January 24, 2025 : 4:28 PM
Breaking News
खेल

जापान में 28 साल के सूमो पहलवान शोबुशी की जान गई, बांग्लादेश क्रिकेट टीम के डेवलपमेंट कोच का टेस्ट पॉजिटिव

  • 28 साल के सूमो पहलवान शोबुशी ने 2007 में डेब्यू किया था, जापान में 4 पहलवान और पॉजिटिव पाए गए
  • कोच अशिकुर रहमान 2002 अंडर-19 वर्ल्ड कप खेल चुके, लेकिन बांग्लादेश टीम में जगह नहीं बना सके

दैनिक भास्कर

May 13, 2020, 05:04 PM IST

कोरोनावायरस के कारण जापान में 28 साल के सूमो पहलवान शोबुशी की बुधवार सुबह मौत हो गई। उनका पहला टेस्ट 10 अप्रैल को पॉजिटिव आया था। वे महामारी से पीड़ित होने वाले जापान के पहले सूमो पहलवान थे। जापान में 25 अप्रैल को लोवर डिवीजन के 4 पहलवान कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए थे। वहीं, बांग्लादेश के डेवलपमेंट कोच अशिकुर रहमान का कोरोना टेस्ट भी पॉजिटिव निकला है।

शोबुशी ने पहलवान के तौर पर 2007 में डेब्यू किया था। वे जेएसए के चौथे डिवीजन में 11वें नंबर पहुंचे थे। कोरोना के कारण सूमो समिति ने ओसाका में 25 अप्रैल को बगैर दर्शकों के ही रेसलिंग टूर्नामेंट कराया था। कोरोना से रेसलरों के संक्रमित होने के कारण टोक्यो में 24 मई से 27 जून तक होने वाले एक समर टूर्नामेंट को भी रद्द कर दिया गया।

महिला टीम के कोच रह चुके अशिकुर
वहीं, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के प्रमुख मोहम्मद जलाल यूनुस ने अशिकुर के संक्रमित होने की जानकारी दी। डेवलपमेंट कोच अशिकुर ने 2002 में अंडर-19 वर्ल्ड कप खेला था। हालांकि, वे बांग्लादेश टीम में अपनी जगह नहीं बना पाए थे। उन्होंने 6 साल के क्रिकेट करियर में 15 फर्स्ट क्लास में 36 और लिस्ट-ए (सीमित ओवर के मैच) के 18 मुकाबलों में 21 सफलताएं हासिल कीं थी। उन्होंने अपने कोचिंग करियर में बांग्लादेश की महिला टीम के साथ भी काम किया था।

खेल जगत के यह 9 दिग्गज दुनिया को अलविदा कह चुके
खेल जगत में कोरोना के कारण सूमो शोबुशी की 9वीं मौत है। उनके अलावा पाकिस्तान के स्क्वैश लेजेंड आजम खान (95), इंग्लैंड के पूर्व फुटबॉलर नॉर्मन हंटर (76), पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर जफर सरफराज (50), धावक दोनातो साबिया (56), स्विट्जरलैंड के आइस हॉकी लेजेंड रोजर शैपो (79), फ्रांस के फुटबॉल क्लब रीम्स के डॉक्टर बर्नार्ड गोंजालेज (60), इंग्लैंड के लंकाशायर क्रिकेट क्लब के अध्यक्ष डेविड हॉजकिस (71) और फ्रांस के ओलिंपिक डी मार्शल फुटबॉल क्लब के पूर्व अध्यक्ष पेप दिऑफ (68) दुनिया को अलविदा कह चुके हैं।

Related posts

इंग्लिश टीम ने ओल्ड ट्रैफर्ड में 5 साल बाद टी-20 जीता; पाकिस्तान को 5 विकेट से हराया, सीरीज में 1-0 की बढ़त

News Blast

पाकिस्तान के कप्तान अजहर अली ने कहा- ब्लॉक बस्टर सीरीज इर्तुगुल से हमें प्रेरणा मिली, टीम का प्रदर्शन बेहतर हुआ

News Blast

केन विलियम्सन और सूजी बेट्स न्यूजीलैंड के बेस्ट वनडे क्रिकेटर चुने गए, रॉस टेलर को टी-20 अवॉर्ड मिला

News Blast

टिप्पणी दें