September 10, 2024 : 12:50 PM
Breaking News
लाइफस्टाइल

कोरोना इंसानों को मार रहा और बैक्टीरिया जैतून के पौधों को, इटली, स्पेन के बाद अब यूरोप में पौधों में सबसे खतरनाक बैक्टीरिया का संक्रमण फैला

  • पौधों को संक्रमित करने वाले दुनिया के सबसे खतरनाक बैक्टीरिया में से एक है जायलेला फास्टिडिओसा

  •  बैक्टीरिया की खोज  2013 में हुई थी और फ्रांस में इसका पहला मामला 2015 में सामने आया

दैनिक भास्कर

Apr 18, 2020, 11:07 AM IST

दुनियाभर में कोरोनावायरस इंसानों को मार रहा है और जैतून के पौधों को बैक्टीरिया। पूरे यूरोप में जैतून के पौधे तेजी से सूख रहे हैं और गिर रहे हैं। इसकी भी कहानी कोरोनावायरस की तरह है। वजह है पौधों को बीमार करने वाला सबसे खतरनाक बैक्टीरिया जायलेला फास्टिडिओसा। इस बैक्टीरिया को फैलाने का काम करता है स्पिटलबग्स नाम का कीट। कोरोना की तरह इस बैक्टीरिया का भी वैज्ञानिकों के पास कोई तोड़ नहीं है। इस बैक्टीरिया की खोज 2013 में हुई थी। फ्रांस में इसका पहला मामला 2015 में सामने आया था, तब एक काॅफी के पेड़ में इस बैक्टीरिया का संक्रमण फैला था।

संक्रमण से जुड़ी 7 बड़ी बातें

  • पहले इटली, स्पेन और अब यूरोप : यूरोप में प्रभावित हुए जैतून के पेड़ों की कीमत 1.68 लाख करोड़ रुपए आंकी गई है। शोधकर्ताओं का कहना है कि अगले 50 सालों में 20 बिलियन यूरो का नुकसान होगा। इटली और स्पेन के जैतून के पौधों में यह संक्रमण पहले ही था, और यूरोप में तेजी से फैल रहा है। 
  • लैवेंडर रोजमेरी और चेरी भी खतरे में  : विशेषज्ञों के मुताबिक, जायलेला फास्टिडिओसा बैक्टीरिया पौधों की 300 प्रजातियों को संक्रमित करने में समर्थ है। यह लैवेंडर, रोजमेरी और चेरी के पौधों को संक्रमित कर सकता है। ये पौधे इसलिए भी अहम हैं क्योंकि इनके फूलों का इस्तेमाल दवा और कॉस्मेटिक प्रोडक्ट बनाने में भी किया जाता है। 
इस संक्रमण का पहला मामला फ्रांस में 2015 में सामने आया था। तस्वीर साभार : phys.org
  • 95 फीसदी तेल उत्पादन पर असर पड़ेगा : जर्नल प्रोसिडिंग ऑफ द नेशनल अकेडमी ऑफ साइंस में प्रकाशित शोध के मुताबिक, अगर संक्रमण को न रोका गया तो इसका असर इटली, स्पेन और ग्रीस में 95 फीसदी जैतून के उत्पादन पर पड़ेगा। शोध के मुताबिक इटली में 4.2बिलियन यूरो, स्पेन में 14.5 बिलियन यूरो और ग्रीस में 1.7बिलियन यूरो से अधिक का नुकसान हो सकता है।
  • पौधों को रि-प्लांट करने की जरूरत : इस बीमारी पर नीदरलैंड्स की वेगेनिनजेन यूनिवर्सिटी के शोधकर्ता रिसर्च कर रहे हैं। रिसर्च टीम के हेड डॉ. केविन स्नेडर का कहना है, इसका तत्काल समाधान निकाला जाना चाहिए।  ऐसे में कलम तकनीक से रेसिस्टेंट पौधों को दोबारा रि-प्लांट करने की जरूरत है ताकि भविष्य में अर्थव्यवस्था पर पड़ने वाले बुरे प्रभाव को कम किया जा सके।
संक्रमण का असर इस तस्वीर से समझा जा सकता है, जिसमें एक ओर संक्रमित पौधे हैं दूसरी तरफ सामान्य। तस्वीर साभार : बीबीसी
  • दो हिस्सों में हुई रिसर्च : शोधकर्ताओं का कहना है, रिसर्च का लक्ष्य है बीमारी के खतरे को कम करने की कोशिश करना और प्रभावित पौधों वाले क्षेत्र में जरूरी बचाव के उपाय लागू करना। इसलिए शोध को दो हिस्सों में बांटा गया है। पहला, जहां सबसे  ज्यादा तबाही मची है। दूसरा, ऐसी जगह जहां इस बैक्टीरिया से रेसिस्टेंट पौधों को दोबारा (री-प्लांटेशन) लगाया गया है। 
  • बढेंगी तेल की कीमतें : रिसर्च के मुताबिक, जिस तरह से बैक्टीरिया के कारण जैतून को नुकसान हो रह उससे जैतून के तेल की कीमतों में बढ़ोतरी की सम्भावना है। जिसका सीधा असर उपभोक्ताओं पर पड़ेगा।
  • इसलिए सूख जाते हैं पौधे : जब यह बैक्टीरिया संक्रमित करता है तो पौधे में पानी और जरूरी पोषक तत्वों का चढ़ना रुक जाता है। लिहाजा पौधे पहले अपनी चमक खोते है और फिर धीरे-धीेरे सूखते जाते हैं। जैसे हर जैतून का रंग सूखकर भूरा हो जाता है।

संक्रमण के कारण पौधों की रंगत बदल रही है।

Related posts

हेयर डाई का ज्यादा इस्तेमाल करती हैं तो अलर्ट हो जाएं, इससे ब्रेस्ट, स्किन और ओवेरियन कैंसर का खतरा बढ़ता है

News Blast

लॉकडाउन में सड़क पर दिखे तो पुलिस रोबोट करेगा पूछताछ, यह आईडी प्रूफ मांगता है और फोटो खींचकर कंट्रोल रूम में भेजता है 

News Blast

अतिरिक्त सावधानी रखने का दिन है रविवार, आलस्य की अधिकता रह सकती है

News Blast

टिप्पणी दें