September 10, 2024 : 1:48 PM
Breaking News
खेल

टेस्ट को भारत ने होल्ड किया है, अगर भारत खेलना छोड़ दे तो यह खत्म हो जाएगा: चैपल

  • ऑस्ट्रेलियन दिग्गज क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने कहा- धोनी सबसे पावरफुल बल्लेबाज और बेस्ट फिनिशर भी
  • चैपल ने कहा- भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड के अलावा कोई देश खिलाड़ियों को टेस्ट के लिए प्रेरित नहीं करता

दैनिक भास्कर

May 13, 2020, 08:06 AM IST

पूर्व भारतीय कोच और ऑस्ट्रेलियन दिग्गज क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने टेस्ट क्रिकेट पर चिंता जताई है। उन्होंने कहा, ‘टेस्ट क्रिकेट को भारत ने ही होल्ड किया है, जिस दिन भारत खेलना छोड़ देगा उस दिन टेस्ट क्रिकेट भी मर जाएगा।’ उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की भी जमकर तारीफ की और उन्हें बेस्ट फिनिशर बताया।चैपल ने कहा, ‘मैंने भारत, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड के अलावा किसी अन्य देश को नहीं देखा, जो अपने युवा खिलाड़ियों को टेस्ट खेलने के लिए प्रेरित करता हो। मैं टी20 के खिलाफ नहीं हूं, ये आसानी से बेचा जा सकता है। कोहली टेस्ट क्रिकेट को एक बेहतरीन फॉर्मेट बता चुके हैं, इसलिए उम्मीद है कि ये जीवित रहेगा। टेस्ट शानदार क्रिकेट है क्योंकि इसमें आप गेंदबाज और बल्लेबाज को जज कर सकते हैं।’

धोनी किसी भी गेंद पर तेज हिट लगा सकते हैं: ग्रेग
चैपल ने प्लेराइट फाउंडेशन के लाइव सेशन में धोनी की जमकर तारीफ की। चैपल की कोचिंग में ही धोनी ने करिअर की सबसे बड़ी 183 रन की पारी खेली थी। चैपल ने कहा, ‘धोनी किसी भी बॉल पर तेज हिट लगा सकते हैं। वे सबसे पावरफुल बल्लेबाज हैं। निश्चित रूप से वे दुनिया के बेस्ट फिनिशर हैं।’

Related posts

भारत V/S श्रीलंका तीसरा टी-20 LIVE:टीम इंडिया की खराब शुरुआत, 25 रन पर 4 विकेट गंवाए; धवन और सैमसन खाता भी नहीं खोल सके

News Blast

पेंशनर्स के लिए बड़ी अपडेट, विभाग ने जारी किया आदेश, इस तरह मिलेगा पेंशन-फैमिली पेंशन का लाभ

News Blast

14 दिन में खिलाड़ियों के 4 कोरोना टेस्ट होंगे; ड्रेसिंग रूम में 15 से ज्यादा प्लेयर्स नहीं रहेंगे, किसी को भी बायो बबल से बाहर जाने की इजाजत नहीं

News Blast

टिप्पणी दें