June 4, 2023 : 7:03 AM
Breaking News
लाइफस्टाइल

विद्या मालवडे ने सिखाया कि घर बैठे कैसे करें सूर्य नमस्कार का अभ्यास

दैनिक भास्कर

Apr 20, 2020, 05:33 PM IST

योग में सूर्य नमस्कार का बहुत महत्त्व है ये  केवल शारीरिक लाभ के लिए है, बल्कि मानसिक और अध्यात्मिक लाभ का भी श्रोत है। आपको बता दें कि सूर्य नमस्कार में बारह आसन होते हैं. इसके अभ्यास से एकाग्रता बढती है और मेरुदंड (स्पाइनल कार्ड) में लचीलापन आता है साथ ही जोड़ों के दर्द में लाभ मिलता है। शरीर में रक्त का संचार शुद्ध होता है। कब्ज की शिकायत दूर होती है। मोटापा, कमर दर्द दूर करने के साथ ही सूर्य नमस्कार के आसन शरीर को लचीला बनाते है। सीना, हाथ और शरीर के सारे अंगों को इससे लाभ होता है और मानसिक शांति मिलती है। सूर्य नमस्कार विभिन्न आसनों का योग है इसका प्रभाव सभी अंत ग्रंथियों (Endocrine Glands) पर पड़ता है और शरीर के शक्ति चक्र सक्रीय होते हैं। इससे पूर्ण स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है।

ऐसे में आपके बेहतर शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए दैनिक भास्कर और सर्वा स्टूडियो विभिन योग और उनके फायदे से युक्त 14 वीडियो की एक सीरिज़ लाया है.  इस विडियो में अभिनेत्री और योग टीचर विद्या मालवडे से जानते हैं सूर्य नमस्कार करने का सही तरीका. विद्या इस विडियो के माध्यम से सूर्य नमस्कार करने के 3 वेरिन्ट्स बतायेंगी जिसे आप अपनी क्षमता व अपने अभ्यास के मुताबिक कर सकते हैं.  तो इस विडियो में देखें  सूर्य नमस्कार का सही तरीका जिसे आप घर बैठे आसानी से कर सकते हैं. 

Related posts

अमूल गर्ल की देशवासियों से अपील, घर से ही काम करें और कोरोना वायरस कंट्रोल करने में मदद करें

News Blast

सुख-सुविधाओं और धन से मन शांत नहीं होता, जब तक इच्छाएं रहेंगी अशांत कभी दूर नहीं हो सकती

News Blast

पैंगोलिन और चमगादड़ पर शक गहराया, रिसर्च में पता चला जानवरों में मिला वायरस इंसान में फैले Sars-CoV-2 जैसा

News Blast

टिप्पणी दें