- मुंबई में कोरोनावायरस के 16 हजार से ज्यादा मामले, ऐसे में 18 मई के बाद भी यहां लॉकडाउन में छूट मिलने की संभावना कम
- बीसीसीआई कोषाध्यक्ष अरूण धूमल ने कहा- एनसीए खिलाड़ियों के लिए पोस्ट लॉकडाउन प्लान पर काम कर रही है
- जहां स्थिति नियंत्रण में, वहां लॉकडाउन के चौथे फेज में खिलाड़ी आउटडोर प्रैक्टिस शुरू कर सकेंगे, बोर्ड सरकार के सम्पर्क में
दैनिक भास्कर
May 16, 2020, 03:42 PM IST
दो महीने के लॉकडाउन के बाद टीम इंडिया 18 मई से दोबारा आउटडोर प्रैक्टिस शुरू कर सकती है। लेकिन, टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली और वनडे टीम के उप-कप्तान रोहित शर्मा का ट्रेनिंग सेशन में शामिल होना मुश्किल है। यह दोनों फिलहाल मुंबई हैं। जहां कोरोना की वजह से हालत खराब है।
महाराष्ट्र में 27 हजार 524 कोरोना पॉजिटिव मरीज सामने आ चुके हैं, जबकि मरने वालों की संख्या एक हजार को पार कर गई। अकेले मुंबई में संक्रमण के 16 हजार से ज्यादा मामले हैं और 621 मौतें हुई हैं। ऐसे में यहां लॉकडाउन में ढील दिए जाने की
संभावना कम है।
मुंबई में आउटडोर प्रैक्टिस की छूट मिलना मुश्किल: धूमल
बीसीसीआई कोषाध्यण अरूण धूमल ने न्यूज एजेंसी को दिए इंटरव्यू में कहा कि मुंबई में अभी भी कड़ी पाबंदियां हैं, ऐसे में कोहली और रोहित जैसे खिलाड़ियों को छूट मिलना मुश्किल है। उन्हें कुछ दिन और घर में ही रहना पड़ सकता है। हालांकि, जहां स्थिति नियंत्रण में हैं। वहां खिलाड़ी आउटडोर प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं।
एनसीए खिलाड़ियों की ट्रेनिंग के लिए प्लान तैयार कर रहा
धूमल ने कहा कि नेशनल क्रिकेट एकेडमी यानी एनसीए भी खिलाड़ियों के लिए पोस्ट लॉकडाउन प्लान बना रहा है। ताकि पाबंदियों के बीच भी खिलाड़ी अपनी प्रैक्टिस जारी रख सकें।
‘सीनियर खिलाड़ी स्थानीय मैदान पर प्रैक्टिस शुरू कर सकते हैं’
उन्होंने यह भी बताया कि खिलाड़ियों की सुरक्षा बोर्ड की प्राथमिकता है। हमें देखना है कि क्या बेंगलुरु सुरक्षित रहेगा। अगर चीजें बिलकुल ठीक नहीं होगी तो हमें देश की कुछ ऐसी जगहों को देखना होगा, जो कन्टेनमेंट क्षेत्र से बाहर हों। सीनियर खिलाड़ियों के लिए लोकल स्टेडियम खोलने का भी विकल्प है।
ऐप के जरिए खिलाड़ी फिटनेस प्रोग्राम पर अमल कर रहे
बोर्ड कोषाध्यक्ष ने बताया कि फिलहाल, खिलाड़ी ऐप और ऑनलाइन सेशन के जरिए अपनी फिटनेस पर काम कर रहे हैं। कोच और सपोर्ट स्टाफ हर खिलाड़ी के सम्पर्क में हैं। सब मैदान पर उतरने के लिए बेकरार हैं। इसलिए सब खुद को फिट रख रहे हैं। ताकि मौका मिलने पर अपना 100 फीसदी सकें।
कोरोना काल में आज से IPL: बायो बबल की चुनौती के बीच ऋषभ पंत और संजू सैमसन जैसे दो नए कप्तान, न्यूट्रल ग्राउंड्स और स्पिनर्स पर होगी नजर