October 10, 2024 : 10:45 AM
Breaking News
लाइफस्टाइल

साउंड हीलिंग करेगा आपकी मानसिक आशांति को दूर

दैनिक भास्कर

Apr 17, 2020, 05:14 PM IST

साउंड हीलिंग यानि आवाज़ या ध्वनि के जरिए आत्मिक शांति का अनुभव करना एक ऐसी क्रिया है जिसे सदियों से लोगों द्वारा अपनाया जा रहा है. यह ना सिर्फ भारत में बल्कि विश्व के अन्य देशों में किया जाता है.  इस तरह का योग व्यक्ति की मानसिक परेशानी को दूर करने में बहुत सहायक होता है. ऐसे में अगर आप भी घर बैठे नकारात्मकता के घेरे में फंसते जा रहे हैं या मानसिक तौर पर परेशान हैं तो  साउंड हीलिंग  योग आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है. 

ऐसे में आपके बेहतर शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए दैनिक भास्कर और सर्वा स्टूडियो विभिन योग और उनके फायदे से युक्त 14 वीडियो की एक सीरिज़ लाया है. इस सिरीज़ में आपको तरह- तरह योग और उससे जुड़े कई लाभ जानने को मिलेंगे.  आइये इस विडियो के माध्यम से देखें कि साउंड हीलिंग क्रिया के जरिए आपको कैसे शांति का अनुभव प्राप्त हो सकता है. इसके साथ ही किस प्रकार से आपके आसपास के माहौल में सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव तेज गति से फैलता है।  

Related posts

सेवा करना, साहस दिखाना, धैर्य और बुद्धि का उपयोग करना कैसे करना चाहिए, ये बातें हम हनुमानजी से सीख सकते हैं

News Blast

कहानी उस ड्रग की जिससे रिया चक्रवर्ती का नाम जुड़ा, ये ड्रग दिमाग को बेकाबू कर देती; 30 मिनट में शुरू हो जाता है असर

News Blast

अचला एकादशी 18 को, इस व्रत से खत्म हो जाते हैं जाने अनाजाने में किए पाप

News Blast

टिप्पणी दें