September 10, 2024 : 2:14 PM
Breaking News
खेल

चहल ने कहा- इतनी कामयाबी के बाद भी कोहली विनम्र; उनके रूटीन का 30% भी अपना लिया तो सफल क्रिकेटर बनने के लिए बहुत होगा

दैनिक भास्कर

May 16, 2020, 04:08 PM IST

टीम इंडिया के स्पिन गेंदबाज युजवेंद्र चहल के कहा कि कप्तान विराट कोहली इतनी शोहरत मिलने के बाद भी बहुत
विनम्र हैं। वे व्यक्तिगत सफलता पर ध्यान देने की जगह पूरी टीम को साथ लेकर चलते हैं। चहल ने स्टार स्पोर्ट्स के
शो क्रिकेट कनेक्टेड में यह बात कही। 
आईपीएल में कोहली की बेंगलुरु टीम की ओर खेलने से पहले चहल ने कहा कि मैं पिछले 6 साल से विराट के साथ
खेल रहा हूं। इन सालों में उन्होंने अपना रूटीन, खाने-पीने की आदतें पूरी तरह बदल दी हैं। अगर कोई भी खिलाड़ी
उनके रूटीन का 30 फीसदी भी अपनी जिंदगी में अपना लेता है तो वह सफल क्रिकेटर बन जाएगा।

इस स्पिनर ने कहा कि मुझे पता है उन्हें जिम जाना बहुत पसंद है। वेट ट्रेनिंग के दम पर ही उन्होंने खुद को फिट
रखा है। मैं उनसे सीखना चाहता हूं। कोहली जब 18-19 साल के थे, मैं तब से उन्हें देख रहा हूं। लेकिन 2012-13 के
बाद से उन्होंने खुद में जो बदलाव किए हैं। वे वाकई शानदार हैं।  

चहल सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। वे अक्सर टिकटॉक पर अपने वीडियो शेयर करते हैं। उनकी इसी आदत
हाल ही में कोहली ने टांग खींची थी। उन्होंने आरसीबी के अपने साथी खिलाड़ी एबी डीविलियर्स से इंस्टाग्राम पर लाइव
चैट के दौरान चहल को मसखरा बताया था। तब कोहली ने डीविलियर्स से कहा था- तुमने(डीविलियर्स) टिकटॉक पर चहल के वीडियो देखे हैं? अगर नहीं देखे हैं तो, तुम्हें जरूर देखना चाहिए। तुमको यकीन नहीं होगा कि ये वही खिलाड़ी है जो अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेल रहा है और उसकी उम्र 29 साल है। ये बिल्कुल मसखरा है। 

Related posts

8 दिन में दूसरी बार कोहली ने बायो सिक्योर प्रोटोकॉल का पालन करने की नसीहत दी, खिलाड़ियों से कहा- हम दुबई मौज मस्ती के लिए नहीं, बल्कि क्रिकेट खेलने आए हैं

News Blast

South Africa vs India | विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में नहीं खेलेंगे, के एल राहुल ने संभाली टीम की कमान

News Blast

100 दिन बाद मैदान पर लौटे रोनाल्डो पेनल्टी से चूके, एसी मिलान के खिलाफ ड्रॉ के बावजूद युवेंटस फाइनल में

News Blast

टिप्पणी दें