November 5, 2024 : 9:18 PM
Breaking News
लाइफस्टाइल

खाना या उसकी पैकेजिंग से संक्रमण का खतरा नहीं लेकिन 5 बातों का ध्यान रखें, खाने का रंग बदले या गंध आए तो उसे न खाएं : एक्सपर्ट

  • बाजार या दुकान से लौटें तो 20 सेकंड तक हाथों को साबुन से जरूर धोएं
  • फल-सब्जियों के साथ दूध-दही के पैकेट को पानी से अच्छी तरह से साफ करें

दैनिक भास्कर

Apr 18, 2020, 11:00 PM IST

नई दिल्ली. क्या खाने की पैकेजिंग से कोरोनावायरस का खतरा है? इस सवाल पर लेडी इरविन कॉलेज, नई दिल्ली की न्यूट्रिशन एक्सपर्ट डॉ. पुलकित माथुर का कहना है, अब तक ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिला है, जिससे ये साबित होता है कि खाने या पैकेजिंग से जुड़ी चीजों से कोरोनावायरस का संक्रमण फैलता है। लेकिन फिर भी एहतियात के तौर पर कुछ सावधानी बरतनी जरूरी हैं। डॉ. पुलकित माथुर बता रही हैं किन 5 बातों का ध्यान रखें-

1- घर आएं तो हाथ जरूर धोएं 
जब भी आप बाजार या दुकान से घर आएं तो हाथों को 20 सेकंड तक साबुन-पानी से धोएं। इसे बिल्कुल भी नजरअंदाज न करें।]

2- पैकेट को पानी से धोएं
फल-सब्जियों के साथ दूध-दही के पैकेट को पानी से अच्छी तरह से धोएं। यह तरीका आपको कई तरह के खतरों से बचाता है। अगर पैकेट को धो नहीं सकते तो उसे किसी डिसइंफेक्टेंट से साफ करें।

3- पैकेट को बंद ढक्कन वाले कूड़ेदान में ही डालें
चीजों का इस्तेमाल होने के बाद उनकी पैकेजिंग को बंद ढक्कन वाले कूड़ेदान में डालें। उसे इधर-उधर न फेकें।

4- खाने से बदबू आए या बदलाव दिखे तो न इस्तेमाल करें
बाहर से लाए गए तैयार खाने या डिब्बा बंद खाने को अच्छी तरह जांच लें। ध्यान रखें कि उसमें से बदबू न आ रही है और न ही उसमें किसी तरह का बदलाव दिख रहा हो। ऐसा होने पर उसे न खाएं।

5- बाहर से खाने को गर्म करके ही खाएं
जो भी बाहर से पका हुआ खाना मंगाते हैं उसे गर्म करके ही खाएं। खासकर मांसाहारी खाना जैसे अंडा, मांस और मछली। 

Related posts

नई जानकारी: सिर्फ कोविड-19 ही नहीं, दुनिया में 219 वायरस इंसानों के लिए खतरनाक, मार्बग और इबोला सबसे जानलेवा

Admin

अप्रत्याशित लाभ वाला, पुरानी चिंताओं से मुक्ति मिलने और ऊर्जा की कमी वाला हो सकता है दिन

News Blast

जब तक सफलता मिल न जाए, तब तक किसी भी तरह की लापरवाही न करें, कई बार अंतिम पड़ाव पर काम बिगड़ जाते हैं

News Blast

टिप्पणी दें