January 14, 2025 : 4:54 AM
Breaking News
खेल

इंग्लैंड के फुटबॉलर डेले अली से चाकू की नोक पर लूट, घर पर हुए हमले में खिलाड़ी और उनके भाई चोटिल

  • डेले और उनके भाई की गर्लफ्रेंड के साथ-साथ अन्य दोस्त भी वारदात के समय घर में ही थे
  • इंग्लिश प्लेयर ने ट्वीट किया- यह बहुत ही डरावना अनुभव था, लेकिन हम सभी अब ठीक हैं

दैनिक भास्कर

May 14, 2020, 10:00 AM IST

कोरोनावायरस और लॉकडाउन के बीच इंग्लैंड और टॉटेनहम फुटबॉल क्लब के मिडफील्डर डेले अली के साथ बुधवार को लूट हो गई। दो चोरों ने उनके नॉर्थ लंदन वाले घर पर हमला करते हुए चाकू की नोक पर लूट की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान घर में उन्होंने तोड़फोड़ भी की। डेले और उनके दत्तक भाई को मामूली चोटें आईं।

डेले और उनके भाई की गर्लफ्रेंड के साथ-साथ अन्य दोस्त भी वारदात के समय घर में ही थे। इंग्लिश प्लेयर ने ट्वीट किया, ‘‘यह बहुत ही डरावना अनुभव था, लेकिन हम सभी अब ठीक हैं। आप सभी को मैसेज कर चिंता जताने के लिए बहुत धन्यवाद।’’

अब तक कोई गिरफ्तारी नहीं हुई
स्थानीय पुलिस के मुताबिक, ‘‘दो अपराधियों ने उनके घर में घुसकर नगदी, ज्वैलरी, कीमती घड़ी समेत कई चीजों को चुरा लिया है। उनके हमले में खिलाड़ी और उनके भाई के चेहरे पर मामूली चोट आई है। उन्हें अस्पताल ले जाने  की जरूरत नहीं पड़ी। फिलहाल, मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हो सकी।’’

Related posts

बिहार के ईशान किशन नए सिक्सर किंग बने, युवराज बोले- ये है आने वाले समय का बड़ा प्लेयर

News Blast

इंग्लिश प्रीमियर लीग में अब टीमें तीन की जगह 5 खिलाड़ी बदल सकेंगी, 95 दिन बाद 17 जून से सीजन शुरू हो सकता है

News Blast

जर्मन क्लब हेरथा बर्लिन के फॉरवर्ड सालोमन सस्पेंड, साथी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने का वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया था

News Blast

टिप्पणी दें