September 29, 2023 : 8:54 AM
Breaking News
खेल

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान डुप्लेसिस का सुझाव- टूर्नामेंट के पहले और बाद में खिलाड़ियों को दो हफ्ते आइसोलेशन में रखा जाए

  • दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डुप्लेसिस ने बांग्लादेश की वनडे टीम की कप्तान तमीम इकबाल से फेसबुक लाइव पर चर्चा के दौरान यह बात कही
  • डुप्लेसिस ने कहा- भारत, दक्षिण अफ्रीका जैसे देशों से लोग अगर ऑस्ट्रेलिया जाएंगे तो वहां के लोगों को स्वास्थ्य का खतरा पैदा हो सकता है

दैनिक भास्कर

May 14, 2020, 07:12 PM IST

दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने इस साल ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 वर्ल्ड कप से पहले और बाद में खिलाड़ियों को दो हफ्ते आइसोलेशन में रखने का सुझाव दिया है। डुप्लेसिस ने बांग्लादेश की वनडे टीम के कप्तान तमीम इकलाब से फैसबुक लाइव पर चर्चा के दौरान यह बात कही।

उनके मुताबिक, ऐसा करने से टूर्नामेंट को तय शेड्यूल पर कराया जा सकेगा। 

ऑस्ट्रेलिया में स्वास्थ्य का खतरा पैदा हो सकता है: डुप्लेसिस

इस बल्लेबाज ने कहा कि मुझे पता नहीं, लेकिन बहुत सारे देशों के लिए ऑस्ट्रेलिया की यात्रा बड़ा मुद्दा है। भले ही ऑस्ट्रेलिया दूसरे देशों की तुलना में कोरोनावायरस से ज्यादा प्रभावित न हो, लेकिन बांग्लादेश, भारत और दक्षिण अफ्रीका से लोग अगर वहां जाते हैं तो उनके लिए यह जरूर परेशानी का सबब बन सकता है। 

‘ऑस्ट्रेलिया ने यात्रा प्रतिबंध लगाए हैं, इससे मुश्किल होगी’

पूर्व कप्तान ने कहा- अगर आपको टूर्नामेंट खेलना है तो इसके शुरू होने से पहले और बाद में दो हफ्ते के लिए आइसोलेशन में जा सकते हैं। दक्षिण अफ्रीका, भारत और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों ने यात्रा प्रतिबंध लगाए हुए हैं। उन्होंने मजाक में कहा कि ऐसे में ऑस्ट्रेलिया जाना मुश्किल है। क्योंकि पुराने दिन तो हैं नहीं कि हम नाव पर सवार होकर ऑस्ट्रेलिया चले जाएं। 

दक्षिण अफ्रीका का भारत दौरा रद्द हो गया था

कोरोना महामारी की वजह से मार्च में दक्षिण अफ्रीका के भारत दौरे को बीच में ही रद्द कर दिया गया था। तब मेहमान टीम को भारत से तीन वनडे खेलने थे। सीरीज का पहला मुकाबला 12 मार्च को धर्मशाला में था। लेकिन बारिश की वजह से बिना एक गेंद फेंके मैच रद्द हो गया था। सीरीज का दूसरा वनडे 15 मार्च को लखनऊ में था। दोनों टीमें इसके
लिए वहां पहुंच भी गई थी। लेकिन फिर कोविड-19 के कारण सीरीज को रद्द कर दिया गया। इसके बाद दक्षिण अफ्रीका टीम देश लौट गई। 

Related posts

सैमी के समर्थन में क्रिस गेल, कहा- हक की लड़ाई कभी भी शुरू हो सकती है; ब्रावो बोले- हम युद्ध नहीं, बराबरी चाहते हैं

News Blast

किसी भी सीरीज से पहले एंटी-डोपिंग और एंटी-करप्शन के साथ एंटी-रेसिज्म के खिलाफ जागरुकता अभियान चलाया जाए: जेसन होल्डर

News Blast

सीरियल किलर का सागर और भोपाल के बाद इंदौर में भी था हत्या करने का इरादा

News Blast

टिप्पणी दें