December 5, 2024 : 12:56 AM
Breaking News
लाइफस्टाइल

हम असंतुष्ट रहेंगे तो जीवन में अशांति बनी रहेगी और हम कभी भी सुखी नहीं हो सकते

  • कथा- गरीब किसान को संत ने बताया एक चमत्कारी मंत्र, मंत्र जाप से प्रसन्न होकर किसान के सामने प्रकट हुईं देवी, किसान ने कहा कि मैं कल वर मांगूगा

दैनिक भास्कर

May 15, 2020, 02:40 PM IST

जो लोग अपने जीवन से असंतुष्ट रहते हैं, उनका मन कभी भी शांत नहीं हो सकता है। सुख-शांति पाना चाहते हैं तो जीवन में संतुष्टि होनी चाहिए। इस संबंध में एक लोक कथा प्रचलित है। कथा के अनुसार पुराने समय में एक किसान गरीबी की वजह से बहुत परेशान रहता था। एक दिन उसके गांव में प्रसिद्ध संत पहुंचे। किसान भी उनसे मिलने पहुंचा और अपनी परेशानियां बता दीं। संत ने उसे एक मंत्र बताया और मंत्र जाप की विधि भी समझा दी। इसके बाद किसान मंत्र जाप करने लगा।

कुछ ही दिनों के बाद किसान की भक्ति से उसके सामने एक देवी प्रकट हुईँ। देवी ने किसान से कहा कि मैं तुम्हारी भक्ति से प्रसन्न हूं, तुम जो चाहते हो, वह वरदान मुझसे मांग सकते हो। किसान सोच में पड़ गया कि वह देवी से क्या मांगे। उसे कुछ समझ नहीं आ रहा था, उसने देवी से कहा कि देवी मैं अभी कुछ समझ नहीं पा रहा हूं, मैं आपसे कल वरदान मांगूगा। देवी इस बात के लिए तैयार हो गईं और अंतर्ध्यान हो गईं।

देवी के जाने के बाद किसान बहुत चिंतित हो गया। उसने सोचा कि मेरे पास रहने के लिए अच्छा घर नही है, मुझे घर मांग लेना चाहिए। कुछ देर बाद उसने सोचा कि जमींदार बहुत शक्तिशाली होता है, मुझे जमींदार बनने का वरदान मांगना चाहिए। किसान ने फिर सोचा कि जमींदार से ज्यादा शक्तिशाली तो राजा होता है, मुझे राजा बनने का वरदान मांग लेना चाहिए।

इस तरह सोच-विचार में पूरा दिन निकल गया और रात में भी उसे नींद नहीं आई, लेकिन किसान ये तय नहीं कर सका कि उसे देवी से वरदान में क्या मांगना चाहिए। सुबह होते ही देवी प्रकट हुईं और वर मांगने के लिए कहा।

किसान ने देवी से कहा कि देवी कृपया मुझे ये वर दीजिए कि मेरा मन भगवान की भक्ति में हमेशा लगा रहे, मैं हर हाल में संतुष्ट रहूं। देवी ने तथास्तु कहा और पूछा कि तुमने मुझसे धन-संपत्ति क्यों नहीं मांगी?
किसान ने कहा कि देवी मेरे पास धन नहीं है, लेकिन मेरे पास धन आने की उम्मीद से ही मैं बैचेन हो गया। दिनभर मानसिक तनाव रहा और रात में सो भी नहीं सका। इसीलिए मुझे ऐसा धन नहीं चाहिए, जिससे मेरे जीवन की सुख-शांति ही खत्म हो जाए।

Related posts

साप्ताहिक पंचांग, 28 सितंबर 4 अक्टूबर के बीच नहीं है कोई बड़ा पर्व लेकिन शनि-मंगल की चाल बदलेगी इसलिए ज्योतिषीय नजरिये से खास रहेगा ये हफ्ता

News Blast

आज का जीवन मंत्र:ईश्वर ने सभी इंसान एक जैसे बनाए हैं, इसलिए कभी भी भेदभाव न करें

News Blast

कोरोना वायरस ने एक बार फिर पैदा की वैश्विक संकट की स्थिति, आ सकते हैं कई सकारात्मक परिवर्तन

News Blast

टिप्पणी दें