June 1, 2023 : 4:05 AM
Breaking News
खेल

इंग्लैंड के फुटबॉलर डेले अली से चाकू की नोक पर लूट, घर पर हुए हमले में खिलाड़ी और उनके भाई चोटिल

  • डेले और उनके भाई की गर्लफ्रेंड के साथ-साथ अन्य दोस्त भी वारदात के समय घर में ही थे
  • इंग्लिश प्लेयर ने ट्वीट किया- यह बहुत ही डरावना अनुभव था, लेकिन हम सभी अब ठीक हैं

दैनिक भास्कर

May 14, 2020, 10:00 AM IST

कोरोनावायरस और लॉकडाउन के बीच इंग्लैंड और टॉटेनहम फुटबॉल क्लब के मिडफील्डर डेले अली के साथ बुधवार को लूट हो गई। दो चोरों ने उनके नॉर्थ लंदन वाले घर पर हमला करते हुए चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान घर में उन्होंने तोड़फोड़ भी की। डेले और उनके दत्तक भाई को मामूली चोटें आईं।

डेले और उनके भाई की गर्लफ्रेंड के साथ-साथ अन्य दोस्त भी वारदात के समय घर में ही थे। इंग्लिश प्लेयर ने ट्वीट किया, ‘‘यह बहुत ही डरावना अनुभव था, लेकिन हम सभी अब ठीक हैं। आप सभी को मैसेज कर चिंता जताने के लिए बहुत धन्यवाद।’’

अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई
स्थानीय पुलिस के मुताबिक, ‘‘दो अपराधियों ने उनके घर में घुसकर नगदी, ज्वैलरी, कीमती घड़ी समेत कई चीजों को चुरा लिया है। उनके हमले में खिलाड़ी और उनके भाई के चेहरे पर मामूली चोट आई है। उन्हें अस्पताल ले जाने  की जरूरत नहीं पड़ी। फिलहाल, मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी।’’

Related posts

बायो-बबल से परेशान स्मिथ बोले- लगातार 2 टी-20 लीग खेलने का सवाल नहीं, मानसिक शांति जरूरी

News Blast

रोहित शर्मा को राजीव गांधी खेल रत्न अवॉर्ड देने की सिफारिश, इससे पहले यह पुरस्कार सचिन, धोनी और कोहली को मिल चुका है

News Blast

दिविज शरण और उनके सर्बियन पाटर्नर निकोला कैंसिक पहले दौर से बाहर, सुमित नागल सेकंड राउंड में डोमिनिक थिएम से भिड़ेंगे

News Blast

टिप्पणी दें