September 17, 2024 : 9:17 PM
Breaking News
खेल

भारत में पहली बार होने वाले फीफा अंडर-17 महिला वर्ल्ड कप की नई तारीखें तय, अगले साल 17 फरवरी से 7 मार्च तक होगा टूर्नामेंट

  • अंडर-17 महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप इसी साल 2 से 21 नवंबर तक होना था, जो कोरोना के कारण टल गया
  • यह टूर्नामेंट अब अगले साल 17 फरवरी से 7 मार्च के बीच होगा, जिसमें भारत समेत 16 टीमें शामिल होंगी

दैनिक भास्कर

May 12, 2020, 04:56 PM IST

फुटबॉल इंटरनेशनल फेडरेशन एसोसिएशन (फीफा) ने भारत में पहली बार होने वाले अंडर-17 महिला फुटबॉल वर्ल्ड कप की नई तारीखें तय कर दी हैं। यह टूर्नामेंट अगले साल 17 फरवरी से 7 मार्च के बीच खेला जाएगा। यह इवेंट इसी साल 2 से 21 नवंबर के बीच होना था, लेकिन पिछले ही महीने कोरोनावायरस के कारण इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया था।

महिला वर्ल्ड कप में भारत समेत 16 टीमें शामिल होंगी। मेजबान होने के कारण भारतीय टीम को क्वालिफाई करने की जरूरत नहीं पड़ी। टीम को सीधी एंट्री मिली। यह टूर्नामेंट देश में 5 जगह कोलकाता, गुवाहाटी, भुवनेश्वर, अहमदाबाद और नवी मुंबई में खेला जाना है। फाइनल नवी मुंबई में खेला जाएगा।

टूर्नामेंट के किसी भी उम्र संबंधी नियम को नहीं बदला
फीफा के मुताबिक, ‘‘इस टूर्नामेंट के जो नियम और मापदंड बनाए गए थे, वे नहीं बदले गए। इसके तहत 1 जनवरी 2003 या उसके बाद और 31 दिसंबर 2005 या उससे पहले जन्मे खिलाड़ियों को टूर्नामेंट में शामिल होने की छूट दी गई है। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के कारण बनी परिस्थितियों और फीफा कॉन्फेडरेशन कोविड-19 वर्किंग ग्रुप की सिफारिशों के बाद नई तारीखों का फैसला लिया गया है।’’

Related posts

IPL में दिल्ली की हार का एनालिसिस: बैटिंग, कप्तानी और विकेटकीपिंग में ऋषभ पंत की चूक भारी पड़ी, किफायती गेंदबाजी करने वाले अश्विन को नहीं दिया चौथा ओवर

Admin

दिन में हुई हेड कॉन्सटेबल की पिटाई, शाम को कराया मेडिकल, रात में रिश्वत लेते गिरफ्तार

News Blast

आरोपी रविंद्र डंडीवाल एक टीम को ऑस्ट्रेलिया लेकर गया था, कई प्लेयर्स तो वहां से लौटे ही नहीं

News Blast

टिप्पणी दें