March 16, 2025 : 9:11 PM
Breaking News
लाइफस्टाइल

घर पर बनाएं मोमोज की चटपटी चटनी जो आपके स्टार्टर का स्वाद भी बढ़ाएगी, शेफ कुनाल कपूर बता रहे हैं इसे कैसे बनाएं

  • चटनी एक बार तैयार होने पर इसे एक माह तक इस्तेमाल किया जा सकता है

दैनिक भास्कर

Apr 13, 2020, 07:49 PM IST

लॉकडाउन के दौरान खाने को चटपटा स्वाद देने के लिए मिर्च की चटनी काफी है। इसे मोमोज के साथ भी इस्तेमाल किया जा सकता है। खास बात है कि इसमें पड़ने वाले सारे इंग्रीडिएंट्स आमतौर पर घर पर आसानी से मिल जाते हैं। शेफ कुनाल कपूर बता रहे हैं इसे घर पर आसानी से कैसे तैयार किया जा सकता है।

क्या चाहिए
200 ग्राम सूखी लाल मिर्च, एक प्याज, एक लीटर पानी, 2/3 कप तेल, बारीक कटी अदरक डेढ़ चम्मच। कटा हुआ लहसुन डेढ़ चम्मच। विनेगर 3 टेबलस्पून, सोया सॉस ढाई टेबल स्पून, नमक स्वादानुसार, शक्कर 2 टेबल स्पून।

ऐसे बनाएं

  • सूखी मिर्च से बीज और डंठल को हटा दें। अब इसमें थोड़ा पानी डालकर उबालें। इसमें एक प्याज को काटकर डालें। इसे 30 मिनट तक उबलने दें। इसे ठंडा करें।
  • ठंडा करने के बाद ब्लेंडर में उबला हुआ सारा मैटेरियल डालें और डेढ़ चम्मच तेल लें। अब इसे ग्राइंड करें। ध्यान रखें इसे बारीक न पीसें, थोड़ा दरदरा रहने दें।
  • अब एक पैन में थोड़ा सा तेल लें इसमें बारीक कटा हुआ अदरक और लहसुन डालें। जब पेस्ट ब्राउन होने लगे तो ग्राइंड किया हुआ सारा मैटेरियल पैन में डाल दें। अब इसमें विनेगर, सोया सॉस, नमक और शक्कर डालें।
  • 10-12 मिनट तक इसे भूनें। इसके बाद में थोड़ा टॉमैटो केचअप डालें। ठंडा करने के बाद इसे जार में रख लें।

कब तक इस्तेमाल करें
इसे जार में रखने के 1 माह तक इसे इस्तेमाल किया जा सकता है। इसे आमतौर पर खाने या मोमोज के साथ ले सकते हैं।

Related posts

कोरोना को हवा में पकड़ने वाली डिवाइस ‘बायोक्लाउड’ बनाई गई, क्लासरूम से लेकर ऑफिस तक के कमरों में वायरस की हो सकेगी जांच

News Blast

आईआईटी दिल्ली ने 99.99 प्रतिशत बैक्टीरिया मारने वाला कपड़ा बनाया, अब कोरोना की टेस्टिंग होगी

News Blast

इस्तेमाल किए मास्क-ग्लव्स, पीपीई और सैनिटाइजर्स की बोतलों का कचरा समुद्र में पहुंचा, ये 450 साल बना रहेगा

News Blast

टिप्पणी दें