December 5, 2024 : 1:06 AM
Breaking News
खेल

टी-20 के बाद बाबर आजम को वनडे टीम की कमान, अजहर अली टेस्ट टीम के कप्तान होंगे

  • पीसीबी ने पिछले साल अक्टूबर में सरफराज अहमद को कप्तानी से हटा दिया था
  • पाकिस्तान के कोच मिस्बाह उल हक ने कहा- पीसीबी का फैसला बिल्कुल सही, यह दोनों टीमों को नई ऊंचाईयों तक ले जाएंगे

दैनिक भास्कर

May 13, 2020, 05:27 PM IST

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने अज़हर अली को टेस्ट और बाबर आज़म को वन-डे टीम का कप्तान घोषित किया है। इन दोनों को एक साल के लिए यह जिम्मेदारी सौंपी गई है। बाबर पहले से ही टी-20 में टीम की कप्तानी कर रहे हैं। 

पीसीबी ने पिछले साल अक्टूबर में सरफराज अहमद को कप्तानी से हटा दिया गया था। उसके बाद पहली बार अधिकारिक रूप से बाबर को वनडे टीम का कप्तान घोषित किया है।

दोनों को एक साल के लिए कप्तान बनाना सही: मिस्बाह 
पाकिस्तान टीम के मुख्य चयनकर्ता और कोच मिस्बाह उल हक ने दोनों को बधाई दी है। हक ने कहा कि यह बिल्कुल सही निर्णय है। यह जरूरी था कि टीम के कप्तान को भविष्य के लिए अपनी स्पष्ट भूमिका के बारे में जानकारी हो। मुझे उम्मीद है कि यह दोनों टीम को ऊंचाईयों तक ले जाएंगे।

पाकिस्तान को जुलाई में इंग्लैंड दौरे पर जाना है

इस सीजन में पाकिस्तान को आयरलैंड में 2 टी-20 खेलने हैं। इसके बाद इंग्लैंड दौरा है। यहां जुलाई से सितंबर के बीच टीम को 3 टेस्ट और इतने ही टी-20 खेलने हैं। दक्षिण अफ्रीका में अक्टूबर में 3 वनडे और तीन टी- 20 खेलना है। जबकि नवंबर में टीम जिम्बाब्बे दौरे पर जाएगी। यहां भी उसे तीन टी-20 और 3 वनडे खेलने हैं। वहीं, एशिया कप और टी-20 वर्ल्ड कप में भी टीम को हिस्सा लेना है। 

Related posts

रोहित को खेल रत्न की घोषणा के बाद बॉक्सर अमित ने कहा- क्रिकेटर्स के आगे 100 देशों से भिड़ने वाले ओलिंपियंस हमेशा नजरअंदाज होते हैं

News Blast

आटा-साटा प्रथा में भाई ने किया बहन का रेप, पत्नी गई तो मायके लाकर किया गंदा काम

News Blast

भारतीय तैराक वीरधवल बोले- अगर ट्रेनिंग के लिए स्वीमिंग पूल नहीं खुले तो संन्यास के बारे में सोचना पड़ेगा

News Blast

टिप्पणी दें