Jun 16, 2020, 04:00 AM IST

इलाहाबाद. इलाहाबाद हाईकोर्ट ने विशेषाधिकार का प्रयोग करते हुए एक महिला को उसके डेढ़ साल से काेमा में पड़े पति का संरक्षक नियुक्त किया है। अभी तक देश में इसके लिए कोई कानून नहीं है और हाईकोर्ट ने अनुच्छेट 226 के तहत अधिकारों का प्रयोग करते हुए यह फैसला दिया है।

पति सुनील कुमार मित्तल के इलाज के लिए पत्नी उमा मित्तल ने अपने पति के बैंक खातों के संचालन और उनकी संपत्ति बेचने का अधिकार हाईकोर्ट से मांगा था। जस्टिस शशिकांत गुप्ता और एस एस शमशेरी की बेंच ने प्रयागराज की उमा मित्तल व अन्य की याचिका पर कहा है कि उनको अचल संपत्ति बेचने के लिए पहले महानिबंधक से अनुमति लेनी होगी, लेकिन वह मकान खाली कराने या किराये पर उठाने के लिए अधिकृत हैं। साथ ही परिवार हित में खर्च की छूट होगी और उनकाे पति की तरफ से निर्णय लेने और दस्तखत करने का अधिकार होगा। 

Related posts

भोपाल में डॉक्टर पर रेप केस:घर जाकर नर्स बोली- शादी की तारीख बताओ या सजा भुगतो; मना करने पर थाने पहुंची और केस दर्ज कराया, आरोपी डॉक्टर को जेल भेजा

News Blast

2 बेटे, 3 भाई और चाचा को गंवाने का दर्द:प्रत्यक्षदर्शी बोला- बड़ा बेटा सेप्टिक टैंक में सेंटरिंग खोलने गया था, जैसे ही वो उतरा करंट लग गया, बचाने के लिए दौड़ा छोटा बेटा भी चपेट में आया; मेरी दुनिया उजड़ गई

News Blast

इंदौर की छात्रा को वेटर का काम करवाने ले गए राजस्थान, ढाई लाख रुपये में बेच आए दलाल

News Blast

टिप्पणी दें