September 10, 2024 : 1:01 AM
Breaking News
लाइफस्टाइल

साप्ताहिक पंचांग, 18 से 24 मई के बीच रहेंगे शनि जयंती और वट सावित्रि जैसे बड़े त्योहार

  • ज्योतिषीय नजरिये से खास रहेगा ये हफ्ता, चतुर्ग्रही योग बनेगा ओर बुध का राशि परिवर्तन भी होगा

दैनिक भास्कर

May 17, 2020, 05:51 PM IST

जीवन मंत्र डेस्क. हिंदू कैलेंडर के अनुसार इस सप्ताह की शुरुआत ज्येष्ठ महीने के कृष्णपक्ष की एकादशी तिथि से हो रही है। इसके बाद ये सप्ताह शुक्लपक्ष द्वितिया तिथि पर पूरा हो जाएगा। इन दिनों में एकादशी, प्रदोष, शिव चतुर्दशी, वट सावित्रि और शनि जयंती जैसे व्रत और त्याेहार मनाए जाएंगे। इन दिनों में राजा राममोहन राय जयंती भी मनाई जाएगी। वहीं इस हफ्ते में 2 दिन सर्वार्थसिद्धि योग बनेगा और सप्ताह के आखिरी दिन बुध ग्रह राशि बदलकर मिथुन में आ जाएगा। ज्योतिष के नजरिये से ये बड़ी घटना है।

18 से 24 मई तक का पंचांग

18  मई, सोमवार –  ज्येष्ठ कृष्ण एकादशी, अचला एकादशी व्रत  

19  मई, मंगलवार – ज्येष्ठ कृष्ण द्वादशी, प्रदोष व्रत 

20  मई, बुधवार –    ज्येष्ठ कृष्ण, त्रयोदशी 

21  मई, गुरुवार –    ज्येष्ठ कृष्ण, चतुर्दशी  

22  मई, शुक्रवार –  ज्येष्ठ अमावस्या, शनि जयंती, वट सावित्रि व्रत

23  मई, शनिवार –  ज्येष्ठ शुक्ल प्रतिपदा    

24  मई, रविवार –  ज्येष्ठ शुक्ल द्वितिया, चंद्र दर्शन

अन्य महत्वपूर्ण दिन और जयंती

22 मई, शुक्रवार – राजा राममोहन राय जयंती

ज्योतिषिय नजरिये से ये सप्ताह

19 मई, सोमवार – सर्वार्थसिद्धि योग
23 मई, शनिवार –  सर्वार्थसिद्धि योग
24 मई, रविवार – बुध का राशि परिवर्तन

Related posts

रविवार को सूर्य ग्रहण- राहु से जुड़ी है ग्रहण की कथा, राहु ने वेश बदलकर समुद्र मंथन से निकला अमृत पी लिया था, चंद्र और सूर्य ने राहु को पहचान लिया था

News Blast

15 से 21 जून तक स्वास्थ्य के मामले में ज्यादा सतर्क रहने का है समय, कड़ी मेहनत करनी पड़ सकती है, किसी भी काम में जल्दबाजी न करें

News Blast

2 अशुभ योग बनने से कामकाज में आा सकती हैं रुकावटें, 5 राशियों को रहना होगा संभलकर

News Blast

टिप्पणी दें