दैनिक भास्कर
Apr 17, 2020, 05:14 PM IST
साउंड हीलिंग यानि आवाज़ या ध्वनि के जरिए आत्मिक शांति का अनुभव करना एक ऐसी क्रिया है जिसे सदियों से लोगों द्वारा अपनाया जा रहा है. यह ना सिर्फ भारत में बल्कि विश्व के अन्य देशों में किया जाता है. इस तरह का योग व्यक्ति की मानसिक परेशानी को दूर करने में बहुत सहायक होता है. ऐसे में अगर आप भी घर बैठे नकारात्मकता के घेरे में फंसते जा रहे हैं या मानसिक तौर पर परेशान हैं तो साउंड हीलिंग योग आपके लिए किसी वरदान से कम नहीं है.
ऐसे में आपके बेहतर शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए दैनिक भास्कर और सर्वा स्टूडियो विभिन योग और उनके फायदे से युक्त 14 वीडियो की एक सीरिज़ लाया है. इस सिरीज़ में आपको तरह- तरह योग और उससे जुड़े कई लाभ जानने को मिलेंगे. आइये इस विडियो के माध्यम से देखें कि साउंड हीलिंग क्रिया के जरिए आपको कैसे शांति का अनुभव प्राप्त हो सकता है. इसके साथ ही किस प्रकार से आपके आसपास के माहौल में सकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव तेज गति से फैलता है।