April 20, 2024 : 9:58 PM
Breaking News
खेल

दो महीने से बंद खेलों की वापसी शुरू, कुछ हफ्ते में खेल के प्रति फैंस का मूड पता चलेगा

  • फुटबॉल में जर्मन लीग बुंदेसलीगा शुरू हो चुकी, 28 मई से ऑस्ट्रेलिया में रग्बी लीग के मुकाबले भी होने हैं
  • क्रिकेट में आईपीएल अनिश्चितकाल के लिए टला, कैरेबियन विंसी टी-10 प्रीमियर लीग 22 मई से शुरू होगी

दैनिक भास्कर

May 17, 2020, 07:06 AM IST

कोरोनावायरस के कारण मार्च से खेल बंद थे, लेकिन इनकी वापसी शुरू हो गई है। शनिवार से जर्मन फुटबॉल लीग बुंदेसलीगा शुरू हुई। 28 मई से ऑस्ट्रेलिया में नेशनल रग्बी लीग के मुकाबले भी होने हैं। भले ही कई चिंताओं के बीच खेल की शुरुआत हो रही है, लेकिन इसे बड़ा कदम कहा जा सकता है।

कोरोना जब तक पूरी तरह खत्म नहीं हो जाता तब तक फैंस स्टेडियम नहीं आ सकेंगे। उन्हें टीवी या डिजिटल प्लेटफॉर्म पर ही इसे देखना होगा। बिना फैंस के खेल नेचुरल नहीं दिखता।

60 प्रतिशत लोग खेल शुरू करने के पक्ष में
मार्च में ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच वनडे मैच में हमें ऐसा दिखा था। लेकिन बड़ा सवाल है कि क्या बिना फैंस के खेल जिंदा रहेगा। क्या फैंस को टीवी या ऑनलाइन खेल देखने में रुचि होगी। क्या खिलाड़ी खाली स्टेडियम में प्रदर्शन करेंगे। कोरोना के बाद चीजें पूरी तरह बदल गई हैं। मैंने टि्वटर पर लोगों से खेल को बिना फैंस के कराने को लेकर सर्वे किया। इसमें से लगभग 60 फीसदी लोगों का मानना है कि किसी भी परिस्थिति में खेल का आयोजन होना चाहिए।

आईपीएल और टी-20 वर्ल्ड कप पर सस्पेंस
बुंदेसलीगा के अलावा कई और खेल अगले कुछ हफ्तों में शुरू होंगे। इससे हमें पता चल जाएगा कि फैंस का टीवी और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर खेल को लेकर आखिर मूड क्या है। इस बीच सभी आईपीएल के आयोजन को लेकर चर्च कर रहे हैं। इसे अनिश्चितकाल के लिए टाल दिया गया है। क्या यह टी20 वर्ल्ड कप की जगह हो सकता है। यह सवाल है। 28 मई को आईसीसी की बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा होनी है। अगले 10 दिन हमें खेल प्रशासकों को बीच टकराव देखने को मिल सकते हैं।

Related posts

बप्पी लहरी के गोल्ड का होगा बंटवारा?

News Blast

कोहली ने कहा- स्टेडियम में दर्शकों के बगैर मैच हो सकते हैं, लेकिन रोमांच की कमी महसूस होगी

News Blast

लक्ष्मण, हरभजन, कैफ और सुशील कुमार समेत कई हस्तियों ने योग किया, सहवाग ने लिखा- थोड़ा वक्त भले लगेगा, लेकिन योगा से ही होगा

News Blast

टिप्पणी दें