
- पूर्व भारतीय कोच और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्रेग चैपल ने कहा था- उन्होंने महेंद्र सिंह धोनी को जमीन पर शॉट खेलने को कहा था
- भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा- चैपल ने धोनी को इसलिए सलाह दी थी, ताकि वे हर एक खिलाड़ी को मैदान से बाहर भेज सकें
दैनिक भास्कर
May 14, 2020, 08:22 AM IST
भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह ने पूर्व कोच और ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर ग्रेग चैपल के कार्यकाल को भारतीय क्रिकेट का सबसे बुरा समय बताया है। हाल ही में चैपल ने कहा था कि उन्होंने पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को हवा की बजाय जमीन पर नीचे शॉट खेलने की सलाह दी थी। हरभजन ने इसी बयान को लेकर जवाब दिया।
चैपल 2005 से 2007 तक भारतीय टीम के कोच रहे थे। उनका कार्यकाल विवादों से भरा रहा है। कई सीनियर खिलाड़ियों के साथ उनके मतभेद रहे थे, जिसमें तत्कालीन कप्तान और मौजूदा समय में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली भी शामिल थे।
चैपल हर किसी को मैदान से बाहर पहुंचा रहे थे
हरभजन ने ट्वीट किया, ‘‘कोच हर किसी को मैदान के बाहर पहुंचा रहे थे, इसलिए उन्होंने धोनी को शॉट नीचे रखकर खेलने की सलाह इसलिए दी थी। वे अपना एक अलग ही खेल खेल रहे थे।’’ चैपल ने कहा था कि उन्होंने धोनी से ताकतवर बल्लेबाज अभी तक नहीं देखा।
चैपल ने प्लेराइट फाउंडेशन के साथ फेसबुक पेज पर बात करते हुए कहा था, ‘‘मुझे याद है कि जब मैंने उनको (धोनी) पहली बार बल्लेबाजी करते देखा तो मैं हैरान रह गया था। वे काफी अलग तरह से पोजीशन में आकर गेंद को मारते थे। मैंने जितने भी बल्लेबाज देखे हैं, उनमें से वो सबसे ताकतवर हैं। उनकी बल्लेबाज तब बेहतरीन थी, जब उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ 183 रन की पारी खेली।’’
‘धोनी को आखिरी बॉल तक छक्का मारने से रोका था’
उन्होंने कहा, ‘‘अगला मैच पुणे में था और मैंने धोनी से कहा था कि आप हर गेंद को सीमारेखा के पार पहुंचाने के बजाए शॉट नीचे रखकर क्यों नहीं खेलते। अगले मैच में हम तकरीबन 260 रन के लक्ष्य का पीछा कर रहे थे और अच्छी स्थिति में थे। धोनी ने कुछ दिन पहले जो बल्लेबाजी की थी, वह उससे उलट बल्लेबाजी कर रहे थे। हमें 20 रन चाहिए थे और धोनी ने 12वें खिलाड़ी आरपी सिंह के जरिए मुझसे छक्का मारने को पूछा था। मैंने कहा, तब तक नहीं जब तक लक्ष्य एक अंक में नहीं आ जाता। फिर जब हमें 6 रन की जरूरत थी तो उन्होंने छक्का मारकर मैच समाप्त कर दिया।’’