दैनिक भास्कर
May 16, 2020, 07:38 PM IST
रविवार, 17 मई को तिथि, वार और नक्षत्र की शुभ स्थिति से सर्वार्थसिद्धि योग बन रहा है। इसके साथ ही चर नाम का एक और शुभ योग रहेगा। सितारों की इस शुभ स्थिति से कई लोगों के लिए दिन अच्छा रहेगा। नए कामों की योजनाएं बनेंगी। महत्वपूर्ण लोगों से बातचीत हो सकती है। तनाव और अनजाना डर भी दूर हो सकता है। बेजान दारुवाला के अनुसार 12 में से 7 राशियों के लिए दिन अच्छा रहेगा। वहीं अन्य 5 राशि वालों को पूरे दिन संभलकर रहना होगा।
बेजान दारुवाला के अनुसार 12 राशियों का फल
मेष – पॉजिटिव –
आपका अद्वितीय दृष्टिकोण, आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत आपको जीवन के हर क्षेत्र में सफलता दिलाएंगे। इस समय आपके आसपास एक शक्तिशाली और रचनात्मक दिव्य शक्ति है जो आपके आत्मविश्वास को बढ़ाती है। मानसिक रूप से आप अभी शीर्ष पर हैं।
नेगेटिव – कुछ रिश्तों में मुद्दों की संभावना है जिससे बहस हो सकती है। नुकसान या चोरी से बचने के लिए क़ीमती सामान पर कड़ी नजर रखें। आप अपना समय फ़ोन पर बात करने, ईमेल लिखने, यात्रा, चैटिंग, लोगों से बातचीत करने, आदि में व्यतीत कर सकते हैं। इन्ही फालतू बातों पर आपकी बहस भी हो सकती है।
लव – आप चाहेंगे कि आपका प्रियतम आपकी हर बात माने, लेकिन आप की यही स्थिति आपके प्रियतम को नागवार गुजर सकती है, जिसकी वजह से आप दोनों के बीच किसी बात को लेकर ग़लतफहमी भी पैदा हो सकती है।
व्यवसाय – घरेलू मामले अभी आपसे धन और मन की शांति की मांग कर सकते हैं। जो सही नहीं है, उसे ठीक करें। नवीकरण के लिए अनुसंधान की योजनाएं बनाएं।
स्वास्थ्य – आपकी एड़ियों और पैरों में दर्द की शिकायत भी हो सकती है।
भाग्यशाली रंग: सिल्वर, भाग्यशाली अंक: 6
वृष – पॉजिटिव – आप अपने विचारों पर गर्व करेंगे और उन्हें दूसरों के साथ शेयर करने में आपको आसानी होगी। आपकी सोच सामान्य से अधिक रचनात्मक है। इस समय आप ऐसे खेलों में दिलचस्पी रखेंगे जिसमे दिमाग का प्रयोग होता है। आपके दोस्त और आपका जीवनसाथी भी आपकी सराहना करेंगे।
नेगेटिव – मनोरजन के लिए समय निकालें, खासकर बच्चों के साथ और किसी खास के साथ रोमांस को जीवंत बनाये रखने के लिए काम करें। कुछ कनेक्शन अभी अंतिम चरण में हो सकते हैं, जिससे आपको परेशानी होगी। कूटनीति की भावना के साथ, पारस्परिक रूप से सुखद विचार तक पहुंचा जा सकता है।
लव – प्रेम जीवन इस समय बेहतरीन रहेगा। आप अपने घर के किसी सदस्य को भी अपने प्रेम जीवन के बारे में बता सकते हैं और उस सदस्य से आपको कोई अच्छी सलाह भी मिल सकती है।
व्यवसाय – अपने वित्त और स्वास्थ्य में सुधार करने की कोशिश करते हुए, आप अपने कौशल में सुधार के बारे में न भूलें। कड़ी मेहनत करना जारी रखें और जो लोग आप पर निर्भर हैं उनका ख्याल रखें।
स्वास्थ्य – आंखों में कोई परेशानी हो सकती है।
भाग्यशाली रंग: गोल्डन, भाग्यशाली अंक: 3
मिथुन – पॉजिटिव – आपके लिए कुछ ऐसे लोगों जैसे एजेंटों या ब्रोकर्स को ढूँढना बेहद ज़रूरी है जो आपके नए विचारों को वास्तविकता में परिवर्तित करने में आपकी मदद कर सकते हैं। किसी भी पहल या प्रोजेक्ट के लिए यह आदर्श पल हैं जो आपको रचनात्मकता को प्रदर्शित करते हैं।
नेगेटिव – इस समय आप न केवल अपने प्रियजनों और अन्य लोगों का बल्कि आसपास के जानवरों का भी ख्याल रखेंगे, लेकिन सबके साथ अपना ख़याल रखना न भूलें। कर्तव्यों को पूरा करने के लिए उद्देश्यपूर्ण दृष्टिकोण का उपयोग करें। कमजोर व्यक्ति मौकों का इंतज़ार करता है, किन्तु बलवान व्यक्ति अपने मौके खुद बनाता है।
लव – जो जातक विवाह बंधन में बंध चुके हैं उन्हें संबंधों में निखार लाने के लिये अपने व्यवहार में सकारात्मक बदलाव करने होंगे। यदि हर स्थिति में खुद को ही सही साबित करने की कोशिश करेंगे तो रिश्ता खराब हो सकता है।
व्यवसाय – इस समय अपने साहस पर भरोसा करें। नयी शुरुआत के लिए यह समय शुभ है। किसी कार्य को आरम्भ करें, इसके लिए आपको जोखिम लेने की ज़रूरत पड़ेगी या कोई अस्थायी आर्थिक अनिश्चितता भी हो सकती है।
स्वास्थ्य – आपको अपने स्वास्थ्य का पूरा ख्याल रखना चाहिए क्योंकि शारीरिक परेशानियां बढ़ सकती हैं।
भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 8
कर्क – पॉजिटिव – आपको अपने मूल्यों और अपनी शक्तियों व सीमाओं का आकलन करने में मदद मिलेगी। आपने अपने जीवन में बढ़िया मार्ग चुना है जो आपको सराहना और अलग पहचान दिलाएगा। सही और सकारात्मक लोगों से बातचीत से सहायता मिल सकती है। अब आपको असाधारण अवसरों की आवश्यकता नहीं है।
नेगेटिव – उन वित्तीय साधनों में निवेश न करें जो आपके पास नहीं हैं। इसकी बजाय, आगे बढ़ने से पहले अपनी वास्तविक शक्तियों और सीमाओं का मूल्यांकन करने के लिए समय निकालें। किसी ऐसे व्यक्ति के साथ बातचीत में कूटनीतिज्ञ बने जिसके साथ आप काम करने के इच्छुक हैं।
लव – शुक्र देव, जो कि प्यार के मुख्य कारक ग्रह हैं, आपके प्यार के भाव अपनी राशि में उपस्थित रहकर आपको प्रेम और रोमांस का भरपूर अवसर प्रदान करेंगे।
व्यवसाय – यह समय बड़े पैमाने पर निवेश जैसे नया घर या कारख़रीदने के लिए के लिए अच्छा है। मिट्टी, पानी, इमारतों या पाइपलाइन से संबंधित असाइनमेंट आपके करियर को नयी दिशा प्रदान कर सकते हैं।
स्वास्थ्य – आपको कमर में दर्द की समस्या पैदा हो सकती है।
भाग्यशाली रंग: हरा, भाग्यशाली अंक: 6
सिंह्र – पॉजिटिव – आध्यात्मिकता या मार्गदर्शन के लिए सपनों में मिली नजर के बारे में विचार करें। घर में बिताया अच्छा समय नयी ऊर्जा महसूस कराएगा। माता-पिता या दादा को सहायता की आवश्यकता होगी या उनसे सहायता मिल सकती है। धार्मिक संघर्ष, घर पर या माता-पिता के साथ वार्तालाप में एक मुद्दा हो सकता है।
नेगेटिव – आप लोगों से अधिक मिलना और बातचीत करना चाहेंगे। अभी आपको कुछ ऐसे सुझाव भी मिल सकते हैं जिनसे आपको ठेस पहुंचें, किंतु निराश न हों। हो सकता है कि आपकी बातें भी किसी को बुरी लगें। सफलता का नुस्खा यही है कि आत्मविश्वास और कड़ी मेहनत से आगे बढ़ें।
लव – आपका साथी आपके अच्छे व्यवहार के कारण आपसे आकर्षित होगा। आपका प्रेम जीवन बहुत अच्छा चलेगा। आपकी लव लाइफ में यह काफी बेहतरीन समय साबित होगा।
व्यवसाय – कैरियर और यश के लिए आज का दिन सबसे अच्छा है। आज आपको किसी बड़े अवसर की ज़रूरत नहीं है, अपनी समस्याओं को हल करें। आपका जीवन इस समय बढ़िया है क्योंकि आपकी हर इच्छा पूरी होती दिखेगी और आपको पहचान मिलेगी।
स्वास्थ्य – आपको एसिडिटी, अपच हो सकता है।
भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: 1
कन्या – पॉजिटिव – आपकी एकाग्रता और विवेक आपका साथ देंगे। इस चरण में आपका दिमाग व्यक्तिगत मामलों, परिवार और प्रियजनों के चारों ओर घूम रहा है, इसी कारण आप अभी अतीत या परिवार के मामलों के बारे में चर्चा करने में दिलचस्पी रखेंगे।
नेगेटिव – आप कुछ जवाबों को ढूंढ और अभी दुनिया से कटे हुए महसूस कर रहे हैं। चौकस रहें, ताकि आप अपने सामाने हो रही हर गतिविधि को नोटिस करें। वहां खुशी तलाशें, जहां आप इसे पा सकते हैं। मानसिक कार्य करने के लिए आपको एकांत की आवश्यकता है।
लव – जिन्हें आप प्रेम करते हैं, वे भी अपनी ओर से पूरी कोशिश करेंगे और इस रिश्ते को और भी खूबसूरत बनाने का प्रयास करेंगे।
व्यवसाय – पेशे में हानि या जीवन में संघर्ष दोनों ही सूरतों में आप कभी पीछे नहीं हटते बल्कि जमकर उसका सामना करते हैं। व्यापार और ऑफिस में कूटनीति या राजनीति का प्रयोग करके आप हारे हुए खेल को जीत सकते हैं।
स्वास्थ्य – जोड़ों में दर्द की शिकायत रह सकती है।
भाग्यशाली रंग: केसरी, भाग्यशाली अंक: 8
तुला – पॉजिटिव – आज अपने पुराने दोस्तों के साथ समय बिताएंगे। निडर हो कर अपनी बात कहें और समझाएं। लोगों को बताएं कि आप कैसा महसूस कर रहे हैं ताकि लोग आपको समझ सकें। जितना हो सके, लोगों से जुड़ें और बातचीत करें। परिवार और पालतू जानवरों की कंपनी में आराम करें।
नेगेटिव – आराम करें और ध्यान केंद्रित करने की कोशिश करें। आपमें से कुछ के लिए यह समय निजी जीवन के कारण तनावभरा या चिंताजनक हो सकता है। आप किसी भी गृहकार्य के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उस समय काम के दबाव को प्रबंधित करना सीखें जब अधिक काम हो।
लव – राहू प्यार के मामले में आपको हद से ज्यादा अधीर बनाएगा और आप अपने प्रियतम से मिलने, उनसे बातचीत करने, उनके साथ घूमने फिरने या फिर खाने पीने के लिए अधीरता दिखाएँगे और यह सब कुछ आपको तुरंत चाहिए होगा।
व्यवसाय – इस समय अपने दिमाग की सुनें और सही लोगों से बातचीत से भी आपकी मदद मिलेगी। पिछले कुछ समय से आप बहुत काम कर रहें थे और अब समय है थोड़ी देर ब्रेक लेना का।
स्वास्थ्य – किसी अच्छे डॉक्टर से संपर्क करें, ताकि कोई भी समस्या बड़ा रूप ना ले पाए।
भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 2
वृश्चिक – पॉजिटिव – कड़ी मेहनत करना जारी रखें और दुश्मनों की बातों को नजरअंदाज करें। आपके नेतृत्व कौशल सबका ध्यान आकर्षित कर रहे हैं और आपको पुरस्कार प्रदान करेंगे। आज आपकी भावनाएं बेहद प्रभावी रहेंगी। उत्साह और अवसाद को मन में न आने दें।
नेगेटिव – अभी आपका प्रेमी, अच्छे दोस्त और आपके परिवार के लोग भी आप पर अधिक ध्यान देंगे। उससे यह कहने से भी न हिचकिचाए कि ” मुझे असुरक्षित महसूस होता है ऐसे में मुझे अपने चारों तरफ तुम्हारी बाँहों की ज़रूरत है।याद रखें, आप लोगों से जैसा व्यवहार करेंगे, लोग भी आपसे वैसा ही व्यवहार करेंगे।
लव – शुक्र की स्थिति बता रही है कि इस महीने आप अपने प्रियतम को कोई महँगा तोहफ़ा भी दे सकते हैं, चाहे वह कोई कीमती वस्तु हो या फिर महँगे कपड़े या कोई गहना।
व्यवसाय – आत्मविश्वास और मेहनत ऐसी चाबियाँ है जिससे जीवन के हर ताले को खोला जा सकता है। अगर लम्बे समय से चली आ रही परेशानी से आप नहीं निकल पा रहे हैं तो किसी खास की मदद लें।
स्वास्थ्य – राशि स्वामी का राशि में स्थित होना आपको मजबूती देगा।
भाग्यशाली रंग: आसमानी, भाग्यशाली अंक: 5
धनु – पॉजिटिव – ध्यान, प्रकृति में समय बिताना आपको नए आध्यात्मिक विश्वासों से जुड़ने में मदद करेंगे। आप अपने घर या रिश्तेदारों के घर की मरम्मत में मदद कर सकते हैं। इस समय आप बेहद संवेदनशील और भावुक महसूस कर रहे हैं। अपने रोजाना कामों से ऊब सकते है इसलिए विश्राम के लिए आज का दिन उपयुक्त है।
नेगेटिव – तनाव के बीच, अपने डर और चिंताओं के बारे में बात कर के, अपने जीवन के महत्वपूर्ण लोगों से जुड़ने के लिए समय निकालें। गलत फ़ैसलों से दूर रहें जैसे बेवफ़ाई, शराब पीना या ड्रग्स लेना आदि क्योंकि यह आपको समस्याओं से बाहर निकलने में मदद नहीं करेंगे।
लव – आपको एक दूसरे के साथ बिताने का बहुत समय भी मिलेगा और आपकी अंडरस्टैंडिंग बेहतर होगी। यह मान कर चलिए कि यह महीना आपकी लव लाइफ के लिए किसी गोल्डन पीरियड से कम नहीं होगा।
व्यवसाय – उन विचारों को ग्रहण करने के लिए तैयार रहें जो इस चरण में आपका मार्गदर्शन करेंगे। बुराइयों और जोखिम भरे व्यापार में शामिल होने से बचे।
स्वास्थ्य – ग्रहयोग आपके शरीर को चुस्त-दुरुस्त बनाए रखेगा।
भाग्यशाली रंग: सफेद, भाग्यशाली अंक: 6
मकर – पॉजिटिव – इस अवधि में आपको अपनी बढ़ी हुई एकाग्रता का लाभ उठा सकते हैं। आप अधिक समय सोचने में व्यतीत करते हैं, इसलिए आप अभी निजी मुद्दों जैसे परिवार और प्रियजनों के बारे में सोचें। अगर बाहर जाना ज़रूरी न हो तो घर पर ही रहें।
नेगेटिव – आपका या आपके पार्टनर का परिवार अभी किसी अशांति से गुज़र रहा है। गहराई में जाने की हिम्मत दिखाएं, फिर बात चाहे निजी विचार शेयर करने की हो या शारीरिक गतिविधियों की। आपने अपने और अपनी शिक्षा के लिए जो भी योजनाएं बनाई हैं वो अभी बाधित हो सकती है।
लव –आपको कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ सकता है, क्योंकि विशेष रूप से एक-दूसरे के धुर विरोधी ग्रह शनि और मंगल आपकी राशि में स्थित रहकर सप्तम भाव को पूर्ण दृष्टि से देखेंगे, जो कि आप दोनों के बीच झगड़ा कराने का काम कर सकती है।
व्यवसाय – आज आप किसी अलौकिक शक्ति को अपने इर्द-गिर्द महसूस करेंगे। कौशल प्रशिक्षण और नयी चीज़ों को सिखने के साथ-साथ अपने कौशल का प्रदर्शन करना न भूलें।
स्वास्थ्य – मंगल की स्थिति कुछ समस्याओं को जन्म दे सकती है।
भाग्यशाली रंग: गेरुआ, भाग्यशाली अंक: 8
कुंभ – पॉजिटिव – श्रम और कर्तव्य पालन आपके दो अद्वितीय गुण हैं। विवादों से दूर रहना आपकी ताकत को कम नहीं करेगा बल्कि बढ़ाएगा। अभी आप समाजिक मूड में हैं और हालिया सफलता का जश्न मनाने के लिए तैयार है। आपके लिए आज का दिन भावनात्मक रूप से संतोषजनक होगा।
नेगेटिव – यहां तक कि यदि आप अभी अपने सहकर्मियों के साथ ज्यादा बात नहीं कर रहे हैं, तो अपने परिवार और दोस्तों के साथ बातचीत करें। आपका दिमाग हमेशा घरेलू चिंताओं की तरफ घूम रहा है इसलिए घरेलू स्तर पर आपका समय व्यस्त रहेगा।
लव – आपका रवैया एक दूसरे के प्रति कुछ रूखा भी रह सकता है, जिससे एक दूसरे के प्रति मन में इरिटेशन हो सकती है और यह स्थिति आप दोनों के रिश्ते पर गहरा असर डाल सकती है।
व्यवसाय – आज आपकी भावनाएं आप पर हावी हो सकती है इसलिए इस समय कोई भी निर्णय लेने से बचें। अगर आज चीज़ें आपकी इच्छानुसार नहीं हो रही हैं तो अपने दिल की सुनें।
स्वास्थ्य – इस समय दौरान आलस्य को त्याग कर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता रखनी होगी और प्रतिदिन नियमित रूप से टहलने या जाॅगिंग करने जाना चाहिए।
भाग्यशाली रंग: काला, भाग्यशाली अंक: 1
मीन – पॉजिटिव – नेटवर्किंग के लिए यह समय शुभ है। बातचीत और आत्म अभिव्यक्ति स्वाभाविक रूप से आपका साथ देंगी, जिससे आप अपने आकर्षण और करिश्मे से किसी का भी दिल जीत सकते हैं। ऐसा धन जिसका आपको इंतज़ार है, इस समय मिलेगा, जिससे आर्थिक बोझ कम होगा।
नेगेटिव – मेहमानों के अक्सर घर आने पर आप नाराज़ भी हो सकते हैं। याद रखें, जो भी आप देते हैं, वही आप प्राप्त करेंगे। दोस्तों के साथ अच्छे समय का आनंद लें किंतु अधिक खर्च से बचे। हालाँकि अभी आप अपने नए प्रशंसकों के साथ मज़ा ले रहे हैं लेकिन घरेलू मामलों के प्रति भी जागरूक रहें।
लव – एक ओर आप दोनों के बीच समझदारी का अभाव हो सकता है और एक दूसरे की बातों को समझने में समस्या भी हो सकती है। आप दोनों में से किसी एक अथवा दोनों के स्वास्थ्य को कष्ट भी हो सकता है।
व्यवसाय – अनुबंध और बिक्री के कार्यों की समीक्षा करें। व्यय कम करें और बुरे दिन के लिए कुछ धन बचाएं। मनोदशा के बदलते रहने की बजह से कोई भी गंभीर फैसला लेने से बचें।
स्वास्थ्य – आपको अनुलोम विलोम तथा प्राणायाम क्रिया भी करनी चाहिए, जिससे आपको मानसिक शांति प्राप्त हो और आपका मन प्रफुल्लित रहे।
भाग्यशाली रंग: नीला, भाग्यशाली अंक: 2