January 14, 2025 : 5:04 AM
Breaking News
लाइफस्टाइल

वर्क फ्रॉम होम में अपनाएं ये योगासन

दैनिक भास्कर

Apr 21, 2020, 05:56 PM IST

आज के योग में हम सीखेंगें कि मासपेशियों में खिचाव लाने से कैसे आपके शरीर में उर्जा का संचार होता है. इस वीडियो के माध्यम से बालासन जैसे कई और आसन को करना सीखेंगे.  आपको बता दें कि बालासन, शरीर की खोई हुई ऊर्जा को वापस लौटाने वाला और शांति देने वाला आसन है जो, शरीर को आराम और ताज़गी देता है। इस आसन के अभ्यास के दौरान रीढ़ की हड्डी या स्पाइनल कॉलम में राहत मिलती है। बालासन शरीर में मांसपेशियों को राहत देता है और पीठ दर्द को दूर करने में मदद करता है, खासतौर पर तब जब ये दर्द कमर, गर्दन और कंधों में हो रहा हो। 

दैनिक भास्कर और सर्वा स्टूडियो आप सभी के लिए स्वस्थ रहने का मंत्र ले कर आया है. ताकि आप घर बैठे ही कुछ आसान स्टेप्स का पालन करके शारीरिक संतुलन बरक़रार रख सकें. इस पूरी विडियो में देखें कि वो कौन से आसन है जो आपके शरीर में खिचाव उत्पन्न करते हैं.  नियमित रूप से कुछ आसन और योग मुद्राओं का अभ्यास करके, आप शारीरिक दर्द से छुटकारा पा सकते है. 14 वीडियो कि इस सीरिज़ में आपको योग के कई लाभ जानने को मिलेंगे. 

Related posts

हमें किसी के भी साथ किसी भी तरह की प्रतियोगिता करने कोई की जरूरत नहीं है, हम जैसे हैं अच्छे हैं, हमें अपने आप को स्वीकार करना चाहिए

News Blast

शांत मन और आत्मविश्वास से ही बड़ी-बड़ी परेशानियों को दूर किया जा सकता है, मानसिक तनाव से बचना चाहिए, वरना काम बिगड़ सकते हैं

News Blast

मंगलवार को परिवार में तालमेल बिगड़ सकता है, काम करते समय धैर्य जरूर रखें

News Blast

टिप्पणी दें