January 14, 2025 : 5:51 AM
Breaking News
खेल

कोषाध्यक्ष धूमल ने कहा- आईपीएल रद्द होने से 4 हजार करोड़ रु. का नुकसान होगा, टूर्नामेंट के लिए नई विंडो तलाश रहे

  • बीसीसीआई के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा- कोरोनावायरस के कारण हर सीरीज टलने से भी बड़ा नुकसान हो रहा
  • मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई आईपीएल के लिए अगस्त-सितंबर और अक्टूबर-नवंबर की दो विंडो पर विचार कर रही

दैनिक भास्कर

May 13, 2020, 05:20 PM IST

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के कोषाध्यक्ष अरुण धूमल ने कहा कि इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) रद्द होने से करीब 4 हजार करोड़ रुपए का नुकसान होगा। मंगलवार को धूमल ने क्रिकेट वेबसाइट क्रिकबज से कहा कि नुकसान से बचने और आईपीएल कराने के लिए विंडो तलाश की जा रही है।

कोरोनावायरस के कारण बीसीसीआई ने आईपीएल को अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया है। यह टूर्नामेंट 29 मार्च से होना था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो बीसीसीआई आईपीएल के लिए अगस्त-सितंबर और अक्टूबर-नवंबर की दो विंडो पर विचार कर रही है।

क्रिकेट शुरू होने के बाद सही नुकसान पता चलेगा
धूमल ने कहा, ‘‘नुकसान का आकलन सही मायने में तभी होगा, जब क्रिकेट पटरी पर लौटेगा। फिलहाल, हमें किसी भी द्विपक्षीय सीरीज के नहीं होने से बड़ा नुकसान हो रहा है। यदि हम आईपीएल कराने में भी सक्षम नहीं हुए, तो करीब 4 हजार करोड़ रुपए के राजस्व का नुकसान होगा।’’

सभी क्रिकेट बोर्ड को मिलकर बात करने की जरूरत
धूमल ने कहा, ‘‘अभी हमारे पास काफी आइडिया हैं। इन सभी पर इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और अन्य सभी क्रिकेट बोर्ड को साथ मिलकर बात करने की जरूरत है। बीसीसीआई के लिए खिलाड़ियों और अन्य लोगों का स्वास्थ्य और सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है। आज हर क्रिकेट बोर्ड कोरोना के कारण संघर्ष कर रहा है। हर किसी को इस बारे में सोचना होगा कि क्रिकेट को किस तरह वापस लाया जा सकता है और कैसे नुकसान की भरपाई की जा सकती है, क्योंकि हर बोर्ड को नुकसान होगा।’’

ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय टीम क्वारैंटाइन के लिए तैयार
हाल ही में धूमल ने कहा था कि इस साल के आखिर में होने वाले ऑस्ट्रेलिया दौरे पर टीम इंडिया 2 हफ्ते के लिए क्वारैंटाइन होने को तैयार है। उन्होंने सीरीज में 1 टेस्ट बढ़ाने के ऑस्ट्रेलियाई प्रस्ताव पर कहा था- वे (ऑस्ट्रेलिया) रेवन्यू चाहते हैं और यह टेस्ट के मुकाबले वनडे और टी-20 से ज्यादा आता है।

‘आईपीएल को लेकर कोई प्लान नहीं बनाया’
बोर्ड कोषाध्यक्ष ने आईपीएल को लेकर कहा था कि अब तक इसके लिए कोई फॉर्मेट या प्लान नहीं बनाया गया है। टूर्नामेंट के लिए विदेशी खिलाड़ियों को भी आना है। क्या वे इसके लिए तैयार होंगे और 2 हफ्ते अलग (क्वारैंटाइन) रह सकेंगे? इसके बाद भी वे आईपीएल में खेल पाएंगे या नहीं, यह कह पाना मुश्किल है।

Related posts

झारखंड में आधी रात को ग्यारहवीं की 61 लड़कियां 18 किलोमीटर दूर डीसी के दफ़्तर क्यों पहुंचीं

News Blast

PM Netanyahu asks Israelis to do ‘namaste’ instead of shaking hands amid coronavirus fears

Admin

पिछले साल हाफ मैराथन में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने वाले जैफरी को मोटरसाइकिल सवार ने पीछे से टक्कर मारी, पैर की हड्डी टूटी

News Blast

टिप्पणी दें