January 21, 2025 : 3:21 PM
Breaking News
खेल

65 दिन बाद जर्मन बुंदेसलिगा शुरू; डॉर्टमंड की 16वीं जीत, शाल्के को 4-0 से हराया

  • बगैर दर्शकों के खेली जा रही बुंदेसलिगा के मैच में बॉल को बार-बार सैंनिटाइज किया गया
  • फुटबॉल की वर्ल्ड गवर्निंग बॉडी फीफा 25 जून को 2023 महिला वर्ल्ड कप का मेजबान चुनेगी

दैनिक भास्कर

May 17, 2020, 07:37 AM IST

जर्मनी में 65 दिन बाद फुटबॉल की वापसी हुई। टॉप लीग बुंदेसलिगा के मुकाबले 11 मार्च से बंद थे। कोरोना के कारण यहां 8000 से अधिक लोगों की मौत हुई है। मैच के दौरान बार-बार गेंद को सैंनिटाइज किया गया। फैंस के आने पर बैन है। बोरुसिया डॉर्टमंड ने शाल्के को 4-0 से हराया। टीम की यह 16वीं जीत है।

मैच में डॉर्टमंड के लिए गुइरिरो ने 2 गोल दागे, जबकि हालैंड और हजार्ड ने एक-एक गोल किए। अंक तालिका में टीम 54 पॉइंट के साथ दूसरे नंबर पर है। बायर्न म्यूनिख 55 पॉइंट के साथ टॉप पर है।

फीफा 25 जून को वर्ल्ड कप का मेजबान चुनेगा
फुटबॉल की वर्ल्ड गवर्निंग बॉडी फीफा 25 जून को 2023 महिला वर्ल्ड कप का मेजबान चुनेगी। फीफा ऑनलाइन मीटिंग कर मेजबान का फैसला करेगा। ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने मेजबानी के लिए संयुक्त बोली लगाई है जबकि ब्राजील, कोलंबिया और जापान भी रेस में हैं।

इस वर्ल्ड कप में 32 टीमें हिस्सा लेंगी

फीफा ने कहा, ‘‘इस बार की बिडिंग प्रोसेस महिला वर्ल्ड कप के इतिहास में सबसे ज्यादा कॉम्पिटिटिव है। फीफा ने इस बार महिला फुटबॉल में 1 बिलियन डॉलर (7588 करोड़ रुपए) इन्वेस्ट किए हैं।’’ 2023 वर्ल्ड कप में 32 टीमें हिस्सा लेंगी। ऐसा पहली बार होगा, जब महिला वर्ल्ड कप में 32 टीमें उतरेंगी।

Related posts

Bharat Bandh: 28-29 मार्च को रहेगा भारत बंद, 7 प्वाइंट्स में समझें आप पर क्या होगा असर

News Blast

बास्केटबॉल खिलाड़ी अमृतपाल और महिला बॉक्सर नीरज फोगाट पर 4 साल का प्रतिबंध, संजीता चानू पर लगे डोपिंग के आरोप हटाए

News Blast

क्विंटन डिकॉक दूसरी बार क्रिकेटर ऑफ द ईयर चुने गए, महिलाओं में यह अवॉर्ड लॉरा वोल्वार्ट को मिला

News Blast

टिप्पणी दें