
- मेष राशि वालों के लिए पुराने इंवेस्टमेंट से लाभ मिलने के संकेत
- वृष राशि वालों को मिल सकता है भाग्य का साथ
- मिथुन राशि वालों के लिए सफलता मिलने का रह सकता है दिन
दैनिक भास्कर
May 20, 2020, 06:35 PM IST
गुरुवार, 21 मई 2020 को टैरो राशिफल के मुताबिक 12 में से 8 राशियों के लिए दिन काफी शानदार परिणाम देने वाला और किस्मत का साथ मिलने वाला रह सकता है। कुछ लोगों को अपने काम से कुछ ऊब महसूस हो सकती है। कुछ लोगों के लिए दिन किस्मत का साथ मिलने और सफलता दिलाने वाला हो सकता है। वहीं, 4 राशियों के लिए दिन सामान्य परिणाम देने वाला रह सकता है। मेष राशि वालों के लिए पुराने इंवेस्टमेंट से लाभ मिलने के संकेत, वृष राशि वालों को मिल सकता है भाग्य का साथ. मिथुन राशि वालों के लिए सफलता मिलने का रह सकता है दिन। आपके लिए कैसा रहेगा दिन जानिए टैरो कार्ड रीडर शीला एम. बजाज से।
- मेष – Ace of Swords
आज आपका काम में मन नहीं लगेगा। अपने रुटीन से आपको बोरियत हो सकती है। छुट्टी मनाने के लिए आज प्लान बना सकते हैं, कहीं बाहर घूमने का प्रोग्राम बन सकता है। पुराने किये हुए निवेश से आज धन लाभ होने के योग हैं। उतना ही काम करें जितनी ज़रुरत हो, उससे अधिक आपकी सेहत और निजी जीवन दोनों पर नकारात्मक असर डालेगा। रिश्तों के लिए आपके जीवन में कुछ विशेष स्थान है।
- वृष – Four Of Coins
आज कई मामलों में आपको किस्मत का साथ मिल सकता है। खासतौर पर रिश्तों और दोस्तों के मामले में काफी सकारात्मक रहेगा। स्वास्थ्य का ध्यान रखें। कुछ बातों को लेकर मन में परेशानी उत्पन्न हो सकती है। अपने आप में धीरज रखें और अपने मूड स्विंग को नियंत्रण में रखें। आज कोई भी बात सोच समझ कर ही बोलें ताकि आपकी बात से अनजाने में किसी को चोट न पहुंचे। काम काज में वृद्धि के आसार हैं।
- मिथुन – Justice
दिन सफलता दायक भी रह सकता है। उन्नति के नए अवसर प्राप्त होंगे। इन्हें अपनाने से झिझक न करें। अपनी योग्यता पर शंका न करें। आपमें वो सभी गुण हैं तो आपको सफल होने के लिए चाहिए। अपने आप पर भरोसा रखें। बड़ों की सलाह को नज़रंदाज़ न करें किन्तु अपने निर्णय लेने का प्रयास करें। अपने आस पास की नकारात्मक ऊर्जा से प्रभावित न हों। घर में कपूर जलाएं, इससे घर और मन दोनों से नकारात्मक ऊर्जा समाप्त हो जाएगी।
- कर्क – Two of Swords
आज का दिन आपके लिए विशेष सफलता और विश्वास मिलने वाला हो सकता है। आपकी प्रतिष्ठा में बढ़ोतरी होगी। किसी मामले में लोग आपके सलाह ले सकते हैं। सामाजिक मेलजोल में दिन बीतेगा। व्यवसाय में नए अवसर मिलेंगे। आत्मविश्वास की कमी न होने दें। अपने से ज्यादा अनुभवी लोगों की सलाह अवश्य लें कोई निर्णय लेने से पहले। उन्नति और तरक्की के योग हैं। आज धन लाभ के अवसर मिलेंगे।
- सिंह – The Moon
आज आपका मन काम से उचटा रहेगा। आप जिम्मेदारियों से बचने की कोशिश कर सकते हैं। लेकिन, ऐसा करना आपके करियर के लिए हानिकारक हो सकता है। यदि किसी निर्णय का इंतज़ार कर रहे हैं तो हो सकता है उसमे और विलम्ब हो। जल्दबाज़ी न करें, हर कार्य अपनी गति से अपने समय से ही संपन्न होगा। कार्य के क्षेत्र में किन्ही नए व्यक्तियों से मुलाकात होगी होने के योग हैं। धैर्य और सहनशीलता इस समय लाभदायक रहेंगे।
- कन्या – Six of Pentacles
आज आपके मन में असंतोष की भावना बनी रहेगी। मित्रों से मेलजोल करने का मौका मिलेगा फिर भी मन में एक खालीपन सा महसूस हो सकता है। आज कुछ नाय अवश्य सीखें। थोड़ा समय मेडिटेशन में बिताएं, इससे आपके मन को शान्ति मिलेगी और अध्यात्मिक प्रगति के लिए भी यह एक अच्छा कदम है। विद्यार्थियों को पढ़ाई में ध्यान देने की आवश्यकता है नहीं तो भविष्य में परेशानी हो सकती है।
- तुला – The Devil
आज आप किसी ऐसे मामले से उलझ सकते हैं, जिसका समाधान मिलने में काफी परेशानी हो सकती है। परिस्थितियां आपके लिए थोड़ी विपरीत हो सकती हैं, और आपको इस बात को स्वीकार कर अच्छे समय का इंतजार करना चाहिए। किसी भी परिस्थिति में औने बारे में अवश्य सोचें और निर्णय लेते समय गिल्टी न महसूस करें। कभी कभी एक अच्छे भविष्य के लिए निर्भयता से कदम उठाने चाहिए।
- वृश्चिक – The Hanged Man
आज का दिन आपके लिए दोनों तरह के परिणाम देने वाला रह सकता है। कुछ मामलों में आपको सकारात्मक और नकारात्मक दोनों तरह के नतीजे मिलेंगे। पुराने बिगड़े हुए रिश्तों में सुधार होगा। नए रिश्तों का आरम्भ होने के आसार हैं। किसी नए रोमांटिक रिश्ते का आगाज़ होगा जिसके चलते मन में ख़ुशी बनी रहेगी। काम काज को लेकर थोड़ा फोकस बढ़ाने कि आवश्यकता है। यदि कोई काम नहीं चल रहा तो उसे नए नज़रिये से देखने कि ज़रुरत है।
- धनु – Six of Wands
आज थोड़ा समय अपने लिए अवश्य निकालें और अपने आने वाले जीवन की राह और लक्ष्य का निर्धारण करें। आपमें कुछ कामों को लेकर विशेष अनुभव और योग्यता है, अपने इस कौशल से दूसरों को रास्ता दिखाने का प्रयास करें, दूसरों के जीवन में सकारात्मक बदलाव लाने की आप क्षमता रखते हैं। अपने इस उत्तरदायित्व को निभाएं। जब तक इससे दूर भागते रहेंगे तब तक जीवन में असंतोष की भावना बनी रहेगी।
- मकर – Ten of Cups
आज का दिन आपके लिए अपने परिचय के दायरे बढ़ाने का है, ये आपके लिए काफी लाभदायक रहेगा। नए संबंधों से भी आपको लाभ मिलने के संकेत मिल रहे हैं। आज आपकी ऊर्जा बहुत सक्रिय बनी हुई है जिस कारण आपके काम जल्द ही बनेंगे। आज कार्यक्षेत्र में बदलाव करने का भी मौका मिलेगा, इससे घबराएं नहीं, इस अवसर का पूरा लाभ उठाएं। इस ऊर्जा का प्रयोग अपने घेरे से बाहर निकलने में करें। रिस्क लेने से न कतराएं।
- कुंभ – King of Swords
आज का दिन करने योग्य बहुत कुछ है जिस कारण आपको कुछ तनाव महसूस हो सकता है और काम में मन नहीं लगेगा। अपनी प्राथमिकताओं को अच्छे प्रकार से समझ जान कर काम करेंगे तो बेहतर रहेगा। आज फोकस रहना आवश्यक है नहीं तो मन इधर उधर भटकता रहेगा और दिन के अंत में असंतोष कि भावना उत्पन्न हो सकती है जो कि तनाव और बढ़ा सकती है।
- मीन – The Emperor
आज का दिन आपके लिए करियर के लिहाज से काफी अच्छा रहेगा। बिजनेस या नौकरी दोनों में ही किसी नए काम की शुरुआत करने के लिए आज का दिन शुभ है। परिस्थिति अनुकूल बनी हुई है किन्तु लापरवाही न करें नहीं तो नुकसान भी हो सकता है। आज दान अवश्य करें किन्तु ऐसे व्यक्ति को जिसे ज़रुरत हो। आपकी सलाह बहुतों के काम आएगी इसलिए अपनी बात कहने से झिझक न करें।